बाराद्वार के नव पदस्थ थाना प्रभारी नरेंद्र यादव की अवैध शराब कोचिंयो के विरुद्ध ताड़-बतोड़ कार्रवाई,नव पदस्थ टी आई की कार्रवाई से अवैध शराब कोचियों में हड़कंप, एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में TI साहब कर रहे कार्रवाई


बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव की अवैध शराब कोचिंयो के विरुद्ध ताड़-बतोड़ कार्रवाई,नव पदस्थ टी आई की कार्रवाई से अवैध शराब कोचियों में हड़कंप, एसपी अंकिता शर्मा के निर्देशन में TI साहब कर रहे कार्रवाई
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-पुलिस थाना बाराद्वार के नव पदस्थ टी आई नरेंद्र यादव ने अवैध शराब कोचियों के खिलाफ ताड बतोड़ करवाई प्रारंभ कर दी है,
थाना – बाराद्वार जिला सक्ती (छग) में अवैध शराब कोचियो के विरूध्द बाराद्वार पुलिस द्वारा ताबातोड़ कार्यवाही कर प्रकरण में 01 आरोपी से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त किया गय है एवम अपराध क्रमांक 265/25 धारा 34(2)आब. एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है,नाम आरोपी – रूपनारायण गोंड पिता साधन सिंह गोंड उम्र 50 साल निवासी गुड़ेराडीह थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) है,थाना बाराद्वार क्षेत्र मे चल रहें अवैध जुआ/सटटा, अवैध गांजा व शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले आपराधियों पर अकुंश लगाने हेतु उच्चाधिकारियों के द्वारा अधिक से अधिक कार्यवाही करने की निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र यादव थाना प्रभारी बाराद्वार द्वारा दिनांक 22.10.25 को मुखबीर की सुचना पर ग्राम करारी गुड़ेराडीह में टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर आरोपी. रूपनारायण गोंड पिता साधन सिंह उम्र 50 साल निवासी गुड़ेराडीह थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छ.ग.) कब्जे से 09 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई कीमति 900/- रूपये को जप्त किया गया जिसे आबकारी एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोेपी को गिरफ्तार क्या गया,उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक नरेंद्र यादव, प्रआर. मनीष राजपूत, आर. योगेश राठौर, व समस्त बाराद्वार स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।


