छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति जिला पुलिस की बड़ी सफलता– नगरदा थाना अंतर्गत ऑटो रिक्शा में ले जाया जा रहा लाखों रुपए का गांजा जब्त, पुलिस ने करी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई, एसपी अहीरे के निर्देशन में पुलिस सक्रिय,नव पदस्थ थाना प्रभारी सुनीता नाग बंजारे की सफलता, दुर्घटनाग्रस्त ऑटो रिक्शा से हुई बरामदगी

<em>शक्ति जिला पुलिस की बड़ी सफलता-- नगरदा थाना अंतर्गत ऑटो रिक्शा में ले जाया जा रहा लाखों रुपए का गांजा जब्त, पुलिस ने करी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई, एसपी अहीरे के निर्देशन में पुलिस सक्रिय,नव पदस्थ थाना प्रभारी सुनीता नाग बंजारे की सफलता, दुर्घटनाग्रस्त ऑटो रिक्शा से हुई बरामदगी</em> Console Corptech
नगरदा पुलिस द्वारा पकड़ा गया गांजा का आरोपी एवं ऑटो रिक्शा

शक्ति जिला पुलिस की बड़ी सफलता– नगरदा थाना अंतर्गत ऑटो रिक्शा में ले जाया जा रहा लाखों रुपए का गांजा जब्त, पुलिस ने करी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई, एसपी अहीरे के निर्देशन में पुलिस सक्रिय,नव पदस्थ थाना प्रभारी सुनीता नाग बंजारे की सफलता, दुर्घटनाग्रस्त ऑटो रिक्शा से हुई बरामदगी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति जिला पुलिस के अंतर्गत पुलिस थाना नगरदा में ऑटो रिक्शा में ले जाए जा रहे लाखों रुपए के गांजे को जब्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है, पूरा मामला जिला-सक्ती (छ.ग.) के अंतर्गत पुलिस थाना नगरदा का है जहां आटो रिक्शा में 10 किलो 950 ग्राम गांजा के साथ 01 आरोपी गिरफ्तार किया गया है,आरोपी योगेश्वर सिंह पिता ज्ञानेश्वर सिंह उम्र 24 वर्ष साकिन गाड़ा थाना कोराव है,जिसके खिलाफ अप०क्र०:- 63/2023,धारा- 20 बी एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सक्ति जिले में मादक पदार्थ के बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक एम.आर. आहिरे (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मोह० तस्लीम आरिफ के द्वारा समीक्षा बैठकों में कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे। दिनांक 24.07.2023 को सूचना मिली कि ग्राम सहिलाभाठा में एक आटो रिक्शा एक्सीडेंट हो गया है जिसमें अवैध रूप मादक पदार्थ गांजा रखा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहों के मौके पर जाकर तस्दीक किया गया। आटो रिक्शा में आरोपी योगेश्वर सिह पिता ज्ञानेश्वर सिंह उम्र 24 वर्ष साकिन गाड़ा थाना कोराव जिला प्रयागराज (उप्र) के कब्जे से अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा 10 किलो 950 ग्राम मिला जिस पर आरोपी का कृत्य 20 बी एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से विधिवत कार्यवाही कर गांजा 10 किलो 950 ग्राम कीमती 1,07,000.00रू. एवं वाहन आटो रिक्सा इस्तेमाली 50000.00 रू. कुल जुमला कीमती 157000.00 रू. को आरोपी के कब्जे से जप्त किया जाकर दिनांक 24.07.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है,उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुनीता नाग बंजारे, सउनि सुरेन्द्र क्षत्रिय, सउनि श्याम राठौर, प्र0आर0 नरसिंह बर्मन, प्र.आर. लाल बहादुर चन्द्रा, आर नवधा सिंह कवर, सतीष यादव, तेज प्रकाश राठौर, नान्ही राम यादव, अश्वनी राठौर, रूपसिंह कवंर का विशेष योगदान रहा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button