छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

चंद्रपुर के मिरौनी स्थित चंद्रहासिनी विद्यापीठ में 23 दिसंबर को हुआ अभिव्यक्ति 2023 वार्षिक उत्सव, मुख्य अतिथि एसपी अहिरे ने कहा-विद्यालय द्वारा बच्चों को संस्कारिक शिक्षा देना एवं उनकी प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास सराहनीय

चंद्रपुर के मिरौनी स्थित चंद्रहासिनी विद्यापीठ में 23 दिसंबर को हुआ अभिव्यक्ति 2023 वार्षिक उत्सव, मुख्य अतिथि एसपी अहिरे ने कहा-विद्यालय द्वारा बच्चों को संस्कारिक शिक्षा देना एवं उनकी प्रतिभाओं को सामने लाने का प्रयास सराहनीय

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति जिले के मां चंद्रहासिनी देवी की नगरी चंद्रपुर की प्रतिष्ठित श्री गोपाल जी महाप्रभु एवं श्री चंद्रहासिनी सार्वजनिक न्यास ट्रस्ट चंद्रपुर द्वारा मिरौनी में स्थापित चंद्रहासिनी विद्यापीठ में 23 दिसंबर को अभिव्यक्ति 2023 वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा वादिनी मां सरस्वती जी के तेल चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन,सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ हुआ, तत्पश्चात आगंतुक अतिथियों में शक्ति जिले के पुलिस अधीक्षक आईपीएस एम आर अहिरे, ट्रस्ट के सचिव शरद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजीत पांडेय, ट्रस्टी पूनम चंद अग्रवाल, नीलांबर देवांगन सहित अन्य ट्रस्ट के सदस्यों एवं विद्यालय परिवार के प्राचार्य ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत शाल, श्रीफल, माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह के साथ किया

अभिव्यक्ति 2023 के अवसर पर जहां सैकड़ो की संख्या में बच्चों के अभिभावक एवं नागरिक मौजूद थे, तो वही बच्चों की सुंदर प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया, तथा वह अभिव्यक्ति 2023 कार्यक्रम के दौरान जहां बच्चों ने सुंदर ढंग से नृत्य,यातायात जागरूकता अभियान के प्रहसन एवं विभिन्न प्रकार के सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनका उपस्थित जनों ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया, विद्यालय का प्रतिवेदन पूनमचंद अग्रवाल ने प्रस्तुत करते हुए बताया कि यह विद्यालय आज 409 बच्चों की संख्या के साथ जिले का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है एवं आने वाले समय में 12वीं तक की शिक्षा इस विद्यालय में हॉस्टल के साथ उपलब्ध रहेगी

कार्यक्रम को ट्रस्टी अजीत पांडेय ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज इस विद्यालय में जहां बच्चों को एक बेहतर शिक्षा दी जा रही है तो वहीं यहां के शिक्षक- शिक्षिकाएं भी विद्यालय के मापदंडों के अनुरूप कार्य कर रहे हैं, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आईपीएस अहिरे ने कहा कि चंद्रपुर का यह विद्यालय पूरे क्षेत्र में एक अच्छे संस्कारिक विद्यालय के रूप में अपनी पहचान बना रहा है, एवं विद्यालय द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से जो भागीदारी करवाई जा रही है उसके लिए मैं पूरी प्रबंधन समिति को धन्यवाद व्यापित करता हूं, कार्यक्रम को एडीएम सुश्री दिव्या अग्रवाल ने भी संबोधित करते हुए कहा कि मैं डभरा एसडीएम रहते हुए भी इस विद्यालय में कई बार कार्यक्रमों में आई हूं यह विद्यालय एक अच्छी शिक्षा बच्चों को प्रदान कर रहा है

कार्यक्रम के दौरान जहां बच्चों ने अपने मॉडल भी प्रस्तुत किये, तो वही विद्यालय की ओर से आगंतुक अभिभावकों एवं नागरिकों के सम्मान में हाईटी की भी व्यवस्था की गई तथा चंद्रहासिनी विद्यापीठ में 23 दिसंबर को आयोजित सांस्कृतिक वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी शिक्षक/ शिक्षिकाएं एवं ट्रस्ट सदस्यों का विशेष योगदान रहा तथा इस कार्यक्रम में विशेष रूप से शक्ति जिले के जिला शिक्षा अधिकारी बीएल खरे, सहायक जिला एवं सांख्यिकी अधिकारी राकेश अग्रवाल शक्ति ,शक्ति से कन्हैया गोयल, अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार, अशोक अग्रवाल, रमेश चंद्र अग्रवाल, चंद्रपुर के टी आई, तहसीलदार आर राजभानु, सर्वोदय पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर किशोर अग्रवाल, चंद्रपुर राज परिवार के सदस्य सहित क्षेत्रवासी मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button