छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

कलेक्टर नूपुर के मिशन हेल्थ से जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिली गति, पहली बार दो मेडिसिन विशेषज्ञ जिले में दे रहे सेवाएं ,कलेक्टर के कार्य की हो रही प्रशंसा, जिले में बाढ़ से निपटने बाढ़ आपदा राहत के माध्यम से समय-समय पर हो रहा जागरूकता अभियान,CMHO डॉ.सूरज राठौर का भी रहा अहम योगदान

कलेक्टर नूपुर के मिशन हेल्थ से जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिली गति, पहली बार दो मेडिसिन विशेषज्ञ जिले में दे रहे सेवाएं ,कलेक्टर के कार्य की हो रही प्रशंसा, जिले में बाढ़ से निपटने बाढ़ आपदा राहत के माध्यम से समय-समय पर हो रहा जागरूकता अभियान,CMHO डॉ.सूरज राठौर का भी रहा अहम योगदान kshititech
शक्ति जिले में स्वास्थ्य सेवाएं हो रही बेहतर
कलेक्टर नूपुर के मिशन हेल्थ से जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिली गति, पहली बार दो मेडिसिन विशेषज्ञ जिले में दे रहे सेवाएं ,कलेक्टर के कार्य की हो रही प्रशंसा, जिले में बाढ़ से निपटने बाढ़ आपदा राहत के माध्यम से समय-समय पर हो रहा जागरूकता अभियान,CMHO डॉ.सूरज राठौर का भी रहा अहम योगदान kshititech
जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में संपन्न बैठक

कलेक्टर नूपुर के मिशन हेल्थ से जिले को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिली गति, पहली बार दो मेडिसिन विशेषज्ञ जिले में दे रहे सेवाएं ,कलेक्टर के कार्य की हो रही प्रशंसा, जिले में बाढ़ से निपटने बाढ़ आपदा राहत के माध्यम से समय-समय पर हो रहा जागरूकता अभियान,CMHO डॉ.सूरज राठौर का भी रहा अहम योगदान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-बाढ़ एवं औद्योगिक आपदा से बचाव हेतु आज कलेक्टर कार्यालय सक्ती के सभाकक्ष में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें प्राकृतिक आपदा से बचाव हेतु टेबल टॉप आयोजित किया गया। बैठक में 29 फरवरी दिन गुरुवार को सुबह 11 बजे मॉकड्रिल का आयोजन एनडीआरएफ टीम की उपस्थिति में ग्राम साराडीह के साराडीह बैराज में किया जाना सुनिश्चित किया गया। साथ ही एनसीसी, एनएसएस, आपदा मित्र, स्कूली छात्र छात्राओं सहित ग्रामीणजनों के उपस्थित होकर एनडीआरएफ टीम द्वारा बाढ़ आपदा से बचाव के महत्वपूर्ण प्रक्रिया सीखने हेतु अपील की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र कुमार लकड़ा, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास कुमार, एनडीआरएफ टीम से श्री कन्हैया योगी सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे

समुचित संसाधनों के बीच प्रगति शील स्वास्थ्य व्यवस्था में नए आयाम गढ़ रहा सक्ती जिलासक्ती में पहली बार दो मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सक दे रहें अपनी सेवा और अब इनके साथ निश्चेतना विशेषज्ञ चिकित्सक भी देंगे अपनी सेवा

सक्ति-जिले की कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती नूपुर राशि पन्ना के द्वारा जिले के गठन उपरांत से ही स्वास्थ्य सुविधाओ को बेहतर बनाने नित नए प्रयास किए जाते रहे है। जिसके तहत जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं में लगातार वृद्धि हो रही है,चाहे बात स्वास्थ्य केंद्रों के उन्नयन का हो, स्वास्थ्य के प्रति आमजनों में जागरूकता हो या फिर यूनिसेफ के मदद से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का क्रियान्वयन हेतु चलाए जा रहे सर्व शक्ति अभियान की बात हो। हाल ही में कलेक्टर श्रीमती पन्ना के मार्गदर्शन पर सीएमएचओ डॉ सुरज सिंह राठौर द्वारा सक्ती में एमसीएच अस्पताल भवन में मेडिसिन गहन चिकित्सा यूनिट का संचालन आरंभ किया गया है जिसमे डॉ सरजू राठिया मेडिसिन विशेषज्ञ और डॉ समीर अग्रवाल अपने सेवा दे रहे है। 14 फरवरी 2024 से आरंभ मेडिसीन गहन चिकित्सा यूनिट में अब तक कई गंभीर बीमारी के मरीज भर्ती होकर सफल इलाज प्राप्त कर चुके है, जिसमे ज्यादातर श्वास एवं छाती रोग के गभीर मरीज, पॉइजन केस, हृदय रोग, लिवर संबधि गंभीर रोग के मरीज शामिल हैं। निजी चिकित्सालयों में आई.सी.यू. दैनिक लागत आमलोगों के लिए आर्थिक बोझ बन जाता है, जो कि अब सक्ती के अस्पताल में नि:शुल्क मुहैया कराई जा रही है, नवीन जिले में यह पहला अवसर है, जब स्त्री रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉ कल्पना राठौर के साथ निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ शीतल दास अपनी सेवा सक्ती जिले के एमसीएच अस्पताल में देंगी। इसके पूर्व ऑपरेशन हेतु मरीजों को अन्य जिलों के निजी तथा शासकीय निश्चेतना विशेषज्ञ चिकित्सक पर मरीजों को निर्भर रहना पड़ता था। तथा निश्चेतना विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी में सर्जरी विशेषज्ञ चिकित्सक भी सर्जरी नही कर पाते थे। अब इन समस्या से सक्ती अस्पताल को निजाद मिलेगी। सक्ती अस्पताल के आपरेशन थियेटर में कार्यरत समस्त स्टाफ ने निश्चेतना विशेषज्ञ चिकित्सक का स्वागत करते हुए जिले के कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button