छत्तीसगढ़रायपुरव्यापारसक्ती

छत्तीसगढ़ी फिल्म मांग सजा दे सजना के कलाकार पहुंचे शक्ति, शक्ति में हाउसफुल चल रही फिल्म, चेतन शर्मा ने निभाया है अहम किरदार, कलाकारों ने कहा- छत्तीसगढ़ में फिल्मों को प्रोत्साहित करने शासन को देना चाहिए ध्यान, अभिभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा भी पहुंचे फिल्म को प्रमोट करने

छत्तीसगढ़ी फिल्म मांग सजा दे सजना के कलाकार पहुंचे शक्ति, शक्ति में हाउसफुल चल रही फिल्म, चेतन शर्मा ने निभाया है अहम किरदार, कलाकारों ने कहा- छत्तीसगढ़ में फिल्मों को प्रोत्साहित करने शासन को देना चाहिए ध्यान, अभिभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा भी पहुंचे फिल्म को प्रमोट करने kshititech
3 मार्च को शक्ति के कृष्णा मेट्रो में पहुंचे फिल्म मांग सजा दे सजना के कलाकार
छत्तीसगढ़ी फिल्म मांग सजा दे सजना के कलाकार पहुंचे शक्ति, शक्ति में हाउसफुल चल रही फिल्म, चेतन शर्मा ने निभाया है अहम किरदार, कलाकारों ने कहा- छत्तीसगढ़ में फिल्मों को प्रोत्साहित करने शासन को देना चाहिए ध्यान, अभिभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा भी पहुंचे फिल्म को प्रमोट करने kshititech
1 मार्च को छत्तीसगढ़ में प्रदर्शित हुई फिल्म मांग सजा दे सजना

छत्तीसगढ़ी फिल्म मांग सजा दे सजना के कलाकार पहुंचे शक्ति, शक्ति में हाउसफुल चल रही फिल्म, चेतन शर्मा ने निभाया है अहम किरदार, कलाकारों ने कहा- छत्तीसगढ़ में फिल्मों को प्रोत्साहित करने शासन को देना चाहिए ध्यान, अभिभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा भी पहुंचे फिल्म को प्रमोट करने

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति अंचल के युवा कलाकार चेतन शर्मा के अहम किरदार वाली छत्तीसगढ़ी फिल्म मांग सजा दे सजना 1 मार्च से छत्तीसगढ़ के 11 शहरों में प्रदर्शित हो गई है,तथा इस फिल्म को लेकर जहां दर्शक इसे बेहद पसंद कर रहे हैं, तो वहीं 3 मार्च को शक्ति शहर के स्टेशन रोड स्थित कृष्णा मेट्रो में इस फिल्म के डायरेक्टर सहित सभी कलाकार पहुंचे तथा फिल्म के कलाकारों ने एक भेंटवार्ता में बताया कि छत्तीसगढ़ में फिल्मों को प्रोत्साहित करने शासन को और सहयोग करना चाहिए तथा जिस तरह से अन्य राज्यों में क्षेत्रीय फिल्मों को दर्शक तवज्जो देते हैं तथा वहां की सरकारे उसे महत्व देती है किंतु छत्तीसगढ़ में ऐसा कुछ नजर नहीं आता यहां सरकारों ने केवल छत्तीसगढ़ी फिल्म विकास निगम का गठन जरूर कर दिया है किंतु इस निगम पर सरकार फूटी कौड़ी खर्च नहीं कर रही है, जिसे यहां के कलाकारों को जो मंच मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहा है

कलाकारों ने कहा की फिल्म मांग सजा दे सजना एक बहुत ही सुंदर परिवारिक तथा राष्ट्रीय ज्वलंत विषयों पर आधारित फिल्म है, जिसे दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं, एवं इस फिल्म में जहां ग्रामीण परिवेश की आम दिनचर्या से लेकर कन्या भ्रूण हत्या एवं विभिन्न विषयों पर जीवंत प्रदर्शन इस फिल्म में किया गया है, तो वहीं इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी भावुक भी हैं शक्ति शहर में एक मार्च को जब यह फिल्म प्रदर्शित हुई तब से लेकर यह फिल्म हाउसफुल चल रही है, तथा इस फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले शक्ति के प्रतिष्ठित शर्मा परिवार के चेतन शर्मा ने भी कहा कि उन्होंने पहले भी अनेकों फिल्मों में अपना किरदार निभाया है, तथा इस फिल्म में उनका किरदार एक अहम स्थान पर है, जिससे दर्शक बेहद प्रतिसाद दे रहे हैं, चेतन शर्मा ने कहा कि आज इस फिल्म को लेकर दर्शक जितने उत्साहित हैं उससे ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में यह फिल्म सुपरहिट होगी, वही चेतन शर्मा ने भी छत्तीसगढ़ के समस्त फिल्मी दर्शकों से भी आग्रह किया है कि वे यहां की स्थानीय फिल्मों को तवज्जो दें एवं छत्तीसगढ़ की स्थानीय स्तर पर बनने वाली फिल्मों में हर एक किरदार की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है तथा डायरेक्टर भी इस फिल्म को बनाने के लिए तन- मन- धन लगता है, अतः हम सभी इन फिल्मों को प्रमोट करें और प्रोत्साहन दें

वही 3 मार्च को जब छत्तीसगढ़ी फिल्म मांग सजा दे सजना के कलाकार शक्ति पहुंचे तो शर्मा परिवार के भी सभी सदस्य वहां उपस्थित थे, जिन्होंने दर्शकों का भी स्वागत किया, वहीं फिल्म को देखने के लिए दूर-दराज से लोग पहुंचे हुए थे तथा सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग मांग सजा दे सजना को प्रमोट कर रहे हैं, एवं चेतन शर्मा पूरे अंचल में लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है, तथा उनकी लोकप्रियता एवं उनके हुनर को देखते हुए हर एक वर्ग उनकी इस फिल्म को प्रमोट करने में जुटा हुआ है, वहीं 3 मार्च को जब इस फिल्म के कलाकार पहुंचे तो लोगों ने कलाकारों से ऑटोग्राफ लेने एवं सेल्फी लेने में भी होड़ मची रही तथा इस फिल्म में प्रमुख भूमिका निभाने वाले कलाकार, अभिनेत्री, खलनायक, डायरेक्टर सभी पहुंचे थे तथा सभी ने शक्ति शहर को राज्य बनने के बाद से ही छत्तीसगढ़ी फिल्मों का सर्वाधिक दर्शकों का रिकॉर्ड तोड़ने वाला शहर बताया

तथा कलाकारों ने बताया कि आने वाले समय में वे छत्तीसगढ़ प्रदेश में और भी अनेकों फिल्मों में अहम भूमिका निभाने वाले हैं,तथा यहां की छत्तीसगढ़ी संस्कृति के अनुरूप तथा दर्शकों की मांग के अनुरूप भी वे फिल्मों में काम कर रहे हैं, 3 मार्च को इस छत्तीसगढ़ी फिल्म को प्रमोट करने एवं कलाकारों को प्रोत्साहन देने अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री नोबेल कुमार वर्मा भी पहुंचे तथा नोबेल कुमार वर्मा ने भी कलाकारों से मुलाकात कर उनके किरदार के लिए उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी, तथा नोबेल कुमार वर्मा ने कहा वे भी छत्तीसगढ़ शासन से और बातचीत करेंगे तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश में स्थानीय फिल्मों को महत्व मिले एवं फिल्म विकास निगम के माध्यम से इस दिशा में पहल हो इसके लिए वे प्रयास करेंगे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button