छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

अच्छी टीचर की भूमिका में IAS नूपुर-शक्ति कलेक्टर नूपुर पहुंची सरकारी कॉलेज जेठा में, कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दिए आगामी परीक्षाओं के लिए लिए सफलता के टिप्स, कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने तड़के सुबह विद्यार्थियों को देती है कलेक्टर कोचिंग

अच्छी टीचर की भूमिका में IAS नूपुर-शक्ति कलेक्टर नूपुर पहुंची सरकारी कॉलेज जेठा में, कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दिए आगामी परीक्षाओं के लिए लिए सफलता के टिप्स, कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने तड़के सुबह विद्यार्थियों को देती है कलेक्टर कोचिंग kshititech
शक्ति के सरकारी कॉलेज जेठा में आयोजित कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम
अच्छी टीचर की भूमिका में IAS नूपुर-शक्ति कलेक्टर नूपुर पहुंची सरकारी कॉलेज जेठा में, कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दिए आगामी परीक्षाओं के लिए लिए सफलता के टिप्स, कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने तड़के सुबह विद्यार्थियों को देती है कलेक्टर कोचिंग kshititech
शक्ति के सरकारी कॉलेज जेठा में आयोजित कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम
अच्छी टीचर की भूमिका में IAS नूपुर-शक्ति कलेक्टर नूपुर पहुंची सरकारी कॉलेज जेठा में, कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दिए आगामी परीक्षाओं के लिए लिए सफलता के टिप्स, कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने तड़के सुबह विद्यार्थियों को देती है कलेक्टर कोचिंग kshititech
शक्ति के सरकारी कॉलेज जेठा में आयोजित कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम

शक्ति कलेक्टर नूपुर पहुंची सरकारी कॉलेज जेठा में, कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दिए आगामी परीक्षाओं के लिए लिए सफलता के टिप्स

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-शासकीय क्रांति कुमार भारतीय महाविद्यालय सक्ती के आई क्यू एस सी विभाग और छत्तीसगढ़ विज्ञान एवम प्रौद्योगिकी परिषद् के संयुक्त तत्वाधान में 06 मार्च को महाविद्यालय के सभागार में कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का सुभारंभ समस्त अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया। तत्पश्चात कलेक्टर जिला सक्ति एवम अन्य अतिथियों का पुष्प गुच्छ एवम बैच के द्वारा स्वागत किया गया। महाविद्यालय के आई क्यू एस सी प्रभारी प्रो अजय देवांगन द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। प्रयास एकेडमी मालखरौदा के संचालक लक्ष्मीनाथ जायसवाल ने प्रतियोगी परीक्षाओं के बारे में विस्तार से समझाया

सक्ति कलेक्टर नुपुर राशि पन्ना जिला सक्ति ने विभिन्न सरकारी पदों में चयन की प्रक्रिया के बारे में बताया। जेएलएनडी कॉलेज सक्ति के सहायक प्राध्यापक डॉ अजमत अली ने सेट, नेट, टेट एवम अन्य प्रवेश परीक्षा के बारे में बताया। साथ ही राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को विज्ञान प्रदर्शनी के विजेताओं को कलेक्टर मैडम के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। जिसमें जीतेश्वरी चंद्रा एवम साथी एम एस सी बॉटनी ने प्रथम, चैनवर्तलता एवम साथी एम एस सी जूलॉजी ने द्वितीय तथा प्रिया मैत्री एवम साथी बी एस सी फर्स्ट ईयर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में छत्तीसगढ़ विज्ञान औरप्रौद्योगिकी परिषद् के जिला सक्ति की कोऑर्डिनेटर प्रो ऋतु पटेल द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन कर धन्यवाद दिया,कार्यक्रम में मंच का संचालन प्रो सोमेश कुमार घिटोड़े द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सी जी कोस्ट जिला कोऑर्डिनेटर प्रो ऋतु पटेल, आई क्यू एस सी प्रभारी प्रो अजय देवांगन, महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो ललित सिंह, प्रो सतरूहन अनंत, प्रो हेमपुष्पा चंद्रा, अतिथि व्याख्याता प्रो महेंद्र यादव, प्रो सीमा साहू, डॉ हरिशंकर रजक, प्रो ज्योति यादव,प्रो यज्ञचरण राठिया, छात्र एवम छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button