भगवान झूलेलाल पर अमित बघेल द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी पर 9 नवंबर को शक्ति के सिंधी समाज के लोग पहुंचे पुलिस थाने, बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की की करी मांग, सिंधी समाज के सुरेश कृपलानी ने कहा- कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने मजबूर होगा सिंधी समाज, देश के विभिन्न राज्यों में सिंधी समाज में अमित बघेल के खिलाफ दर्ज करवाई है FIR




भगवान झूलेलाल पर अमित बघेल द्वारा की गई अमर्यादित टिप्पणी पर 9 नवंबर को शक्ति के सिंधी समाज के लोग पहुंचे पुलिस थाने, बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की की करी मांग, सिंधी समाज के सुरेश कृपलानी ने कहा- कार्रवाई न होने पर आंदोलन करने मजबूर होगा सिंधी समाज, देश के विभिन्न राज्यों में सिंधी समाज में अमित बघेल के खिलाफ दर्ज करवाई है FIR
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति के सिंधी समाज के लोगों ने 9 नवंबर की रात्रि पुलिस थाना शक्ति पहुंचकर अमित बघेल द्वारा विगत दिनों भगवान झूलेलाल सहित विभिन्न समाजों के आराध्य देवों के प्रति की गई अभद्र भाषा के प्रयोग पर आक्रोश व्यक्त करते हुए थाने के टीआई लखन पटेल को एक ज्ञापन सौपा है, जिसमें समाज के लोगों ने भगवान झूलेलाल एवं अन्य देवी देवताओं के विरूद्ध अपमान जनक टिप्पणी करने वाले अमित बघेल की गिरफ्तारी करने की मांग की है, सिंधी समाज द्वारा प्रेषित ज्ञापन मे बताया गया है कि 26 अक्टूबर 2025 को छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अमित बघेल ने सिंधी समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल एवं अन्य देवी देवताओं पर अभद्र टिपणी की है, और देशभक्त सिंधी समाज को पाकिस्तानी कह कर उनका अपमान किया है, उनका वीडियो वायरल है। इस संबंध में सिंधी समाज के पदाधिकारीगण रायपुर द्वारा थाना देवेंद्र नगर, रायपुर में एक एफ.आई.आर. भी दर्ज की गई है। सिंधी समाज ने बताया है कि अमित बघेल आदतन अपराधी है, और पहले भी 06 माह का जेल काट चुका है। महाराज अग्रसेन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पर भी उनके द्वारा पूर्व में अभद्र टिपणी की गई है। इन सबके बावजूद वो खुला घूम रहा है
सिंधी समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी
शक्ति थाने के टीआई को प्रेषित ज्ञापन में सिंधी समाज ने अमित बघेल की गिरफ्तारी न होने पर कहा है कि ऐसे आदतन अपराधिक प्रवित्ति के व्यक्ति को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर कार्यवाही करें, ताकि समाज में नफरत व जहर फैलाने वाले लोगों को संदेश जाये और सौहार्द बना रहे।ऐसा न होने पर समाज में रोष बढ़ेगा, ऐसे में समाज को आंदोलन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जायेगा। अतः पुनः निवेदन करते है कि अमित बघेल के खिलाफ उचित कठोर कानूनी कार्यवाही करें, इसके लिए हम सदा आपके आभारी रहेंगे
ज्ञापन देने वालों में इन इन लोगों की रही सक्रिय उपस्थिति
9 नवंबर को पुलिस थाना शक्ति में जाकर सिंधी समाज द्वारा अमित बघेल के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी पर कार्रवाई की मांग करने वालों में प्रमुख रूप से चुहडमल जेसवानी, हरिमल रोचलानी, गुरुद्वारा महाराज जी, पुरुषोत्तम कृपलानी, ओम कृपलानी, कन्हैया अठवानी, सुनील कृपलानी, ओमप्रकाश कृपलानी,ओमप्रकाश कुकरेजा ,हरनाम नागदेव, दिलीप कृपलानीज़ लक्ष्मण रोचलानी, सुरेश कृपलानी, सिद्धार्थ अठवानी, रवि नागदेव, सोनू कुकरेजा, प्रवीण अठवानी बाबू लाल कुनाल कृपलानी रवि कृपलानी अभय सहित काफी संख्या में सिंधी समाज के लोग उपस्थित रहे


