

27 सालों बाद भाजपा को सरताज बनाया दिल्ली की जनता ने, दिल्ली में हुई भाजपा की वापसी- आप दा की हुई विदाई, काम कर गई मोदी सरकार की घोषणाएं
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- 5 फरवरी को संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा के चुनाव में दिल्ली के मतदाताओं ने दशकों तक राज करने वाले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की विदाई कर दी है, दिल्ली के चुनाव में जहां 03 दशकों के बाद भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएगी, वहीं कांग्रेस का भी इन दिल्ली के चुनाव में सफाया हो गया है, तथा आम आदमी पार्टी के बड़े-बड़े दिग्गज नेता जहां चुनाव हार गए हैं तो वहीं दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की वापसी पर भाजपा में खुशी की लहर है, तो वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शाम 6:00 बजे भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे एवं इस अवसर पर जहां पार्टी के कार्यकर्ता जश्न मनाएंगे तो वहीं दिल्ली के चुनाव को लेकर अलग-अलग समीकरण लगाए जा रहे थे, एवं जिस तरह से आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कुर्सी पर अपना कब्जा जमा लिया था उसे हटाना बड़ा ही कठिन काम था, किंतु 2025 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की कुशल रणनीति ने आखिरकार आम आदमी पार्टी की विदाई कर ही दी, तथा दोपहर 1:00 तक मिले रुझानों के अनुसार दिल्ली विधानसभा के चुनाव में जहां भारतीय जनता पार्टी 47 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं तो वहीं आम आदमी पार्टी केवल 23 सीटों पर ही आगे चल रही है एवं कांग्रेस पार्टी का खाता भी नहीं खुला है, तथा दिल्ली में अनेकों साल तक राज करने वाली कांग्रेस पार्टी का जहां खाता तक नहीं खुला है, तो वहीं आम आदमी पार्टी ने भी सालों तक दिल्ली की गद्दी पर राज किया, किंतु 2025 के चुनाव में मोदी सरकार की घोषणाओं ने जहां दिल्ली की जनता का मन जीत लिया, तो वहीं दिल्ली की जनता को भी यह लग रहा था कि आम आदमी पार्टी अब दिल्ली में सरकार नहीं चला पाएगी अतः जनता ने अपना मन बदला और भारतीय जनता पार्टी को अपना सरताज बना लिया