शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता- एसपी अंकिता के निर्देश पर टीआई विवेक शर्मा ने अवैध शराब विक्रेता पर की करवाई, तो वही चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, 1 किलो गांजा रखने वाले आरोपी को पकड़ा शक्ति पुलिस ने,TI विवेक शर्मा ने कहा- शक्ति थाना क्षेत्र में अपराधों पर लगाम कसना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता




शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता- एसपी अंकिता के निर्देश पर टीआई विवेक शर्मा ने अवैध शराब विक्रेता पर की करवाई, तो वही चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार, 1 किलो गांजा रखने वाले आरोपी को पकड़ा शक्ति पुलिस ने
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ सक्ति पुलिस की कारवाई हुई है,पुलिस अधीक्षक श्रीमती अंकिता शर्मा के निर्देश पर शहर में नशे के विरुद्ध सक्ति पुलिस का अभियान चल रहा है,गांजा विक्रय करने वाला सौदागर गिरफ्तार,1 किलो से अधिक गांजा जप्त,प्रकरण का विवरण इस प्रकार है की शक्ति में पदस्थापना के बाद तत्काल पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा ने सभी थाना क्षेत्रों के संचालित किसी भी प्रकार के अवैध कार्यों पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं, विशेषकर अवैध शराब गांजा विक्रय करने वाले और जुआ सट्टा खेलने खिलाने वालो के विरुद्ध कठोर कारवाई किए जाने की हिदायत थाना प्रभारियों को दी है।इसका पर्यवेक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षिका श्रीमती गायत्री सिंह के द्वारा सतत की जा रहा है।इसी क्रम में सक्ति पुलिस और प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक चंद्रहास देवांगन की टीम ने ग्राम जगदल्ल में एक व्यक्ति के द्वारा गांजा मादक द्रव्य नशे का अवैध कारोबार किए जाने की मुखबिर सुचना पर वहां छापा मारकर चेतन चंद्रा ग्राम जगदल्ला थाना सक्ती को पकड़ा। जिसके पास से तलाशी लेने पर एक झोले में मादक द्रव्य गांजा बरामद हुआ।जिसकी मात्रा 1100 ग्राम से ऊपर थी।पुलिस के द्वारा उक्त गांजा जिसे वह विक्रय करने ग्राहक ढूंढ रहा था। एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप कारवाई करते हुए आरोपी चेतन चंद्रा पिता छोटे लाल चंद्रा उम्र 35 वर्ष निवासी जगदल्ला थाना सक्ति को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेजा गया,पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा ने सख्त चेतावनी दी है, की नशे के अवैध व्यवसाय में जो भी व्यक्ति सलिप्त पाया जाएगा, उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। नशे और जुआ सट्टे के विरुद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।साथ ही लोगों को नशे से दूर रहने और ऐसे अवैध कारोबारियों की सूचना पुलिस को देने की भी अपील पुलिस अधीक्षिका सक्ति के द्वारा की गई है। इस कार्यवाही में सक्ति पुलिस के प्रशिक्षु डीएसपी चंद्रहास,एएसआई हीराराम सांवरा, शंकर साहू एचसी अजय कुर्रे, सरजू सिदार ,आरक्षक राघवेंद्र, श्याम गाबेल महासिंह सिदार, ब्रजसेन, ज्वाला नेताम पवन सांडे, कटकवार की मुख्य भूमिका रही
छत्तीसगढ़ एजेंसी में चोरी करने वाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
सक्ति- चोरों के विरुद्ध सक्ति पुलिस की कारवाई तेजी से जारी है,जिलेकी पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर छत्तीसगढ़ एजेंसी में चोरी करने वालो का हुआ खुलासा हुआ है,घटना का विवरण प्रकार है की स्थानिय पारा में स्थित छत्तीसगढ़ एजेंसी के संचालक मुकेश अग्रवाल अपने परिवार सहित वैवाहिक कार्यक्रम सम्मिलित होने नगर गए थे, जब वो दिनांक 15/2/24 को वापस लौटे तो जानकारी हुई, की उनके निर्माणाधीन घर में लगे वायर, जिसमे एक सबमरिस्बल, और इलेक्ट्रिकल वायर थे, को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। तब उन्होंने सक्ति थाने में घटना की सूचना दी।पुलिस अधीक्षिका अधीक्षिका अंकिता शर्मा के निर्देश पर की चोरों का पता हर हालत में लगाया जाए,, एएसपी श्रीमती गायत्री सिंह के निर्देशन में सक्ति पुलिस ने जांच शुरू की। जांच में ज्ञात हुआ कि कुंडनबाड़ी पोर्था का रहने वाला संदीप बंजारे कचरा पन्नी बिनने का काम करता है, जो घटना के समय वहां सुबह देखा गया था।उसे पकड़कर जब पूछताछ की गई, तो उसने अपने दो साथियों झितरा और चिकनु के साथ चोरी करना स्वीकार किया।चोरी के बाद झितरा और चिकनु रायगढ़ भाग गए हैं।चोरी किए वायर में से कुछ को उन्होंने फेरी वालों को बेच दिया थापुलिस ने आरोपी संदीप बंजारे।से बचे हुए वायर बरामद करके उसे गिरफ्तार करके उसे रिमांड पर जेल भेज दिया है। इस कारवाई के थाना सक्ति के निरीक्षक विवेक शर्मा के नेतृत्व में, एचसी अशोक पंवार, आरक्षक दीपक साहू, मनोज लहरे, सेतराम,पवन सांडेय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
अवैध शराब विक्रेता पर शक्ति पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
सक्ति-पुलिस अधीक्षक सक्ती के निर्देश पर सक्ती पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही जारी है,एक और अवैध शराब विक्रेता पर की गई 34(2) की कारवाई की गई है,नाम आरोपी:-लेखराम पिता गुहाराम चौहान उम्र 55 वर्ष ग्राम गौरमुंडा थाना सक्ति है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा के द्वारा जिले में अवैध शराब कारोबारियों एवम नशे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये दिशा निर्देश सभी थानों को दिए गए हैं। उक्त निदेशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमति गायत्री सिंह के मार्गदर्शन पर सक्ति पुलिस सतत अभियान चला कर कारवाई कर रही है।आज दिनांक 19/2/24 को सक्ति पुलिस के द्वारा अवेध शराब के विरुद्ध अभियान में कार्यवाही हेतु नगर निरीक्षक विवेक शर्मा के द्वारा टीम रवाना की गई थी । इस अभियान के दौरान सक्ति पुलिस ने 6 लीटर जेरिकेन में महुआ शराब भरकर बिक्री कर रहे गौरमुंडा के लेखराम को पकड़कर शराब बेचते पाने पर आरोपी लेखराम के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत कारवाई करते हुए, बरामद शराब को जप्त करके आरोपी लेखराम पिता गुहाराम चौहान उम्र 55 वर्ष ग्राम गौरमुंडा सक्ति को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से रिमांड लेकर, जेल दाखिल किया गया है,उक्त कार्यवाही में आई संजय शर्मा, एचसी हरिशंकर, आरक्षक ,दीपक साहू,राघवेंद्र,महासिंह सिदार सेतराम डोरीलाल कटकवार,नामदेव जय नारायण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षिका सक्ती अंकिता शर्मा ने कहा है, की सक्ति क्षेत्र में है कि नशे के अवैध कारोबार करने जुआ, सट््टा खेलने/खेलाने वालों तथा किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध कठोर कारवाई सतत जारी रहेगी