नहीं रही शक्ति की श्रीमती निर्मला देवी चौधरी, चौधरी ट्रेडर्स आरो सेल्स के संचालक मुरारी चौधरी की माता जी थी निर्मला देवी, 14 अक्टूबर को दोपहर होगा अंतिम संस्कार


नहीं रही शक्ति की श्रीमती निर्मला देवी चौधरी, चौधरी ट्रेडर्स आरो सेल्स के संचालक मुरारी चौधरी की माता जी थी निर्मला देवी, 14 अक्टूबर को दोपहर होगा अंतिम संस्कार
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- शक्ति शहर के वार्ड क्रमांक- 11 बंसल अपार्टमेंट झूलकदम रोड निवासी चौधरी ट्रेडर्स एवं आरो सेल्स के संचालक मुरारी चौधरी की पूज्य माताजी श्रीमती निर्मला देवी चौधरी का आज दिनांक-14 अक्टूबर 2025 दिन- मंगलवार को सुबह आकस्मिक निधन हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक- 14 अक्टूबर 2025 दिन- मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे स्थानीय मुक्तिधाम शक्ति में होगा, उनकी अंतिम संस्कार यात्रा उनके निवास- बंसल अपार्टमेंट शक्ति से निकलेगी, श्रीमती निर्मला देवी चौधरी के निधन पर लोगों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए अपनी श्रधांजलि अर्पित की है,वे मृदुभाषी, मिलनसार धर्म परायण महिला थी,तथा अपने पीछे भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गई