छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति की महिला जागृति शाखा ने महंत से मांगी भवन निर्माण के लिए 10 डिसमिल भूमि एवं भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की राशि, 6 नवंबर को शाखा अध्यक्ष रीना गेवाडीन के नेतृत्व में महंत को सौपा गया ज्ञापन, शक्ति शहर में जनहित के कार्यों की अग्रणी संस्था है महिला जागृति

<em>शक्ति की महिला जागृति शाखा ने महंत से मांगी भवन निर्माण के लिए 10 डिसमिल भूमि एवं भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की राशि, 6 नवंबर को शाखा अध्यक्ष रीना गेवाडीन के नेतृत्व में महंत को सौपा गया ज्ञापन</em>, शक्ति शहर में जनहित के कार्यों की अग्रणी संस्था है महिला जागृति Console Corptech
महिला जागृति शाखा शक्ति ने विधानसभा अध्यक्ष महंत को सौपा ज्ञापन

शक्ति की महिला जागृति शाखा ने महंत से मांगी भवन निर्माण के लिए 10 डिसमिल भूमि एवं भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपए की राशि, 6 नवंबर को शाखा अध्यक्ष रीना गेवाडीन के नेतृत्व में महंत को सौपा गया ज्ञापन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- 6 नवंबर को शक्ति शहर में जन सेवा, जनहित, रचनात्मक कार्यों में विगत 3 दशकों से अग्रणी होकर कार्य करने वाली मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति ने शक्ति के विधायक एवं छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत को एक कार्यक्रम के दौरान ज्ञापन सोपा है, ज्ञापन में शक्ति शाखा की अध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन एवं शक्ति शाखा की सचिव श्रीमती रितु अग्रवाल के नेतृत्व में मारवाड़ी युवा मंच की महिला जागृति शाखा शक्ति को आने वाले समय में रचनात्मक कार्यों को और अधिक गति देने के लिए स्वयं के स्थाई भवन निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ शासन से 10 डिसमिल भूमि एवं भवन निर्माण कार्य के लिए 10 लख रुपए की सहयोग राशि देने की मांग की गई है

इस संबंध में शाखा अध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन ने अपने पदाधिकारी/ सदस्यों के साथ विधानसभा अध्यक्ष महंत को ज्ञापन प्रेषित करते हुए बताया की शक्ति शहर में सन 1995 से निरंतर मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा सेवा के काम कर रही है तथा पूरे वर्ष भर शाखा द्वारा जहां दीन- दुखियों की सेवा की जाती है तो वहीं विभिन्न अवसरों पर शासन के कार्यों में भी बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया जा रहा है एवं महिला जागृति शाखा का स्वयं का भवन ना होने से काफी दिक्कतें होती हैं इसलिए एक स्थाई भवन निर्माण का संकल्प लिया गया है जिसके लिए शासन से 10 डिसमिल भूमि एवं निर्माण कार्य के लिए 10 लख रुपए की राशि मिल जाए तो उनकी शाखा अपने कार्यों को और अधिक गति दे सकती है, महिला जागृति शाखा शक्ति के आवेदन पर विधानसभा अध्यक्ष महंत ने चुनाव के बाद आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है इस दौरान मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति शाखा शक्ति की अध्यक्ष श्रीमती रीना गेवाडीन,सचिव श्रीमती रितु अग्रवाल, श्रीमती मीना दिलीप अग्रवाल,श्रीमती रंजना गोयल,श्रीमती हेमलता प्रकाश अग्रवाल सहित काफी संख्या में पदाधिकारी/, सदस्य मौजूद रहे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button