*G L NEWS*छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

सीसीटीवी फुटेज ने किया कमाल- पुलिस की सक्रियता एवं शक्ति के ऑटो संघ की ईमानदारी से गुम मोबाइल को किया गया 01 घंटे में ही वापस, नागरिकों ने किया पुलिस प्रशासन ऑटो संघ एवं जागरूक नागरिकों का धन्यवाद, घटना 19 जुलाई की देर शाम 7:00 बजे की, मनीष अन्नपूर्णा साइकिल, विक्कू दुल्हन,चीनू गोयल एवं भरत क्लॉथ में भी दिया मोबाइल की खोजबीन में अहम योगदान, पुलिस की अपील- सीसीटीवी फुटेज जरूर लगाए

सीसीटीवी फुटेज ने किया कमाल- पुलिस की सक्रियता एवं शक्ति के ऑटो संघ की ईमानदारी से गुम मोबाइल को किया गया 01 घंटे में ही वापस, नागरिकों ने किया पुलिस प्रशासन ऑटो संघ एवं जागरूक नागरिकों का धन्यवाद, घटना 19 जुलाई की देर शाम 7:00 बजे की, मनीष अन्नपूर्णा साइकिल, विक्कू दुल्हन,चीनू गोयल एवं भरत क्लॉथ में भी दिया मोबाइल की खोजबीन में अहम योगदान, पुलिस की अपील- सीसीटीवी फुटेज जरूर लगाए kshititech
19 जुलाई की देर शाम पुलिस थाना शक्ति में ऑटो संघ के अध्यक्ष ने गुम मोबाइल को लाकर दिया वापस
सीसीटीवी फुटेज ने किया कमाल- पुलिस की सक्रियता एवं शक्ति के ऑटो संघ की ईमानदारी से गुम मोबाइल को किया गया 01 घंटे में ही वापस, नागरिकों ने किया पुलिस प्रशासन ऑटो संघ एवं जागरूक नागरिकों का धन्यवाद, घटना 19 जुलाई की देर शाम 7:00 बजे की, मनीष अन्नपूर्णा साइकिल, विक्कू दुल्हन,चीनू गोयल एवं भरत क्लॉथ में भी दिया मोबाइल की खोजबीन में अहम योगदान, पुलिस की अपील- सीसीटीवी फुटेज जरूर लगाए kshititech
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई मोबाइल गुमने की घटना

सीसीटीवी फुटेज ने किया कमाल- पुलिस की सक्रियता एवं शक्ति के ऑटो संघ की ईमानदारी से गुम मोबाइल को किया गया 01 घंटे में ही वापस, नागरिकों ने किया पुलिस प्रशासन ऑटो संघ एवं जागरूक नागरिकों का धन्यवाद, घटना 19 जुलाई की देर शाम 7:00 बजे की, मनीष अन्नपूर्णा साइकिल विक्कू दुल्हन,चीनू गोयल एवं भरत क्लॉथ में भी दिया मोबाइल की खोजबीन में अहम योगदान

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती- शक्ति जिले में पुलिस प्रशासन आम नागरिकों से सार्वजनिक स्थान एवं प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी फुटेज लगाने का आग्रह भी करती है, एवं पुलिस प्रशासन इस संबंध में समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर विभिन्न संस्थाओं को भी इस दिशा में पहल करने के लिए प्रेरित करती है, तथा सीसीटीवी फुटेज से जहां अप्रिय घटनाओं या की विभिन्न जानकारियां प्राप्त हो जाती है तो वहीं इसका प्रत्यक्ष लाभ 19 जुलाई को शक्ति शहर के बुधवारी बाजार में देखने को मिला जहां गौरव पथ मार्ग पर शहर के एक परिवार के सदस्य का मोबाइल कार से उतरते वक्त गिर गया था तथा मोबाइल गिरने के बाद तेज बारिश चालू हो गई एवं मोबाइल सड़क में ही पड़ा हुआ था तथा ठीक वहां से गुजरने वाली एक सवारी ऑटो चालक ने मोबाइल को सड़क पर देखा,तो उसे सुरक्षा की दृष्टि से उठाकर अपने पास रख लिया एवं बाद में जिस परिवार के सदस्य का मोबाइल था उसने अपने गुमे हुए मोबाइल के संबंध में आसपास के सीसीटीवी फुटेज में इसकी जानकारी ली तब अन्नपूर्णा साइकिल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स में लगे सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि किसी सवारी ऑटो वाले के द्वारा यह मोबाइल रखा गया है, तब उक्त परिवार के सदस्यों ने आसपास के लोगों से इस संबंध में जानकारी ली,एवं तुरंत शक्ति थाने के नवपदस्थ टी आई लखन पटेल को इसकी सूचना दी गई एवं टी आई लखन पटेल ने बिना देरी ऑटो संघ शक्ति के अध्यक्ष सुनील डेंसिल को भी इसकी सूचना प्रेषित की, जिस पर कल 15 मिनट की ही प्रक्रिया में ऑटो संघ शक्ति के अध्यक्ष सुनील डेंसिल ने बाकायदा इस मोबाइल के संबंध में पूछताछ कर उस गुम हुए मोबाइल को लाकर वापस कर दिया तथा पुलिस थाना शक्ति में टीआई लखन पटेल की मौजूदगी में ऑटो संघ के अध्यक्ष ने यह मोबाइल दिया तथा ऑटो संघ शक्ति के अध्यक्ष सुनील डेन्सिल की इस सक्रियता सजगता की भी जहां टीआई साहब ने प्रशंसा की

तो वहीं शक्ति थाने के नव पदस्थ टी आई लखन पटेल भी आम नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण की दिशा में सजग हैं एवं टीआई साहब ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा सीसीटीवी फुटेज को लेकर बार-बार आग्रह किया जाता है एवं निश्चित रूप से सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक स्थानों पर लगने से समय-समय पर उसका काफी लाभ मिलता है एवं पुलिस प्रशासन को भी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ही अप्रिय घटनाओं में जानकारियां एकत्रित करने में काफी सहायता मिलती है वहीं जिस परिवार का मोबाइल गुमा था, उन्होंने मनीष गोयल अन्नपूर्णा साइकिल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स ,विक्कू दुल्हन साड़ी शोरूम, भरत क्लॉथ स्टोर, चीनू गोयल, कालू सांवडिया सहित नागरिकों का भी धन्यवाद ज्ञापित किया जिन्होंने मोबाइल की खोजबीन के लिए काफी प्रयास किया, पुलिस थाना शक्ति के संजू शर्मा का भी सराहनीय योगदान रहा तथा आज मोबाइल गुम की इस घटना से यह बात स्पष्ट है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इंक्वारी से ही यह मोबाइल मिल पाया

Back to top button