*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

बाराद्वार थाने के टीआई नरेंद्र यादव का शक्ति जिला यादव महासभा ने किया अभिनंदन, जिला अध्यक्ष अधिवक्ता संतोष यादव के नेतृत्व में हुआ स्वागत कार्यक्रम

बाराद्वार थाने के टीआई नरेंद्र यादव का शक्ति जिला यादव महासभा ने किया अभिनंदन, जिला अध्यक्ष अधिवक्ता संतोष यादव के नेतृत्व में हुआ स्वागत कार्यक्रम kshititech
पुलिस थाना बाराद्वार में टीआई नरेंद्र यादव का अभिनंदन करते हुए जिला यादव महासभा के सदस्य

बाराद्वार थाने के टीआई नरेंद्र यादव का शक्ति जिला यादव महासभा ने किया अभिनंदन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-ऑल इंडिया यादव महासभा जिला सक्ती के जिलाध्यक्ष अधि. संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में सक्ती जिले के थाना बाराद्वार में नवपदस्थ थाना निरीक्षक नरेन्द्र यादव का श्री फल, गुलदस्ता भेंट कर यादव महासभा जिला सक्ती के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मीय स्वागत, अभिनंदन किया गया। तथा शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया कि बाराद्वार क्षेत्र में आपकी उपस्थिति से अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगे। इस अवसर पर थाना निरीक्षक नरेन्द्र यादव द्वारा उपस्थित सभी जनों से कहा गया कि अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु आप सभी क्षेत्रवासियों का सहयोग विशेष रूप से बना रहे। श्री यादव ने उपस्थित समाज प्रमुखों से यह भी कहा कि समाज के बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर देश की सेवा करने योग्य बनावें।इस बेला पर यादव महासभा के राष्ट्रीय सचिव डी आर यादव ने समाज के सभी युवक-युवतियों से कहा कि हमारे यादव समाज के गौरव थाना निरीक्षक नरेन्द्र यादव से प्रेरणा लेकर इसी तरह समाज गौरव के रूप में उपलब्धि हासिल कर यादव समाज का नाम रोशन करें।इस अवसर पर सक्ती यादव महासभा के जिला उपाध्यक्ष राकेश कुमार यादव, सामाजिक कार्यकर्तागण अधिवक्ता मालिक राम यादव, शिवचरण यादव, संतोष यादव,धरमू यादव, बाबू लाल यादव, श्याम लाल यादव, बसंत यादव जी, संदीप यादव,छतराम यादव जी,जलनु राम यादव, टी आर यादव, ग्राम भागोडीह के पुर्व सरपंच घासी राम सहित यादव समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। आभार राकेश कुमार यादव जिला उपाध्यक्ष यादव महासभा द्वारा किया गया।उक्ताशय की जानकारी यादव महासभा के जिला महामंत्री अशोक कुमार यादव द्वारा प्रदान किया गया।

प्रातिक्रिया दे

Back to top button