छत्तीसगढ़देश विदेशरायपुरसक्ती

वोट डालने वाले मतदाता को इंडियन काफी हाउस की तरफ से दिया जाएगा 10% विशेष छूट का लाभ, इंडियन कॉफी हाउस प्रबंधन ने जारी की सूचना, 100% मतदान के लिए देश भर में अभूतपूर्व उत्सव

वोट डालने वाले मतदाता को इंडियन काफी हाउस की तरफ से दिया जाएगा 10% विशेष छूट का लाभ, इंडियन कॉफी हाउस प्रबंधन ने जारी की सूचना, 100% मतदान के लिए देश भर में अभूतपूर्व उत्सव Console Corptech
इंडियन कॉफी हाउस वोट डालने वाले ग्राहकों को देगी 10% की विशेष
वोट डालने वाले मतदाता को इंडियन काफी हाउस की तरफ से दिया जाएगा 10% विशेष छूट का लाभ, इंडियन कॉफी हाउस प्रबंधन ने जारी की सूचना, 100% मतदान के लिए देश भर में अभूतपूर्व उत्सव Console Corptech
इंडियन कॉफी हाउस की अपील, मतदान जरूर करें

वोट डालने वाले मतदाता को इंडियन काफी हाउस की तरफ से दिया जाएगा 10% विशेष छूट का लाभ, इंडियन कॉफी हाउस प्रबंधन ने जारी की सूचना

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- छत्तीसगढ़ प्रदेश में लोकसभा निर्वाचन के होने वाले मतदान को लेकर इंडियन कॉफी हाउस ने भी एक सकारात्मक पहल की है, इंडियन कॉफी हाउस ने एक सूचना प्रदेशवासियों के लिए जारी करते हुए कहा है कि दिनांक 07/05/2024 दिन मंगल वार को लोकतंत्र के इस महापर्व के उपलक्ष में मतदान दिवस के रूप में हम सभी भारतीय अपने मताधिकार वोट का प्रयोग करके एक स्वस्थ्य लोकतंत्र की स्थापना करते है, मानवता की एक अलख जागते है जिससे एक सुदृद्ध व स्वस्थ्य लोकतंत्र का उदय होता है।

महोदय जी निवेदन है की हमारे सोसाइटी के प्रेसिडेंट जी के निर्देसानुसार हमारे प्रतिष्ठान इंडियन कॉफी हॉउस में मतदान दिवस 07/05/2024 को दुर्ग जिले के सम्मानित नागरिक यदि अपने मत का प्रयोग कर बोट डालने उपरांत हमारे प्रतिष्ठान इंडियन कॉफ़ी हॉउस में अपनी तर्जनी पर लगी अमिट स्याही व मतदान केंद्र की स्वयं की सेल्फि दिखलाते है तो हम हमारे प्रतिष्ठान में विक्रय होने वाली तमाम वस्तुओ पर उन सम्मानित मतदाता को हम (10) दस % छुट का लाभ प्रदान करेंगे इस हेतु हम शासन-प्रशासन के साथ कटिबद्ध है। हमारे प्रतिष्ठान की तरफ से हम अपनी सहमति प्रदान करते है। आपके समक्ष लिखित रूप में हम यह पत्र प्रदान करते है

ऐसा ही जांजगीर के व्यापारियों ने भी मतदान को लेकर अलग-अलग व्यापार में ग्राहकों को छूट देने की घोषणा की थी, तथा पूरे प्रदेश में शत-प्रतिशत मतदान के लिए आज हर संस्था एवं व्यापारी आगे जाकर अपना योगदान दे रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button