



अनुकरणीय पहल- सारंगढ़ की श्री शांति सीता सेवा समिति ने पितृ दिवस पर पिता की करवाई बेटे से मुलाकात, केक काटकर पितृ जनों के साथ मनाई खुशियां, महेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में हुई पहल
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- सारंगढ़ की श्री शांति सेवा समिति के प्रमुख संस्थापक महेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में जहां निरंतर सेवा के काम एवं रचनात्मक कार्यों को गति दी जा रही है, तो वहीं इसी श्रृंखला में 16 जून को पितृ दिवस के मौके पर सारंगढ़ शहर के प्रसिद्ध गल्ला व्यवसायी बस स्टैंड निवासी उमेश गल्ला भंडार के संचालक लखन लाल रात्रे को उनके सुपुत्र रमेश रात्रे जो कि वृद्धाश्रम में रह रहे हैं, उनसे ले जाकर मुलाकात करवाते हुए आपस में मेल-जोल करवाया गया साथ ही इस अवसर पर वृद्ध आश्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों को पितृ दिवस की बधाई देते हुए उनका आशीर्वाद भी किया गया
एवं इस दौरान रमेश रात्रे द्वारा केक काटकर उपस्थित सभी वृद्ध जनों को स्वयं अपने हाथों से उनके सम्मान में केक खिलाया गया तथा खुशी का इजहार किया गया एवं सभी को जलपान भी कराया गया इस दौरान श्री शांति सेवा समिति के प्रमुख महेंद्र अग्रवाल ने भी कहा कि आज का दिन बाद पुनीत दिवस है, तथा मैं आप सभी को पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए चरण स्पर्श करता हूं, इस अवसर पर काफी संख्या में अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे