छत्तीसगढ़रायपुरव्यापारसक्ती

बढ़ाई गिरी करने वाले के नाम पर उनके आधार कार्ड- पैन कार्ड का उपयोग कर किसी अज्ञात सुनील नाम के व्यक्ति ने कर दिया करोड़ों का खेल, पीड़ित थाने पहुंचा तो थाने ने दिखाया उन्हें आगे का रास्ता, मामला शक्ति थाना अंतर्गत सकरेली कला का

बढ़ाई गिरी करने वाले के नाम पर उनके आधार कार्ड- पैन कार्ड का उपयोग कर किसी अज्ञात सुनील नाम के व्यक्ति ने कर दिया करोड़ों का खेल, पीड़ित थाने पहुंचा तो थाने ने दिखाया उन्हें आगे का रास्ता, मामला शक्ति थाना अंतर्गत सकरेली कला का kshititech
सकरेली कला का पीड़ित राजेंद्र कुमार भट्ट
बढ़ाई गिरी करने वाले के नाम पर उनके आधार कार्ड- पैन कार्ड का उपयोग कर किसी अज्ञात सुनील नाम के व्यक्ति ने कर दिया करोड़ों का खेल, पीड़ित थाने पहुंचा तो थाने ने दिखाया उन्हें आगे का रास्ता, मामला शक्ति थाना अंतर्गत सकरेली कला का kshititech
राजेंद्र कुमार भट्ट के गांव पहुंचे जीएसटी अधिकारी
बढ़ाई गिरी करने वाले के नाम पर उनके आधार कार्ड- पैन कार्ड का उपयोग कर किसी अज्ञात सुनील नाम के व्यक्ति ने कर दिया करोड़ों का खेल, पीड़ित थाने पहुंचा तो थाने ने दिखाया उन्हें आगे का रास्ता, मामला शक्ति थाना अंतर्गत सकरेली कला का kshititech
राजेंद्र कुमार भट्ट के गांव पहुंचे जीएसटी अधिकारी

बढ़ाई गिरी करने वाले के नाम पर उनके आधार कार्ड- पैन कार्ड का उपयोग कर किसी अज्ञात सुनील नाम के व्यक्ति ने कर दिया करोड़ों का खेल, पीड़ित थाने पहुंचा तो थाने ने दिखाया उन्हें आगे का रास्ता

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- वर्तमान में पूरे देश भर में डिजिटल तकनीक की ओर बढ़ रहे हिंदुस्तान को जहां इस तकनीक का भरपूर फायदा हो रहा है,तो वहीं इसी डिजिटल तकनीक का शातिर लोग दुरुपयोग भी कर रहे हैं, जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण शक्ति विकासखंड के ग्राम पंचायत सकरेली कला में कारपेंटर का काम करने वाले राजेंद्र कुमार भट्ट पिता पदुमलाल भट्ट के साथ देखने को मिला, तथा पदुमलाल भट्ट सालों से कारपेंटर का काम करता है, किंतु उसने अपने दैनिक जीवन में अपने कार्यों के लिए अपना आधार कार्ड एवं पैन कार्ड बनवाया था, इनके आधार कार्ड एवं पैन कार्ड को किसी अज्ञात व्यक्ति सुनील डोम के द्वारा बिना उनकी जानकारी के ही अपनी एक आर बी पी इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म बनाकर इसका दुरुपयोग करते हुए करोड़ों रुपए का जीएसटी घोटाला कर दिया है, जिसकी जानकारी राजेंद्र कुमार भट्ट को तब लगी जब उनके घर पर 8 फरवरी को जीएसटी विभाग के अधिकारी प्रियंका गौर एवं पुष्पेंद्र कर्ष पहुंचे

तथा जीएसटी अधिकारियों ने कारपेंटर राजेंद्र कुमार भट्ट को बताया कि क्या आपके द्वारा ऐसी कोई फर्म बनाकर उपयोग किया जा रहा है, तब राजेंद्र कुमार भट्ट हक्का-बक्का रह गया, तथा उसकी इस स्थिति की जानकारी देख आसपास के गांव वाले पहुंचे,तब राजेन्द्र ने बताया कि यह शुरू से बढ़ाई का काम करता है तथा रोज कमाता है और रोज खाता है, तथा उसने ऐसी कोई फर्म नहीं बनाई है तब जीएसटी के अधिकारियों ने बताया कि उनके पैन कार्ड एवं आधार कार्ड का उपयोग कर किसी सुनील डोम नाम के व्यक्ति द्वारा आर बी पी इंटरप्राइजेज फर्म बनाई गई है तथा उसमें करोड़ों रुपए का लेनदेन किया गया है, तब मौके पर ही जीएसटी के अधिकारियों ने सुनील डोम नाम के व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो उन्होंने कॉल अटेंड करते हुए बताया कि उन्होंने यह फर्म तो बनाई है किंतु उन्होंने ऐसा किसी व्यक्ति के नाम का उपयोग नहीं किया है, तथा जीएसटी दफ्तर में उनसे वहां मिल लेंगे, तब जीएसटी के अधिकारियों ने राजेंद्र कुमार भट्ट को कहा कि आप तत्काल इसकी सूचना पुलिस थाने में दें तथा राजेंद्र कुमार भट्ट जब पुलिस थाने में उपरोक्त पूरे मामले की शिकायत लेकर पहुंचा तो थाने में मौजूद टी आई विवेक शर्मा ने उन्हें बताया कि यह हमारे स्तर का मामला नहीं है आप इसे आरबीआई में सीधे ही मामला दर्ज करवाई तथा वहां से ही इस मामले का पताक्षेप हो सकता है

तथा राजेंद्र कुमार भट्ट अब परेशान होकर इधर-उधर भटक रहा है किंतु उसकी समस्या का निराकरण करने वाला कोई नहीं है, राजेंद्र कुमार भट्ट ने हमारे संवाददाता को एक भेंटवार्ता में बताया कि वह इस बात को लेकर काफी परेशान है तथा उसके नाम से किसी ने आधार कार्ड,पेन कार्ड का दुरुपयोग कर इतना बड़ा घोटाला कर दिया है, तक कल को कहीं उन पर फिर आंच ना हो जाए इससे वे बेहद परेशान है, तथा राजेंद्र कुमार भट्ट ने पूरे मामले की जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक को देने का मन बनाया है, तथा भट्ट अपने गांव वालों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचेंगे वहीं इस बात को लेकर जीएसटी विभाग के क्रियाकलाप भी अनेकों सवालों को जन्म देते हैं,जब जीएसटी विभाग को उपरोक्त कंपनी के बारे में जानकारी है तो वहां जाकर उन्हें इसकी छानबीन करनी चाहिए तथा जो व्यक्ति दोषी हैं उन पर कार्रवाई करनी चाहिए तथा जीएसटी विभाग ऐसा क्यों नहीं करता यह समझ से परे है, किंतु वर्तमान में राजेंद्र कुमार भट्ट की परेशानी एक बड़ी परेशानी के रूप में सामने आ चुकी है,तथा जीएसटी अधिकारियों के अनुसार आर बी पी कंपनी ने सितंबर 2023 से वर्तमान तक उपरोक्त फर्म के माध्यम से राजेंद्र कुमार भट्ट के पैन कार्ड एवं आधार कार्ड का दुरुपयोग किया है

बढ़ाई गिरी करने वाले के नाम पर उनके आधार कार्ड- पैन कार्ड का उपयोग कर किसी अज्ञात सुनील नाम के व्यक्ति ने कर दिया करोड़ों का खेल, पीड़ित थाने पहुंचा तो थाने ने दिखाया उन्हें आगे का रास्ता, मामला शक्ति थाना अंतर्गत सकरेली कला का kshititech
राजेंद्र कुमार भट्ट के गांव पहुंचे जीएसटी अधिकारी

प्रातिक्रिया दे

Back to top button