

शक्ति की गुमशुदा महिला की तलाश,7 मार्च से घर से है लापता
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-शक्ति शहर के जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा- शक्ति में पूर्व में पदस्थ वरिष्ठ अधिकारी कमल कटकवार की धर्म पत्नी श्रीमती कमलाबाई कटकवार 7 मार्च 2024 की शाम 5:30 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है, तथा बुधवारी बाजार के शंकर नगर शक्ति से वह लापता है, एवं दिमागी रूप से वह कुछ कमजोर है, जिस किसी व्यक्ति को उपरोक्त महिला की जानकारी लगे वे तत्काल कमल कटकवार के मोबाइल नंबर- 7470507561 एवं उनके पुत्र रूपेश कटाक्वार के मोबाइल नंबर- 7828174045 पर सूचना दे सकते हैं, कमलाबाई कटकवार के परिवार जनों ने इस कार्य में सहयोग करने की अपील की है