छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले के प्रमुख पदों पर विराजमान है महिलाएं,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति की मिशाल शक्ति जिला, जिले की मुखिया नूपुर के नेतृत्व में जिले का हो रहा तेजी से विकास, प्रशासन, पुलिस, हेल्थ सहित प्रमुख विभागों में है महिलाओं का नेतृत्व

शक्ति जिले के प्रमुख पदों पर विराजमान है महिलाएं,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति की मिशाल शक्ति जिला, जिले की मुखिया नूपुर के नेतृत्व में जिले का हो रहा तेजी से विकास, प्रशासन, पुलिस, हेल्थ सहित प्रमुख विभागों में है महिलाओं का नेतृत्व kshititech
जिले की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना
शक्ति जिले के प्रमुख पदों पर विराजमान है महिलाएं,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति की मिशाल शक्ति जिला, जिले की मुखिया नूपुर के नेतृत्व में जिले का हो रहा तेजी से विकास, प्रशासन, पुलिस, हेल्थ सहित प्रमुख विभागों में है महिलाओं का नेतृत्व kshititech
शक्ति जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा
शक्ति जिले के प्रमुख पदों पर विराजमान है महिलाएं,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति की मिशाल शक्ति जिला, जिले की मुखिया नूपुर के नेतृत्व में जिले का हो रहा तेजी से विकास, प्रशासन, पुलिस, हेल्थ सहित प्रमुख विभागों में है महिलाओं का नेतृत्व kshititech
उप पुलिस अधीक्षक मोनिका श्याम

शक्ति जिले के प्रमुख पदों पर विराजमान है महिलाएं,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति की मिशाल शक्ति जिला, जिले की मुखिया नूपुर के नेतृत्व में जिले का हो रहा तेजी से विकास

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-वर्तमान समय में हमारे समाज में महिलाओ की एक विशेष भागीदारी है । जिसके तहत आज पूरे विश्व में 8 मार्च 2024 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । नवगठित सक्ती जिले के विकास में भी महिलाओ की एक कलेक्टर, एसपी, डॉक्टर, सीईओ और शिक्षिका जैसेअतिमहत्वपूर्ण पदों पर महिलाए अपने दायित्वों का निर्वहन के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है,सक्ती जिले के गठन से पूर्व ही जिले में ओएसडी के रूप में महिला आईएएस अधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना की नियुक्ति हुई,जिन्होंने नवगठित जिले के विकास में पूरे समर्पण और लगन से कार्य करते हुए जिले को आगे बढ़ाया । इसी क्रम में आईएएस नूपुर राशि पन्ना ने सक्ती जिले की पहली कलेक्टर के रूप में कार्यभार संभाला । शुरआती दौर में कम संसाधन और सीमित स्टाफ की चुनौतियों के बीच भी जिला कलेक्टर श्रीमती पन्ना ने बेहतर मार्गदर्शन और टीम भावना के साथ कार्य करने के लिए सभी अधिकारीयों और कर्मचारियों को प्रेरित किया । कलेक्टर आम जनता को शासन की योजनओ से ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित कराने के उद्देश्य से जमीनी स्तर पर चल रहे विभिन्न विभागीय कार्यों का पूरी तत्परता से लगातार निरीक्षण करती है। आम जनता की सुविधाओ के लिए कलेक्टर पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है । उनके दिशानिर्देशन में जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी जैसी आधारभूत सुविधाओं सहित अन्य कार्यों का तेजी से विस्तार हो रहा है । हाल ही में कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान आमजन के सड़क दुर्घटना में पाए जाने पर उन्हें स्वयं हॉस्पिटल पहुंचाकर उन्हें त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी थी । कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना इन दिनों अपने व्यस्ततम समय से कुछ समय जिले के युवाओं के लिए प्रतिदिन निकाल कर आईएएस, आईपीएस, आर्मी, एयरफोर्स जैसे अन्य प्रतियोगी परीक्षाओ की तैयरी के लिए युवाओं का मार्गदशन कर रही हैं । इसी प्रकार उनके द्वारा जिले के विकास में पूरी संवेदनशीलता के साथ अनेक बेहतर कार्य किये जा रहे है और विभागीय अधिकारिओं को भी आमजन को शासन की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने के निर्देश दिये जा रहे है,जिले की कलेक्टर श्रीमती पन्ना एयर कंडीशन से बाहर निकलकर खुले आसमान के नीचे अपने जिले के अधिकारियों के साथ धरातल पर काम करने पर विश्वास करती है। आईएएस श्रीमती नूपुर राशि पन्ना बहुत ही सरल और सहज स्वभाव की धनी है और मूलतः झारखंड की रहने वाली हैं । कलेक्टर श्रीमती पन्ना सक्ती जिले की पहली तथा 2015 बैच की आईएएस अधिकारी हैं,छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की रहने वाली अंकिता ने शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से की है। ग्रेजुएशन करने के बाद अंकिता ने एमबीए किया और वे एमबीए में गोल्ड मेडलिस्ट भी है। इसके बाद सुश्री अंकिता शर्मा यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए दिल्ली चली गईं। अंकिता को पहले दो प्रयासों में यूपीएससी परीक्षा में सफलता नहीं मिली। उन्हें साल 2018 में तीसरे प्रयास में सफलता मिली और 203वीं रैंक हासिल हुई। वे होम कैडर पाने वाली छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस हैं। नक्सल प्रभावित बस्तर में उन्हें नक्सल ऑपरेशन की इंचार्ज भी बनाया गया और मई 2022 में वह खैरागढ़ की एसपी बनी । पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के पिता राकेश शर्मा व्यापारी हैं और मां श्रीमती सविता शर्मा गृहिणी हैं। अंकिता तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं। छत्तीसगढ़ की पहली महिला आईपीएस अधिकारी सुश्री अंकिता शर्मा अपने दबंग अंदाज के लिए मशहूर हैं,सक्ती जिले के एमसीएच अस्पताल में एमबीबीएस एम एस डॉ कल्पना राठौर स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्जन के रूप में अपनी सेवा दे रही है। नवीन जिला गठन उपरांत महज एक वर्ष में सक्ती जिले के एमसीएच अस्पताल में अकेले स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ कल्पना राठौर के द्वारा 568 सफल सीजेरियन आपरेशन, 10 जटिल गर्भाशय आपरेशन, 368 महिला नसबंदी कर कीर्तिमान स्थापित किया गया है।डॉक्टर कल्पना राठौर का मूल ग्राम डोंगिया पोरथा है साथ ही इनका ससुराल ग्राम भी पोरथा है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा नवोदय विद्यालय मल्हार से पूरी कर एमबीबीएस में चयनित होकर मेडिकल कालेज रायपुर से एमबीबीएस की उपाधि प्राप्त की। जिसके उपरांत 1 वर्ष तक अपोलो अस्पताल बिलासपुर में जूनियर डॉक्टर के रूप में कार्य करते हुए उच्च अध्ययन में लगी रही और उनका चयन एम एस गायनेकोलॉजी में रायपुर मेडिकल कालेज में हुआ । यंहा से उन्होंने एमएस की उपाधि लेकर अपने विशेज्ञय चिकित्सक केरियर की शुरुवात किया । उन्होंने निजी चिकित्सालय में सेवा न देकर हमेशा सरकारी चिकित्सालय में ही अपनी सेवा दी है,डॉक्टर कल्पना राठौर एक अच्छी डॉक्टर होने के साथ ही ये एक कुशल गृहिणी भी है। अपने माता पिता की सेवा और सास ससुर की सेवा के लिए भी हमेसा तत्पर रहती है। इनके पति भी डॉक्टर है जो कि अभी सक्ती जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पद पर कार्यरत है। उनकी सुपुत्री कक्षा एक की पढ़ाई कर रही है। एक अच्छी गृहिणी होने के साथ साथ एक कामयाब स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्जन के रूप में डॉ कल्पना राठौर का नाम आज सुप्रसिद्ध है

सक्ती जिले में प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर, उप पुलिस अधीक्षक बनी सुश्री मोनिका श्याम

सक्ति-उप पुलिस अधीक्षक मोनिका श्याम पिता लकेश्वर श्याम, माता श्रीमती यशोदा श्याम, मुकाम पोस्ट अड़भार, तहसील अड़भार, जिला सक्ती का जन्म 1 जनवरी 1997 को हुआ है। इनके पिता श्री लकेश्वर श्याम मिडिल स्कूल प्रधान पाठक एवं माता गृहणी हैं। परिवार में तीन बहन और एक भाई में मोनिका दुसरी नम्बर की संतान हैं। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीएल खरे से प्राप्त जानकारी अनुसार सुश्री मोनिका श्याम की प्राथमिक शिक्षा नवीन प्राथमिक शाला अड़भार में कक्षा चौथी तक हुई है। इसके बाद इनके आगे की पढाई निजी विद्यालय सक्ती में हिन्दी माध्यम से कक्षा 12 वीं तक की शिक्षा प्राप्त की। बचपन से ही मेधावी रही मोनिका ने कक्षा 10वीं में 84% अंक हासिल किया जिसके बाद माता-पिता ने इनकी उत्कृष्ट प्रतिभा को देखते हुए इन्हे आगे उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करते रहे। सन् 2014 में कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होने के बाद चूँकि विज्ञान विषय लेकर पढ़ाई कर रही मोनिका को मेडिकल की पढ़ाई के लिए माता-पिता द्वारा सुझाव देने पर इन्होने यू.पी.एस.सी. और सी.जी.पी.एस.सी. के माध्यम से सिविल सेवा में जाना उचित समझा और इसकी तैयारी के लिए एक अच्छा कालेज जहाँ अपनी मंजिल पाने के लिए एक अच्छा वातावरण मिल सके जिसके लिए उसने भिलाई को चुना, जहाँ से माइको बायोलाजी विषय लेकर स्नातक की पढ़ाई सन् 2017 में पूरी की। इसके बाद बिलासपुर में पी.एस.सी. की तैयारी के लिए ट्यूशन करते हुए 2018 में व्यापम द्वारा जारी विज्ञापन सहायक ग्रेड 3 की भर्ती परीक्षा में चयनित हुई जिसमें इन्हे संभागीय राज्य कर कार्यालय बिलासपुर में सहायक ग्रेड 03 में नियुक्ति मिली। उसी वर्ष अन्य प्रतियोगी परीक्षा में भी सहायक ग्रेड 03, पटवारी और सहा. शिक्षक विज्ञान में भी चयन हुआ था। सहायक ग्रेड 03 की नौकरी करते हुए पी.एस.सी. की तैयारी जारी रखा 2018 में भी मुख्य परीक्षा पास कर साक्षात्कार में असफल होने के बाद भी अपना हौसला कम नहीं होने दिया फिर 2019 की पी.एस. सी. की मुख्य परीक्षा पास कर साक्षात्कार द्वारा दूसरे प्रयास में उप पुलिस अधीक्षक के 30 पदों में अनुसूचित जनजाति वर्ग से मोनिका श्याम का चयन उप पुलिस अधीक्षक के रूप में हुआ। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राज्य पुलिस एकेडमी चन्द्रखुरी में प्रशिक्षण हेतु 25 फरवरी 2022 को ज्वाईनिंग की । चूंकि मोनिका का लक्ष्य डिप्टी कलेक्टर बनने का था इसे प्राप्त करने के लिए नेताजी सुभाषचन्द्र बोस राज्य पुलिस एकेडमी चन्द्रखुरी में ट्रेनिंग करते हुए 2020 की मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण कर साक्षात्कार हेतु चयनित हुई लेकिन वांछित लक्ष्य नहीं मिल पाया। आगे भी वह यू.पी.एस.सी. की तैयारी में लगी हुई है। ट्रेनिंग पासिंग आउट समारोह 18 अप्रेल 2023 को मोनिका श्याम को परेड कमांडर की जिम्मेदारी दी गई थी। वर्तमान में मोनिका श्याम की पदस्थापना प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक के रूप में महासमुंद जिला मुख्यालय में कार्यरत हैं।

जिले से कुपोषण मुक्ति हेतु महिला पर्यवेक्षक कर रही सतत प्रयास

सक्ति-सक्ती जिले से कुपोषण मुक्ति हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला पर्यवेक्षक सतत प्रयास कर रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार 4 नवंबर 2022 को स्थानांतरण डभरा परियेाजना से सक्ती में पदभार ग्रहण करने के बाद सक्रियता से कार्य करते हुए श्रीमती भावना नेताम ने समस्त येाजनाओं मुख्यमंत्री बाल संदर्भ,पोषण पुनर्वास केंद्र, मुख्यमंत्री सुपेाषण अभियान में कुपेाषण मुक्ति हेतु सतत् प्रयास किया है। इन 2 वर्षों के कार्यकाल में इनके द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का सतत् निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण कार्य किया जाता रहा है। योजनाओं के सफल क्रियान्वयन व लक्ष्य पूर्ति हेतु नियमित गृहभेंठ कर गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र भेजा जाता रहा है। 45 से अधिक बच्चों को स्वास्थ्य लाभ दिलाया जा चुका है। 1 स्व सहायता समूह को छ.ग.महिला कोष से ऋण प्रदान कराया गया। महिला जागृति शिविरों के सफल संचालन के साथ कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण व प्रचार प्रसार व महिला सशक्तिकरण कुपोषण मुक्ति में रिपोर्टिग हेतु नवाचार, यूनीसेफ की टीम के साथ सुपोषण चैपाल व राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान स्थानीय त्यौहारों व हाट बाजार, पोषण व्यंजन प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रमों का सफल आयोजन विशेष रुचि व सक्रियता से करती रही हैं,योजनाओं के लक्ष्यपूर्ति के लिए उच्चअधिकारियों व अन्य विभागों से सतत् समन्वय बनाकर तत्परता से कार्य करती रही हैं। कार्य कुशलता व वाकपटुता व अपने 13 साल के अनुभवों से परिक्षेत्र में अपनी अलग छबि रखते हुए महतारी वंदन योजना में 4844 आवेदनों की एन्ट्री, सुधार सत्यापन का कार्य कराया गया। साथ ही कुपोषण मुक्ति 4 प्रतिशत गंभीर कुपोषण से 2 प्रतिशत का गिरावट इनके द्वारा लाया गया। पूर्ण निष्ठा से कार्य कर रही समस्त योजनाओं में अधिक से अधिक हितग्राहिओं को लाभ दिलाकर विभाग का नाम रोशन किया।

शक्ति जिले के प्रमुख पदों पर विराजमान है महिलाएं,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति की मिशाल शक्ति जिला, जिले की मुखिया नूपुर के नेतृत्व में जिले का हो रहा तेजी से विकास, प्रशासन, पुलिस, हेल्थ सहित प्रमुख विभागों में है महिलाओं का नेतृत्व kshititech
जिला अस्पताल शक्ति में पदस्थ डॉक्टर कल्पना राठौर
शक्ति जिले के प्रमुख पदों पर विराजमान है महिलाएं,अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर नारी शक्ति की मिशाल शक्ति जिला, जिले की मुखिया नूपुर के नेतृत्व में जिले का हो रहा तेजी से विकास, प्रशासन, पुलिस, हेल्थ सहित प्रमुख विभागों में है महिलाओं का नेतृत्व kshititech
एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग शक्ति में पदस्थ पर्यवेक्षक श्रीमती भावना नेताम

प्रातिक्रिया दे

Back to top button