छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

धान खरीदी में अधिकारियों की जमकर चल रही वसूली, डभरा शाखा के 22 संस्था प्रबंधकों ने करी अपने अधिकारियों द्वारा वसूली किये जाने की शिकायत राज्य शासन से, प्रासंगिक राशि पर ₹4 रुपये प्रति क्विंटल की मांग की जा रही है शाखा सुपरवाइजर एवं पूर्व नोडल अधिकारी से, शक्ति कलेक्टर को करनी चाहिए कारवाई

धान खरीदी में अधिकारियों की जमकर चल रही वसूली, डभरा शाखा के 22 संस्था प्रबंधकों ने करी अपने अधिकारियों द्वारा वसूली किये जाने की शिकायत राज्य शासन से, प्रासंगिक राशि पर ₹4 रुपये प्रति क्विंटल की मांग की जा रही है शाखा सुपरवाइजर एवं पूर्व नोडल अधिकारी से, शक्ति कलेक्टर को करनी चाहिए कारवाई kshititech
शक्ति जिले के डभरा शाखा के 22 संस्था प्रबंधकों द्वारा की गई शिकायत
धान खरीदी में अधिकारियों की जमकर चल रही वसूली, डभरा शाखा के 22 संस्था प्रबंधकों ने करी अपने अधिकारियों द्वारा वसूली किये जाने की शिकायत राज्य शासन से, प्रासंगिक राशि पर ₹4 रुपये प्रति क्विंटल की मांग की जा रही है शाखा सुपरवाइजर एवं पूर्व नोडल अधिकारी से, शक्ति कलेक्टर को करनी चाहिए कारवाई kshititech
शक्ति जिले के डभरा शाखा के 22 संस्था प्रबंधकों द्वारा की गई शिकायत
धान खरीदी में अधिकारियों की जमकर चल रही वसूली, डभरा शाखा के 22 संस्था प्रबंधकों ने करी अपने अधिकारियों द्वारा वसूली किये जाने की शिकायत राज्य शासन से, प्रासंगिक राशि पर ₹4 रुपये प्रति क्विंटल की मांग की जा रही है शाखा सुपरवाइजर एवं पूर्व नोडल अधिकारी से, शक्ति कलेक्टर को करनी चाहिए कारवाई kshititech
शक्ति जिले के डभरा शाखा के 22 संस्था प्रबंधकों द्वारा की गई शिकायत

धान खरीदी में अधिकारियों की जमकर चल रही वसूली, डभरा शाखा के 22 संस्था प्रबंधकों ने करी अपने अधिकारियों द्वारा वसूली किये जाने की शिकायत राज्य शासन से, प्रासंगिक राशि पर ₹4 रुपये प्रति क्विंटल की मांग की जा रही है शाखा सुपरवाइजर एवं पूर्व नोडल अधिकारी से

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- नवगठित शक्ति जिले के डभरा विकासखंड में हुई धान खरीदी में संस्था प्रबंधकों की शामत आ गई है, सेवा सरकारी समिति के प्रबंधकों से जहां धान खरीदी की प्रासंगिक राशि में चार रुपए प्रति क्विंटल की मांग की जा रही है, तो वहीं संस्था प्रबंधक इससे बेहद परेशान है, डभरा शाखा के अंतर्गत लगभग 22 धान खरीदी प्रभारीयो ने 04 मार्च को शाखा के सुपरवाइजर बीपी राव एवं पूर्व नोडल अधिकारी ए के पांडेय द्वारा की जा रही इस वसूली की शिकायत छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के सचिव महोदय को की है, साथ ही खरीदी केंद्र के प्रभारीयो ने शक्ति जिले की कलेक्टर जिला नोडल अधिकारी, कृषि विस्तार अधिकारी, जिला सहकारी बैंक शाखा डभरा, तहसीलदार डभरा एवं पुलिस थाना डभरा को भी दी है

तथा लगभग 22 खरीदी केंद्र प्रभारीयो ने शिकायत में बताया है कि 22 खरीदी केंद्रों में प्रासंगिक व्यय की राशि चार रुपए प्रति क्विंटल की दर से लगभग 38 लख रुपए होती है, तथा इतनी बड़ी राशि की मांग अधिकारी कर रहे हैं, जिससे आखिरकार वे करें तो क्या करें, ज्ञात हो की शक्ति जिले में धान खरीदी के बाद विभागीय उच्चाधिकारियों द्वारा संस्था प्रबंधकों से वसूली की यह बात कोई नई-नही है, हमेशा से ही जिले में धान खरीदी प्रभारी उच्चाधिकारियों की तानाशाही का शिकार होते हैं, तथा धान खरीदी केदो के प्रभारी जिला प्रशासन के निर्देश पर मेहनत करके शत- प्रतिशत धान खरीदी करते हुए 0% शार्टेज लाने का प्रयास करते हैं, किंतु कहीं ना कहीं जिला स्तर के विभागीय अधिकारियों की ऐसी उगाही के चलते संस्था प्रबंधक निराश हो जाते हैं, एवं वैसे भी वर्तमान में भी धान खरीदी केंद्रों से धान का उठाव नहीं होने के चलते संस्था प्रबंधक बेहद परेशान थे, तथा अंततः धरना- प्रदर्शन कर उन्होंने अपना विरोध भी जताया था, तथा अब डभरा शाखा के सुपरवाइजर एवं पूर्व जिला नोडल अधिकारी द्वारा की जा रही ऐसी करतूत से आखिरकार संस्था प्रबंधकों की क्या स्थिति बनेगी इस पर शक्ति जिले की कलेक्टर को भी संज्ञान लेना चाहिए तथा ऐसी तानाशाही करने वाले अधिकारियों को तत्काल निलंबित कर देना चाहिए

प्रातिक्रिया दे

Back to top button