छत्तीसगढ़धार्मिकराजनैतिकरायपुरलोकार्पणसक्ती

चलो अड़भार को स्वच्छ बनाये–नगर पंचायत अड़भार में सफाई का कार्य जोरों से, धार्मिक स्थल को स्वच्छ रखने प्रशासन का चलता है विशेष अभियान, 22 जनवरी को लेकर भी स्वच्छता पर दिया जा रहा विशेष ध्यान, प्रत्येक वार्डों में की जा रही साफ सफाई

चलो अड़भार को स्वच्छ बनाये--<em>नगर पंचायत अड़भार में सफाई का कार्य जोरों से, धार्मिक स्थल को स्वच्छ रखने प्रशासन का चलता है विशेष अभियान, 22 जनवरी को लेकर भी स्वच्छता पर दिया जा रहा विशेष ध्यान</em>, प्रत्येक वार्डों में की जा रही साफ सफाई kshititech
नगर पंचायत क्षेत्र में चल रहा विशेष स्वच्छता अभियान

नगर पंचायत अड़भार में सफाई का कार्य जोरों से, धार्मिक स्थल को स्वच्छ रखने प्रशासन का चलता है विशेष अभियान, 22 जनवरी को लेकर भी स्वच्छता पर दिया जा रहा विशेष ध्यान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति जिले के नगर पंचायत अड़भार में नगर पंचायत द्वारा जहां स्वच्छता को लेकर प्रतिदिन नियमित रूप से साफ सफाई की जाती है,तो वहीं यह शहर मां अष्टभुजी देवी का धार्मिक स्थल होने के कारण भी नगर पंचायत साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान देता है, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद कुमार राय के दिशा निर्देश में जहां सफाई दरोगा विकास देवांगन अपने कर्मचारियों एवं स्वच्छता मित्रों के साथ निरंतर स्वच्छता के मामले में अड़भार नगर पंचायत को अग्रणी बनाने प्रयास कर रहे हैं तो वहीं 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर भी पूरे शहर के सभी वार्डों को स्वच्छता के मामले में चकाचक किया जा रहा है

एवं इस दिन जहां नगर पंचायत क्षेत्र में भी शासन के दिशा निर्देश अनुसार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा तो वहीं शहर वासी भी श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर उत्साहित हैं एवं इस दिन पूरे शहर में दिवाली जैसा माहौल रहेगा सफाई दरोगा विकास देवांगन ने भी प्रत्येक वार्डों में वृहद रूप से प्रशासन के संसाधन लगाकर साफ सफाई करवाई है एवं नालियों को भी सफाई किया जा रहा है जिसकी शहर वासी भी प्रशंसा कर रहे हैं

प्रातिक्रिया दे

Back to top button