मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा ने किया कैप्टन आस्था के पायलट बनने पर स्वागत, अग्रसेन चौक में किया स्वागत कार्यक्रम का आयोजन, अध्यक्ष मनीष कथूरिया ने कहा- आस्था का पायलट बनना अग्रवाल समाज के लिए गौरवशाली क्षण



मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा ने किया कैप्टन आस्था के पायलट बनने पर स्वागत, अग्रसेन चौक में किया स्वागत कार्यक्रम का आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-18 दिसंबर को मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा ने शहर की अग्रवाल समाज की बिटिया कैप्टन आस्था अग्रवाल पिता अमरलाल अग्रवाल ठेकेदार एवं श्रीमती उषा अग्रवाल के पायलट बनने के अवसर पर आयोजित स्वागत रैली के दौरान अग्रसेन चौक में उनका जोरदार स्वागत किया, इस दौरान स्वागत रैली में शामिल लोगों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई तो वहीं कैप्टन आस्था को भी गुलदस्ता भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया साथ ही शहर के गिरिराज रेन बसेरा में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान भी मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा के अध्यक्ष मनीष कथूरिया के नेतृत्व में मंच सदस्यों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की, इस दौरान प्रमुख रूप से मारवाड़ी युवा मंच की शक्ति शाखा के संरक्षक हरिओम अग्रवाल, महेंद्र जिंदल, अध्यक्ष मनीष कथूरिया, रवि अग्रवाल अशोका, प्रकाश चंद्र अग्रवाल, गजेंद्र गज्जू डालमिया, अभिषेक अग्रवाल श्री अनुराग, पूर्व अध्यक्ष सुधीर सराफ,हरिश्चंद्र अग्रवाल कालू, मुकेश अग्रवाल,अनिल सराफ,कालू रघुनाथ, अमन गर्ग सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे



