छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति जिले में आबकारी मामलों की कायमी में हुआ रिकॉर्ड दर्ज- मालखरौदा पुलिस की आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई, एसपी अंकिता के निर्देशन में जिले में आबकारी के मामलो में तेजी से हुई कारवाई, सर्वाधिक मामले अवैध शराब के

शक्ति जिले में आबकारी मामलों की कायमी में हुआ रिकॉर्ड दर्ज- मालखरौदा पुलिस की आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई, एसपी अंकिता के निर्देशन में जिले में आबकारी के मामलो में तेजी से हुई कारवाई, सर्वाधिक मामले अवैध शराब के Console Corptech
अवैध शराब रखने का आरोपी पुलिस कीगिरफ्त में

शक्ति जिले में आबकारी मामलों की कायमी में हुआ रिकॉर्ड दर्ज- मालखरौदा पुलिस की आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई, एसपी अंकिता के निर्देशन में जिले में आबकारी के मामलो में तेजी से हुई कारवाई, सर्वाधिक मामले अवैध शराब के

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-अवैध रूप से शराब कब्जे में रखने वाले एक आरोपी को 07 लीटर कच्ची महुआ के साथ थाना मालखरौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है,नाम पता आरोपी – लैन दास पंकज पिता स्व. चंद राम पंकज, उम्र 54 वर्ष, निवासी – वार्ड नम्बर 14 मालखरौदा थाना मालखरौदा जिला सक्ती है,27 अप्रैल को थाने मे मुखबीर से सूचना मिला कि , मलखारोदा निवासी लैन दास पंकज भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है और ग्राहक का इंतजार कर रहा है, मूखबीर सूचना पर उप निरीछक सी. पी. कवर ,पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर लैन दास पंकज से प्लास्टिक के एक जेरिकेन में पांच – लीटर कच्ची महुआ शराब व प्लास्टिक के एक बॉटल मे दो लीटर महुआ शराब कुल सत लीटर कच्ची महुआ शराब गवाहों के समक्ष जप्त किए । आरोपी के खिलाफ थाना मालखरौदा में धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर सक्ती जेल दाखिल किया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button