TEAM CHEMBAR-मुकेश बंसल ने करी अपनी कार्यकारिणी की घोषणा- छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज शक्ति इकाई की घोषित हुई कार्यकारिणी, प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी के मार्गदर्शन में व्यापारी हितों के लिए काम करेगा चैंबर, अध्यक्ष मुकेश समारोह- शीघ्र ही होंगा नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह, व्यापारियों का सबसे सशक्त संगठन है चेंबर ऑफ कॉमर्स




TEAM CHEMBAR-मुकेश बंसल ने करी अपनी कार्यकारिणी की घोषणा- छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज शक्ति इकाई की घोषित हुई कार्यकारिणी, प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी के मार्गदर्शन में व्यापारी हितों के लिए काम करेगा चैंबर, अध्यक्ष मुकेश समारोह- शीघ्र ही होंगा नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती-छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज शक्ति इकाई के नव नियुक्त अध्यक्ष मुकेश बंसल ने 13 अगस्त को अपनी नवीन कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है, चेंबर के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थोरानी के मार्गदर्शन में एवं प्रदेश संगठन की स्वीकृति से यह कार्यकारिणी बनाई गई है, जिसमें शक्ति शहर के छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सक्रिय सदस्यों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, चेंबर के इकाई अध्यक्ष मुकेश बंसल ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा करने के साथ ही सभी नवनियुक्त पदाधिकारियो को कहा है कि वे चैंबर की स्थापना के अनुरूप सक्रियता एवं सजगता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे, ऐसा सभी को विश्वास है, अध्यक्ष मुकेश बंसल ने बताया कि कार्यकारिणी के गठन के साथ ही अतिशीघ्र शक्ति में चेंबर के प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश स्तर के चेंबर पदाधिकारी भी अतिथि के रूप में शामिल होंगे, एवं शक्ति जिले में व्यापारियों के लिए थोक बाजार स्थापित करने हेतु भी जिला प्रशासन से पहल की जाएगी तथा पूर्व में भी चैंबर द्वारा जिला प्रशासन से इस संबंध में संपूर्ण जानकारी दी गई थी, छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज शक्ति की नवीन कार्यकारिणी में संरक्षक मंडल मे सर्वश्री जुगमंदर अग्रवाल (बालाजी ट्रेडर्स), श्यामसुंदर अग्रवाल (नगर पालिका अध्यक्ष), मांगेराम अग्रवाल (शिव बुक सेंटर), समारू राम देवांगन (देवांगन क्लॉथ), प्रीतम सिंह गबेल, अनूप अग्रवाल (अनूप ट्रेडर्स), ऋषि गोयल (ऋषि हार्डवेयर), सुभाष चंद्र गर्ग (पत्रकार), अमरलाल अग्रवाल (ठेकेदार), रमेश अग्रवाल (पशु आहार), जगदीश बंसल, दिलीप आठवानी, प्रेमचंद अग्रवाल (बनवारी लाल प्रेमचंद), गोविंदराम कथूरिया, रामअवतार अग्रवाल (रामअवतार ट्रेडर्स),अध्यक्ष – मुकेश बंसल,सचिव – पवन सराफ (रामेश्वर दास कपूरचंद),कोषाध्यक्ष -अतिश अग्रवाल (फूलचंद प्रहलाद राय), चेयरमेन – सुनील बंसल (बंसल सुपर बाजार), संजय रामचंद्र , कन्हैया गोयल,प्रमुख सलाहकार – मनोज बंसल, मनोज अग्रवाल (मां महामाया ज्वेलर्स), हरजीत सिंह सलूजा (जीत बूट हाउस), प्रकाशचंद्र अग्रवाल (प्रकाश ट्रॉली), भेषज गोयल (मां दुर्गा होंडा), श्रीकिशन अग्रवाल (लीला),कार्यकारी अध्यक्ष – सुनील कृपलानी (सुनील ट्रेडर्स), विकास अग्रवाल (सूरजभान मांगेराम), कैलाश खेतान (खेतान राइस मिल), प्रकाश अग्रवाल (संस्कार पब्लिक स्कूल) विकास सिंघल (लालमन मांगेराम), देवेंद्र अग्रवाल (ट्विंकल शंकर चावल उद्योग),उपाध्यक्ष – नरेश अग्रवाल (श्रद्धा इलेक्ट्रिकल), रवि अग्रवाल (बंटी, शंकर चावल उद्योग), चमन अग्रवाल (DM), दिनेश बंसल (बंसल प्लास्टिक), प्रतीक जिंदल (श्याम टेलीकॉम), सहसचिव – राजेंद्र अग्रवाल (मोंटी रामअवतार ट्रेडर्स), कैलाश चंद अग्रवाल (पुष्पा ट्रेडर्स), विनय अग्रवाल (लीला सेल्स), उमेश शर्मा (संगीता स्वीट्स), सुमित सराफ (बनवारी लाल प्रेमचंद), प्रकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी), आलोक गोयल ( ज्वेलर्स कुंदन लाल सराफ), गजेंद्र गज्जू डालमिया, नीलेश अग्रवाल (GST CA), अनुराग जिंदल (भूरु),निर्वित्तमान अध्यक्ष – अमृतलाल बिज्जू डालमिया (डालमिया मेडिकल), व्यवस्थापक प्रभारी – शंकर सिंघल (मंगल चंद शंकरलाल), खेमचंद अग्रवाल (नंदू रामकिशन), नितिन अग्रवाल (बनारसी होटल), मीडिया प्रभारी – राहुल अग्रवाल प्रियंका (पत्रकार), सुमित शर्मा (पत्रकार) बनाए गए हैं, चेंबर की शक्ति इकाई के सभी पदाधिकारी/ सदस्यों को व्यापारी बंधुओ ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है,एवम अध्यक्ष मुकेश बंसल ने कहा कि नई टीम के साथ व्यापारियों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा और व्यवसायिक विकास के लिए नई योजनाएं बनाई जाएंगी।सक्ती इकाई के कार्यकारिणी सदस्यो में -राकेश अग्रवाल ( शांति पैलेस), सुमित गर्ग( बालाजी ज्वैलर्स), सुमित परीक ( सुदामा पारीक ),नरेश साहू ( साहू ट्रैवल ),अनुराग मंगल ( मंगल ट्रेडिंग),अतुल अग्रवाल ( धर्मचंद राजकुमार )प्रांशु अग्रवाल ( बालाजी एजेंसी ),सुधीर सराफ ( शिव कुमार सराफ ),कालू अग्रवाल ( रघुनाथ ),राजेश अग्रवाल ( भरत क्लॉथ ), सुधीर सिंघल ( आर के वायर),विकास अग्रवाल ( बंटी विकास ट्रेडर्स),अंकित दरयानी ( बालाजी गारमेंट्स ),शैलेश सिंघल ( BL लाख वाला ),राजीव अग्रवाल ( आर के प्रिंटर्स ),रवि अग्रवाल ( अशोक ट्रेडर्स) बनाये गए है
