जिला साहू संघ शक्ति की मांग पर मिली 50 लाख रुपए के नए सामाजिक भवन की स्वीकृति, जिला अध्यक्ष डॉक्टर खिलावन साहू की सक्रियता से समाज के संगठन को मिल रही मजबूती, शासन से 50 डिसमिल जमीन का भी होगा आबंटन,समाज बंधुओ में उत्साह, पहली बार जिले में किसी समाज को शासन से मिलेगी सामाजिक भवन के लिए इतनी बड़ी राशि




जिला साहू संघ शक्ति की मांग पर मिली 50 लाख रुपए के नए सामाजिक भवन की स्वीकृति, जिला अध्यक्ष डॉक्टर खिलावन साहू की सक्रियता से समाज के संगठन को मिल रही मजबूती, शासन से 50 डिसमिल जमीन का भी होगा आबंटन,समाज बंधुओ में उत्साह
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- सामाजिक भवन के निर्माण के लिए जिला शक्ति साहू संघ के ऊर्जावान जिला अध्यक्ष डॉक्टर खिलावन साहू की सक्रियता एवं उनकी प्रमुखता से रखी गई मांग पर छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने 50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है, साथ ही उपमुख्यमंत्री जी ने जिला शक्ति साहू संघ को कहा है कि आप किसी भी स्थान पर 50 डिसिमल शासकीय जमीन का चयन कर ले एवं जमीन आवंटन की प्रक्रिया शासन से अविलंब की जाएगी, उपमुख्यमंत्री जी की इस घोषणा से जहां पूरे शक्ति जिले के साहू समाज के बंधुओ में उत्साह देखा जा रहा है,तो वहीं जिला साहू संघ शक्ति के ऊर्जावान अध्यक्ष डॉ खिलावन साहू की सक्रियता की भी चारों ओर प्रशंसा हो रही है,तथा समाज के लोगों का कहना है कि डॉक्टर खिलावन साहू ने जिला अध्यक्ष के रूप में जहां पहली बार जिला मुख्यालय शक्ति में साहू समाज के इतने भव्य प्रतिभावान सम्मान समारोह का आयोजन किया,जिसमें समाज के मेधावी बच्चों के साथ ही अच्छा काम करने वाले लोगों को भी मंच के माध्यम से सम्मानित किया गया, तो वहीं आज साहू समाज को शक्ति जिले में सामाजिक भवन निर्माण के लिए शासन से इतनी बड़ी सहयोग राशि की घोषणा होना तथा जमीन आवंटन का श्वसन मिलना एक गौरव की बात है, तथा जिस भव्यता के साथ 8 अक्टूबर को शहर के सामुदायिक भवन में कार्यक्रम का आयोजन कर समाज के सभी लोगों का मान- सम्मान किया गया एवं उपमुख्यमंत्री जी की गौरवशाली उपस्थिति में समाज के सभी वर्ग के लोग वहां मौजूद रहे, यह एक प्रशंसा का विषय है, वही शक्ति जिला साहू संघ के अध्यक्ष डॉक्टर खिलावन साहू ने भी प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जी से इस मांग को भी प्रमुखता से रखा तथा समाज बंधुओ की भावनाओं एवं जिला साहू संघ शक्ति की एकजुटता को देखते हुए उपमुख्यमंत्री जी ने भी सह्रदयता पूर्ण घोषणा करते हुए 50 लाख रुपए की राशि प्रदान की है
जांजगीर चांपा जिला साहू संघ के अध्यक्ष रहते हुए भी डॉक्टर खिलावन साहू ने किए थे उल्लेखनीय कार्य
शक्ति जिला गठन से पूर्व जब जांजगीर चांपा जिले के साहू संघ के अध्यक्ष डॉ खिलावन साहू थे, तब भी उन्होंने पूरे जिले में 34 स्थानो पर सामुदायिक भवन व मंदिर का निर्माण किया था तथा डॉ खिलावन साहू की सक्रियता को देखते हुए समाज बंधुओ ने पुनःउन्हें शक्ति जिला अध्यक्ष की की जिम्मेदारी सौंप तथा जिला अध्यक्ष बनने के बाद से लगातार में समाज के संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं,तथा 8 अक्टूबर से पूर्व साहू समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर भी शक्ति जिला मुख्यालय में जिला साहू संघ ने जिस भव्यता के साथ अपने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया वह पूरे प्रदेश में साहू समाज के लिए एक गौरव की बात है
विधायक रहते हुए भी डॉक्टर खिलावन साहू ने करवाया भक्त माता कर्मा सामुदायिक भवन का निर्माण
साल 2014 में शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक निर्वाचित हुए डॉक्टर खिलावन साहू ने शक्ति विधानसभा क्षेत्र के करीब सात स्थानों पर 10-10 लाख रुपये की राशि से भक्त माता कर्मा सामुदायिक भवन का निर्माण कर समाज के कार्य को भी मजबूती दी तथा आज इन सामुदायिक भवनों में वर्ष भर समाज के विभिन्न कार्यक्रम होते हैं तो वहीं ये भवन सर्व समाज के लोगों के लिए भी उपयोग में आ रहे हैं
डॉक्टर खिलावन साहू सक्रियता के चलते राष्ट्रीय तथा प्रदेश स्तर के मंचों पर हो चुके हैं सम्मानित
साहू संघ शक्ति जिले के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक डॉक्टर खिलावन साहू समाज के प्रति अपनी समर्पित भावना एवं एक कुशल जन प्रतिनिधि के रूप में सक्रियता के लिए राष्ट्रीय तथा प्रादेशिक स्तर के मंचों पर भी सम्मानित हो चुके हैं, तथा सर्व समाज के लोग जहां उन्हें एक कुशल प्रखर व्यक्तित्व का धनी मानते हैं,तो वहीं जिम्मेदारियो का सजगता से निर्वहन करना उनकी एक पहचान है तथा उनकी सादगी एवं उनकी कार्य कुशलता से युवा भी उनसे प्रेरणा लेते हैं,साथ ही सर्व वर्ग,सर्व समाज में सुख- दुख में यथा संभव पहुंचना उनकी खासियत है
तत्कालीन डॉक्टर रमन सिंह की सरकार में विकास पुरुष के रूप में पहचान थी डॉक्टर खिलावन साहू की
साल 2014 से 2019 तक शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विधायक के रूप में प्रतिनिधित्व करने वाले भारतीय जनता पार्टी से निर्वाचित हुए डॉक्टर खिलावन साहू की पहचान पूरे 90 विधायकों में विकास पुरुष के रूप में होती थी, तथा डॉ खिलावन साहू की सक्रियता को देखते हुए जहां उन्हें डॉ रमन सिंह की सरकार ने विधायक दल के मंत्री की भी जिम्मेदारी दी थी, तो वहीं पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के तत्कालीन विधायकों के साथ डॉक्टर खिलावन साहू को भी सरकार द्वारा अहम जिम्मेदारियां दी जाती थी एवं डॉक्टर खिलावन साहू ने शक्ति विधानसभा क्षेत्र के विकास में भी अपना अहम योगदान दिया
शक्ति का शैक्षणिक जिला डॉक्टर खिलावन साहू की सक्रियता की है देंन
साल 2016 में शक्ति को शैक्षणिक जिले का दर्जा दिलाने में तत्कालीन विधायक डॉक्टर खिलावन साहू ने अपनी अहम भूमिका निभाई तथा उनकी सक्रियता के चलते शक्ति को शैक्षणिक जिले का दर्जा मिला तो वहीं जिले के लोगों को शिक्षा संबंधी कार्यों के लिए जांजगीर चांपा जिला जाने की बजाय शक्ति में ही उन्हें सारी सुविधा मिलना प्रारंभ हुई, तथा शैक्षिक जिले के प्रथम जिला शिक्षा अधिकारी के रूप में तत्कालीन समय में नरेंद्र कुमार चंद्रा को जिम्मेदारी दी गई थी
शक्ति क्षेत्र में नेशनल हाईवे का निर्माण भी तत्कालीन विधायक के प्रयासों से हुआ संभव
शक्ति क्षेत्र से होकर गुजरी राष्ट्रीय राजमार्ग की पक्की सड़क का निर्माण भी तत्कालीन विधायक डॉक्टर खिलावन साहू के कार्यकाल में प्रारंभ हुआ था, तथा उन्होंने पूरी सक्रियता के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के लिए तत्कालीन राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार से पहल की तथा लगातार मांग भी की






