छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

अनुकरणीय पहल- सारंगढ़ की श्री शांति सीता सेवा समिति ने पितृ दिवस पर पिता की करवाई बेटे से मुलाकात, केक काटकर पितृ जनों के साथ मनाई खुशियां, महेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में हुई पहल, श्री शांति सेवा समिति पूरे क्षेत्र में अपने श्रेष्ठ कार्यों के लिए रखती है अलग पहचान

अनुकरणीय पहल- सारंगढ़ की श्री शांति सीता सेवा समिति ने पितृ दिवस पर पिता की करवाई बेटे से मुलाकात, केक काटकर पितृ जनों के साथ मनाई खुशियां, महेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में हुई पहल, श्री शांति सेवा समिति पूरे क्षेत्र में अपने श्रेष्ठ कार्यों के लिए रखती है अलग पहचान kshititech
पितृ दिवस पर वृद्ध आश्रम में केक काटते शांति सेवा समिति के प्रमुख महेंद्र अग्रवाल एवं अन्य सदस्य
अनुकरणीय पहल- सारंगढ़ की श्री शांति सीता सेवा समिति ने पितृ दिवस पर पिता की करवाई बेटे से मुलाकात, केक काटकर पितृ जनों के साथ मनाई खुशियां, महेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में हुई पहल, श्री शांति सेवा समिति पूरे क्षेत्र में अपने श्रेष्ठ कार्यों के लिए रखती है अलग पहचान kshititech
श्री शांति सेवा समिति के प्रमुख महेंद्र अग्रवाल वृद्ध आश्रम में लोगों के बीच
अनुकरणीय पहल- सारंगढ़ की श्री शांति सीता सेवा समिति ने पितृ दिवस पर पिता की करवाई बेटे से मुलाकात, केक काटकर पितृ जनों के साथ मनाई खुशियां, महेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में हुई पहल, श्री शांति सेवा समिति पूरे क्षेत्र में अपने श्रेष्ठ कार्यों के लिए रखती है अलग पहचान kshititech
सारंगढ़ की श्री शांति सेवा समिति की अनुकरणीय पहल

अनुकरणीय पहल- सारंगढ़ की श्री शांति सीता सेवा समिति ने पितृ दिवस पर पिता की करवाई बेटे से मुलाकात, केक काटकर पितृ जनों के साथ मनाई खुशियां, महेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में हुई पहल

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- सारंगढ़ की श्री शांति सेवा समिति के प्रमुख संस्थापक महेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में जहां निरंतर सेवा के काम एवं रचनात्मक कार्यों को गति दी जा रही है, तो वहीं इसी श्रृंखला में 16 जून को पितृ दिवस के मौके पर सारंगढ़ शहर के प्रसिद्ध गल्ला व्यवसायी बस स्टैंड निवासी उमेश गल्ला भंडार के संचालक लखन लाल रात्रे को उनके सुपुत्र रमेश रात्रे जो कि वृद्धाश्रम में रह रहे हैं, उनसे ले जाकर मुलाकात करवाते हुए आपस में मेल-जोल करवाया गया साथ ही इस अवसर पर वृद्ध आश्रम में उपस्थित सभी वरिष्ठ जनों को पितृ दिवस की बधाई देते हुए उनका आशीर्वाद भी किया गया

एवं इस दौरान रमेश रात्रे द्वारा केक काटकर उपस्थित सभी वृद्ध जनों को स्वयं अपने हाथों से उनके सम्मान में केक खिलाया गया तथा खुशी का इजहार किया गया एवं सभी को जलपान भी कराया गया इस दौरान श्री शांति सेवा समिति के प्रमुख महेंद्र अग्रवाल ने भी कहा कि आज का दिन बाद पुनीत दिवस है, तथा मैं आप सभी को पितृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए चरण स्पर्श करता हूं, इस अवसर पर काफी संख्या में अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button