आंल इंडिया लीनेस क्लब्स का शपथ ग्रहण सम्पन्न, शक्ति से पहुंचे लिनेश पदाधिकारियो ने भी ली शपथ, कोऑर्डिनेटर डॉक्टर शालू पाहवा ने कहा-लिनेश क्लब सक्रियता के लिए रखता है अपनी विशिष्ट पहचान




आंल इंडिया लीनेस क्लब्स का शपथ ग्रहण सम्पन्न, शक्ति से पहुंचे लिनेश पदाधिकारियो ने भी ली शपथ, कोऑर्डिनेटर डॉक्टर शालू पाहवा ने कहा-लिनेश क्लब सक्रियता के लिए रखता है अपनी विशिष्ट पहचान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-आंल इंडिया लीनेस क्लब्स डिस्ट्रिक्टC.G.-1 स्वणिम स्वर्णिम 2026 का प्रथम बैठक शपथग्रहण समारोह का आयोजन दुर्ग के पृथ्वी पैलेश होटल के सभागार में रखा गया । शपथ आधिकारी फाउंडर प्रेसिडेंट लीनेस मंजरी कुलकर्णी के द्वारा चार्टर प्रेसिडेंट लीनेस रश्मि अग्रवाल के साथ साथ डिस्ट्रिक्ट के सभी पदाधिकारियों वाइस प्रेसिडेंट,सचिव, कोषाध्यक्ष, पी आर ओ, रीजन आफिसर, एरिया आफिसर, प्रोजेक्ट , कोडिनेटर, पी एस टी को उनके कर्तव्यों को बताते हुए शपथ दिलाया गया, इस पूरे आयोजन में शक्ति जिले से भी क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य पहुंचे, तथा डॉक्टर शालू पाहवा के नेतृत्व में पहुंचे सदस्यों ने जहां पूरे कार्यक्रम में सहभागिता की, तो वहीं सक्ती क्लब से प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर लीनेस डॉ शालू पाहवा, अध्यक्ष लीनेस शहनाज बानो, कोषाध्यक्ष लीनेस प्रिया दुबे ने भी शपथ ली लीनेस अनीता सिंह भी उपास्थित रही। डॉक्टर शालू पाहवा ने कहा कि लिनेश क्लब अपनी सक्रियता के लिए अपनी विशिष्ट पहचान रखता है तथा क्लब द्वारा लगातार पूरे वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों का प्राथमिकता के आधार पर आयोजन किया जा रहा है



