छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

आचार संहिता में दिखाई पिस्टल,पिस्टल दिखा कर रहा था अवैध वसूली,चढ़ा पुलिस के हत्थे,SP अंकिता के निर्देश पर सक्ति TI विवेक शर्मा गुंडागर्दी पर लगाम कसने सक्रिय,पत्रकारिता का कार्ड भी मिला आरोपी के पास से

आचार संहिता में दिखाई पिस्टल,पिस्टल दिखा कर रहा था अवैध वसूली,चढ़ा पुलिस के हत्थे,SP अंकिता के निर्देश पर सक्ति TI विवेक शर्मा गुंडागर्दी पर लगाम कसने सक्रिय,पत्रकारिता का कार्ड भी मिला आरोपी के पास से kshititech
पिस्टल दिखाने वाला पुलिस की गिरफ्त में

आचार संहिता में दिखाई पिस्टल,पिस्टल दिखा कर रहा था अवैध वसूली,चढ़ा पुलिस के हत्थे,SP के निर्देश पर सक्ति TI विवेक शर्मा गुंडागर्दी पर लगाम कसने सक्रिय,पत्रकारिता का कार्ड भी रखा था आरोपी के पास

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-सक्ती के बुधवारी बाजार में पिस्टल दिखाकर ट्रैक्टर चालक से अवैध वसूली करने वाला आरोपी गिरफतार किया गया है,आरोपी के कब्जे से एक देसी कट्टा,एक पिस्टल बरामद हुई है,आरोपी का नाम संदीप कुमार गुप्ता पिता शिव प्रकाश गुप्ता, निवासी अखराभाटा सक्ति है,घटना का विवरण इस प्रकार है, पुलिस अधीक्षिका सक्ति अंकिता शर्मा ने शहर में गुंडागर्दी करने वाले और आपराधिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कारवाई करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हैं, जिस पर सक्ति पुलिस एएसपी रमा पटेल और एसडीओपी श्री मनीष के मार्गनिर्देशन में ऐसे तत्वों की लिस्टिंग करके सतत कारवाई कर रहें हैं। ऐसे ही एक मामले में एक आपराधिक तत्व आज पकड़ में आया

जब पुलिस को सूचना मिली कि बुधवारी क्षेत्र में कोई व्यक्ति वहां चालको को पिस्टल दिखाकर डरा रहा है, पिस्टल दिखाकर ट्रैक्टर चालक से अवैध वसूली करने वाले एक आरोपी को सक्ती पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है आरोपी का नाम संदीप कुमार गुप्ता है जो सक्ती का रहने वाला है,आरोपी के कब्जे से पुलिस को एक एयर गन पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है,दरअसल आज रविवार दिनांक 17/3/24 को सूचना मिली की बुधवारी बाजार चौक के पास एक युवक पिस्टल दिखाकर धमकी देते हुए ट्रैक्टर चालक से पैसे की मांग कर रहा है सूचना पर सक्ती पुलिस तत्काल मौके के लिए रवाना हुई जहां मौके पर सक्ती निवासी संदीप कुमार गुप्तामौजूद था जिसे हिरासत में लेकर थाने लाया गया आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक एयर गन पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद किया आरोपी के पास से एक वेब न्यूज का आई कार्ड भी मिला है,प्रार्थी की रिपोर्ट पर सक्ती थाने में आरोपी संदीप कुमार गुप्ता के विरुद्ध धारा,341,387,25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।आरोपी संदीप कुमार गुप्ता का पूर्व में भी एक अपराधिक मामले में गिरफ्तारी एवं कार्यवाही की गई थी

सक्ति पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही तत्काल करवाई करते हुए मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया।इस कारवाई थाना सक्ति की टीम के आई माननेवार, संजय शर्मा, आरक्षक श्याम गाबेल, एकेश्वर चंद्राकर सेतराम पटेल, गोपेश्वर नेत्ताम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,पुलिस अधीक्षिका सक्ति अंकिता शर्मा जी ने चेतावनी दी है, की जो भी शहर में गुंडागर्दी करने या लोगों को डराने का प्रयास करेगा, उसे बिलकुल बक्शा नही जायेगा, सख्त से सख्त कारवाई की जाएगी

प्रातिक्रिया दे

Back to top button