छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

नव पदस्थ टीआई नरेंद्र यादव की छापामार कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप– घेराबंदी कर डभरा पुलिस ने पकड़ी परिवहन कर ले जाई जा रही अवैध महुआ शराब, शराब तस्करी के मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई, अवैध महुआ शराब के सर्वाधिक मामले जिले में डभरा थाने में

<em>नव पदस्थ टीआई </em> नरेंद्र <em>यादव की छापामार कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप-- घेराबंदी कर डभरा पुलिस ने पकड़ी परिवहन कर ले जाई जा रही अवैध महुआ शराब, शराब तस्करी के मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई</em>, अवैध महुआ शराब के सर्वाधिक मामले जिले में डभरा थाने में Console Corptech
पुलिस की गिरफ्त में अवैध महुआ शराब परिवहन करने वाला आरोपी
<em>नव पदस्थ टीआई </em> नरेंद्र <em>यादव की छापामार कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप-- घेराबंदी कर डभरा पुलिस ने पकड़ी परिवहन कर ले जाई जा रही अवैध महुआ शराब, शराब तस्करी के मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई</em>, अवैध महुआ शराब के सर्वाधिक मामले जिले में डभरा थाने में Console Corptech
पुलिस थाना डभरा के नगर निरीक्षक नरेंद्र यादव

नव पदस्थ टीआई यादव की छापामार कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप– घेराबंदी कर डभरा पुलिस ने पकड़ी परिवहन कर ले जाई जा रही अवैध महुआ शराब, शराब तस्करी के मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-शक्ति जिले के अंतर्गत डभरा पुलिस इन दिनों शराब तस्करी के मामले में त्वरित कार्रवाई कर रही है,तथा आए दिन रोजाना जहां अवैध महुआ शराब एवं कच्ची शराब परिवहन तथा बिक्री के मामले दर्ज हो रहे हैं तो वहीं इसी श्रृंखला में थाना डभरा जिला सक्ती पुलिस की कार्यवाही दिनांक 29.07.2023 में पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे (भा.पु.से.)अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह (रा.पु.से.) के द्वारा जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए कड़े निर्देश दिये गये है। मुखबीर की सुचना पर शराब रेड कार्यवाही हेतु ग्राम छवारीपाली मेन रोड पेट्रोल पम्प के पास जाकर घेराबंदी कर आरोपी सेमशन उर्फ लकी महेश्वरी पिता मेलाराम महेश्वरी उम्र 18 वर्ष साकिन पुटीडीह के द्वारा अपने मोटर सायकल क्र. सीजी 11 बीबी 2597 में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु परिवहन कर रहा है, जिसके कब्जे से एक प्लास्टिक बोरी के अन्दर 04 पन्नी में करीबन 40 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 4000 रू. एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल जिसकी अनुमानित कीमत 10000 रू. कुल जुमला 14000 रू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर के पाये जाने से अपराध क्र 258 / 23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् विधिवत दिनांक 29.07.2023 के 19:20 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र यादव थाना प्रभारी डमरा, स.उ.नि. नावागौटिया जोशिला, आरक्षक सुरेश बघेल, आरक्षक मानसिंह कुर्रे का विशेष योगदान रहा

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button