छत्तीसगढ़रायपुरव्यापारसक्ती

शक्ति के बिहान हॉस्पिटल में 5 मार्च को उपलब्ध रहेंगे हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभिषेक कोसले, अपोलो बिलासपुर के प्रतिष्ठित चिकित्सक हैं डॉक्टर कोसले, शक्ति के बिहान नर्सिंग एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बेहतर चिकित्सा सेवाएं हैं उपलब्ध

शक्ति के बिहान हॉस्पिटल में 5 मार्च को उपलब्ध रहेंगे हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभिषेक कोसले, अपोलो बिलासपुर के प्रतिष्ठित चिकित्सक हैं डॉक्टर कोसले, शक्ति के बिहान नर्सिंग एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में बेहतर चिकित्सा सेवाएं हैं उपलब्ध kshititech
5 मार्च को डॉक्टर अभिषेक कोसले के चिकित्सा परामर्श से संबंधित जानकारी

शक्ति के बिहान हॉस्पिटल में 5 मार्च को उपलब्ध रहेंगे हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभिषेक कोसले

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति शहर के बाराद्वार रोड में स्थित बिहान नर्सिंग एवम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में आगामी 5 मार्च को देश के प्रसिद्ध हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर अभिषेक कोसले दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक विशेष परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे, उपरोक्त जानकारी देते हुए बिहान हॉस्पिटल शक्ति के संचालक ने बताया कि अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक के रूप में डॉक्टर अभिषेक कोसले जाने जाते हैं एवं वे एमबीबीएस सिम्स, एमडी मेडिसिन, हृदय रोग विशेषज्ञ, एमजीएम एमसी इंदौर, डीएनबी (मेडिसिन), एन बी ई न्यू दिल्ली एंड डीएम, हृदय रोग,बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल प्राप्त है, हृदय रोग से संबंधित किसी भी प्रकार की बीमारी के चिकित्सा परामर्श हेतु डॉक्टर अभिषेक कोसले अपनी सेवाएं देंगे एवं हृदय रोग से संबंधित सीने में दर्द एवं जकड़न, सांस लेने में तकलीफ, चलने में थकान लगना,धड़कन का बढ़ना एवं घटना, चक्कर एवं बेहोशी आना,उच्च रक्तचाप, पैरों में सूजन, बच्चों में जन्मजात हृदय रोग से संबंधित विभिन्न प्रकार की बीमारियां शामिल है, तथा डॉक्टर अभिषेक कोसले एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर एवं सीआरटी विशेषज्ञ भी है तथा उपरोक्त चिकित्सक की परामर्श संबंधी सेवाओं के लिए बिहान हॉस्पिटल के मोबाइल नंबर- 97 52542415, 74154200644 ,एवं 93996 91521 पर संपर्क कर पंजीयन करवाई जा सकता है,एवं जानकारी प्राप्त की जा सकती है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button