*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

दिखा रहे थे होशियारी, पकड़ ले गई तीनों को सक्ती पुलिस, हाथों में तलवार लेकर लहराई, सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो, शक्ति पुलिस में किया मामला दर्ज, डभरा थाने में भी आर्म्स एक्ट का मामला हुआ दर्ज, असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने पुलिस सक्रिय

दिखा रहे थे होशियारी, पकड़ ले गई तीनों को सक्ती पुलिस, हाथों में तलवार लेकर लहराई, सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो, शक्ति पुलिस में किया मामला दर्ज, डभरा थाने में भी आर्म्स एक्ट का मामला हुआ दर्ज, असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने पुलिस सक्रिय kshititech
शक्ति पुलिस की गिरफ्त में तलवार लहराने वाले आरोपी
दिखा रहे थे होशियारी, पकड़ ले गई तीनों को सक्ती पुलिस, हाथों में तलवार लेकर लहराई, सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो, शक्ति पुलिस में किया मामला दर्ज, डभरा थाने में भी आर्म्स एक्ट का मामला हुआ दर्ज, असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने पुलिस सक्रिय kshititech
डभरा पुलिस की गिरफ्त में आर्म्स एक्ट के आरोपी

हाथों में तलवार लेकर लहराई, सोशल मीडिया पर पोस्ट की फोटो, शक्ति पुलिस में किया मामला दर्ज, डभरा थाने में भी आर्म्स एक्ट का मामला हुआ दर्ज

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-दिनांक 24.08.2025 को थाना सक्ती, जिला सक्ती (छ.ग.) के अप.क्र. 296/2025, धारा- 25,27 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है,सार्वजनिक स्थान पर तलवार/चाकू लहरा कर लोगों में भय करित करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार हुए है,विवेचना के दौरान आरोपीगण द्वारा अवैध तलवार को प्रदर्शित करते हुए इंस्टाग्राम में भी शेयर कर भयभीत करना पाया गया,सक्ती पुलिस द्वारा सोशल मीडिया मॉनिटिंग करते हुए संदिग्ध रील/कंटेंट पर रखी जा रहा है पैनी नज़र,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.08.2025 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि सक्ती में तीन व्यक्ति अपने हाथ में लोहे के तलवार लेकर लहरा कर घुम रहे है और आने -जाने वालो को डर- धमका रहे है कि सूचना पर सक्ती पुलिस थाना की टीम मौके पर रवाना होकर सूचना तस्दीक किया जो पाया गया कि बस स्टैण्ड सक्ती पर एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का तलवार तथा दो व्यक्ति अपने अपने हाथों में लोहे का चाकू लेकर लहराते हुए घुम-घूम कर आने -जाने वालो को डरा धमका रहे थे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़कर पुछताछ करने पर अपना अपना नाम 01. नरेंद्र कुमार यादव उर्फ दाऊ पिता रामचंद्र यादव उम्र 22 वर्ष ग्राम नावापारा खुर्द थाना सक्ती, 02. वाजिद खान उर्फ राजू पिता शरीफ खान उम्र 21 वर्ष ग्राम वार्ड नंबर 14 कंचनपुर थाना सक्ती एवं 03. अनिल कुमार यादव उर्फ पिंटू पिता आत्माराम उम्र 25 वर्ष ग्राम नावापारा खुर्द थाना सक्ती का रहने वाला बताये। जिनको उक्त लोहे के तलवार एवं चाकू को कब्जे में रखने के संबध में दस्तावेज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया। जो किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में दिये, जिस पर नरेंद्र कुमार यादव उर्फ दाऊ के कब्जे से एक नग लोहे तलवार तथा वाजिद खान उर्फ राजू व अनिल कुमार यादव उर्फ पिंटू के कब्जे से दो नग लोहे का चाकू को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपीगण का उपरोक्त कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपीगण का इंस्टाग्राम ID चेक करने पर भी पाया गया की आरोपीगण द्वारा अवैध अत्यधिक लंबाई का तलवार/चाकू को प्रदर्शित करते हुए रील/वीडियो शेयर कर आमजन को भयभीत किया गया है,उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती) के नेतृत्व में सउनि रामकुमार, प्र.आर. संजीव शर्मा, आर. यादराम चंद्रा की महत्वपूर्ण की भूमिका रही।

डभरा पुलिस ने भी किया आम से एक्ट का मामला दर्ज

सक्ती-थाना डभरा, जिला शक्ति
दिनांक: 24.08.2025 को धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को डभरा पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है,थाना डभरा क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 24 अगस्त 2025 को थाना डभरा पुलिस द्वारा एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को लोहे के धारदार बत्ता के साथ गिरफ्तार किया गया है।आरोपी चंद्रशेखर केवट, उम्र 29 वर्ष, पिता फिरतू राम केवट, निवासी नगर पंचायत डभरा, वार्ड क्रमांक 12, द्वारा एक लोहे का धारदार बत्ता लेकर वार्ड क्रमांक 6 में आम जनता को धमकाने और भयभीत करने की सूचना थाना डभरा को प्राप्त हुई,सूचना मिलते ही थाना डभरा की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को मौके पर ही हिरासत में लिया।आरोपी के विरुद्ध थाना डभरा में अपराध क्रमांक 274/2025 अंतर्गत धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।थाना डभरा पुलिस द्वारा की गई यह त्वरित कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। आम जनता से अपील है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Back to top button