चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में बिलासपुर के आदित्य अग्रवाल ऑल इंडिया लेवल पर रहे नवें स्थान पर, अकलतरा के टीजील केडिया,कोरबा के आदित्य मोदी, शक्ति की साक्षी अग्रवाल ने भी करी CA की परीक्षा में सफलता अर्जित, सफल विद्यार्थियों ने कहा-वे राष्ट्र की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में देंगे अहम योगदान




चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में बिलासपुर के आदित्य अग्रवाल ऑल इंडिया लेवल पर रहे नवें स्थान पर, अकलतरा के टीजील केडिया,कोरबा के आदित्य मोदी, शक्ति की साक्षी अग्रवाल ने भी करी CA की परीक्षा में सफलता अर्जित
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
बिलासपुर के आदित्य अग्रवाल रहे देश भर में नवें स्थान पर
शक्ति- बिलासपुर शहर के समाजसेवी संजय अग्रवाल के सुपुत्र आदित्य अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर नवम स्थान हासिल कर पूरे अग्रवाल समाज को गौरवन्नित किया है, उनकी इस सफलता पर संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर सहित समाज बंधुओ ने भी उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी है
अकलतरा के आदित्य केडिया भी बने चार्टर्ड अकाउंटेंट
शक्ति,- अकलतरा शहर के युवा समाजसेवी, भाजपा नेता एवं नगर पालिका के पार्षद राजन केड़िया के सुपुत्र टीजील केडिया ने भी चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता अर्जित कर पूरे केडिया परिवार को गौरवन्नित किया है, उनकी सफलता पर पवन केडिया, नवल केडिया, कमल केडिया सहित परिवार जनों ने भी उन्हें बधाई दी है
कोरबा के आदित्य मोदी ने हासिल किया ऑल इंडिया लेवल पर 41 वां स्थान
शक्ति- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की वरिष्ठ समाजसेवीका श्रीमती ज्योति अग्रवाल के भतीजे एवं स्वर्गीय बंटू मोदी कोरबा के मेधावी सुपुत्र आदित्य मोदी ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 41 वां स्थान हासिल कर पूरे मोदी परिवार को गौरवांवित किया है, आदित्य की सफलता पर उनकी बुहा जी श्रीमती ज्योति अग्रवाल रायपुर सहित मोदी परिवार ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की है
शक्ति की साक्षी अग्रवाल भी बनी सीए
सक्ति-शक्ति शहर की प्रतिष्ठित फर्म सूरजभान इंजीनियरिंग के संचालक आलोक अग्रवाल की मेधावी बिटिया साक्षी अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता अर्जित कर पूरे परिवार को गौरवन्नित किया है उनकी सफलता पर उनके परिवार जनों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं

