छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

माइनिंग अलर्ट–जिले में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन पर होगी कड़ी कार्रवाई, कलेक्टर नूपुर ने दिए सख्त निर्देश, 13 सितंबर को कलेक्टर का हुआ जन दर्शन, जिले के नागरिकों की समस्याओं का हो रहा त्वरित निराकरण

<em>माइनिंग अलर्ट--जिले में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन पर होगी कड़ी कार्रवाई, कलेक्टर नूपुर ने दिए सख्त निर्देश, 1</em>3<em> सितंबर को कलेक्टर का हुआ जन दर्शन, जिले के नागरिकों की समस्याओं का हो रहा त्वरित निराकरण</em> Console Corptech
शक्ति जिला कलेक्ट्रेट में 13 सितंबर को हुआ जन् दर्शन कार्यक्रम
<em>माइनिंग अलर्ट--जिले में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन पर होगी कड़ी कार्रवाई, कलेक्टर नूपुर ने दिए सख्त निर्देश, 1</em>3<em> सितंबर को कलेक्टर का हुआ जन दर्शन, जिले के नागरिकों की समस्याओं का हो रहा त्वरित निराकरण</em> Console Corptech
शक्ति जिला कलेक्ट्रेट में 13 सितंबर को हुआ जन् दर्शन कार्यक्रम
<em>माइनिंग अलर्ट--जिले में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन पर होगी कड़ी कार्रवाई, कलेक्टर नूपुर ने दिए सख्त निर्देश, 1</em>3<em> सितंबर को कलेक्टर का हुआ जन दर्शन, जिले के नागरिकों की समस्याओं का हो रहा त्वरित निराकरण</em> Console Corptech
शक्ति जिले की कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना

माइनिंग अलर्ट–जिले में अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन पर होगी कड़ी कार्रवाई, कलेक्टर नूपुर ने दिए सख्त निर्देश, 13 सितंबर को कलेक्टर का हुआ जन दर्शन, जिले के नागरिकों की समस्याओं का हो रहा त्वरित निराकरण

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-जिले में अवैध खनन उत्खनन व परिवहन पर कड़े मापदंडों के तहत कार्यवाही की जाएगी। शासन के निर्देशानुसार अब कोई खनिज परिवहन करने वाला वाहन निरंतर उक्त कार्रवाई में संलग्न रहता है और दूसरी बार भी पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध खान और खनिज (विकास और विनीयमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 (1) के तहत प्रकरण सिविल न्यायालय में दर्ज किए जाएंगे। इसके तहत 5 वर्ष तक का कारावास या पांच लाख तक का जुर्माना किया जा सकेगा,कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई किए जाने हेतू निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में सक्ती जिला अंतर्गत सात वाहन अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाए जाने पर जप्त किया जाकर चार वाहन थाना डभरा, दो वाहन थाना हसौद एवं एक वाहन थाना मालखरौदा के सुपुर्द किया गया है। खनि अधिकारी सक्ती ने जिले के खनिज से संबंधित व्यवसाय एवं ट्रांसपोर्टरों से अपील की है कि अवैध उत्खनन या अवैध खनिज परिवहन ना करें और न करने दें। इस संदर्भ में कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना द्वारा समस्त अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), तहसीलदार, पुलिस एवं परिवहन विभाग, पर्यावरण विभाग को भी अवैध उत्खनन एवं परिवहन के विरुद्ध निरंतर जांच करने और कार्यवाही करने के सक्त निर्देश दिए गए है

अपर कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम लोगों की समस्याएं,जनदर्शन में कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए

सक्ति-कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के निर्देशानुसार आज अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से जिले के दूर दराज के गांवों से आये विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी। जनदर्शन में आज कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए है,जनदर्शन में आज जैजैपुर तहसील निवासी दिव्यांग सतीश कुमार कश्यप ने ग्राम पंचायत जमडी जनपद पंचायत जैजैपुर के अंतर्गत सामुदायिक भवन निर्माण का पुनः नवीनीकरण करवाने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत जमड़ी में सामुदायिक भवन का निर्माण 2011-12 में हुआ था। भवन के छत पर पानी की जमावड़ा होने के मच्छर पनपनाता रहता है और बरसात के मौसम में पानी टपकता रहता है। अंदर बाहर के भवन एवं खिड़की पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। उक्त सामुदायिक भवन की मरम्मत जल्द से जल्द कराने के संबंध में आज जनदर्शन पहुंचे। जिस पर अपर कलेक्टर ने नियमानुसार कार्रवाई करने का आश्वासन दिया,इसी प्रकार जैजैपुर तहसील के ग्राम दर्राभाठा निवासी धूमदास चंद्रा ने जमीन बंटवारे को लेकर मानसिक प्रताड़ना एवं धमकी देने के संबंध में पहुंचे हुए थे, तहसील नया बाराद्वार के ग्राम बेल्हाडीह निवासी पंडित राम साहू ने आम के झाड़ को कटवाने की अनुमति लेने के संबंध में आज जनदर्शन पहुंचे। सक्ती तहसील के ग्राम जगदल्ली निवासी श्री महादेवा राम चौहान ने भूमि स्वामी पट्टा एवं राजस्व रिकार्ड में दर्ज करने के संबंध में आवेदन लेकर पहुंचे, बाराद्वार तहसील के ग्राम जर्वे निवासी नरेश कुमार सोनवानी ने बेरोजगारी भत्ता के सम्बंध में, जैजैपुर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम बर्रा निवासी श्रीमती फिरतीन बाई ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पुनः दिलाने के संबन्ध में, सक्ती तहसील के ग्राम हरदी निवासी श्रवण लाल पिता स्व. लाला राम ने किसान पेंशन नहीं मिलने के संबंध में, सक्ती तहसील के ग्राम पोरथा निवासी श्रीमती संतोषी यादव ने विधवा पेंशन के संबंध सहित अन्य विभिन्न ग्रामीणों द्वारा राजस्व, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय, पेंशन भुगतान, मजदूरी भुगतान, मुआवजा, भूमि विवाद, राशन कार्ड, नामांतरण, बटवारा सहित अन्य आवेदन लेकर जनदर्शन में पहुंचे। जिस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित विभागो को सभी प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्टर के निर्देशन में कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक बुधवार को आयोजित किया जा रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button