*G L NEWS*छत्तीसगढ़धार्मिकरायपुरसक्ती

सुंदरकांड का महापाठ हुआ शक्ति के महामाई दाई मंदिर में, हरि नारायण जी की पूजा अर्चना कर भक्तों ने लिया आशीर्वाद,देवेंद्र सोनी ने दी जानकारी

सुंदरकांड का महापाठ हुआ शक्ति के महामाई दाई मंदिर में, हरि नारायण जी की पूजा अर्चना कर भक्तों ने लिया आशीर्वाद,देवेंद्र सोनी ने दी जानकारी kshititech

सुंदरकांड का महापाठ हुआ शक्ति के महामाई दाई मंदिर में, हरि नारायण जी की पूजा अर्चना कर भक्तों ने लिया आशीर्वाद,देवेंद्र सोनी ने दी जानकारी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ती-शक्ति अंचल के भक्तों द्वारा निरंतर शहर के महामाई मंदिर में विशेष पर्व पर सुंदरकांड पाठ एवं विशेष पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है,इसी श्रृंखला में मां महामाया मंदिर में, सुंदरकांड का पाठ कर श्री हरि नारायण भगवान की पूजाअर्चना कर पुजारी गजराज सिंह जी का सम्मान कर मानव कल्याण की भावना के साथ मातारानी की आरती लेकर प्रसाद वितरण हुआ,उक्त जानकारी देते हुए देवेन्द्र सोनी ने बताया की गुरु पूर्णिमा के दिन शाम 5,30 बजे मंदिर में आचार्य हरि मिश्रा के साथ सभी भक्तगण सुंदरकांड का पाठ कर भगवान नारायण की अर्चना कर हनुमान चालीसा का पाठ कर ,राम दरबार,एवम हनुमान जी की आरती लेकर,पुजारी गजराज सिंह सिदार का मल्यारपंकरते हुए त्तिलक लगाकर वस्त्र, द्रव्य,भेट की गई,वही उपस्थित भक्तो ने भी तिलक लगाकर,द्रव्य भेट की गई,फिर माता रानी महामाया की आरती ली जाकर प्रसाद वितरण किया गया,इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से फुलेश्वर गबेल,गोपाल अग्रवाल,हरीमिश्रा,बंशी देवांगन,कुंजल गगुरूजी,बी के अग्रवाल,आत्मराम पटेल,चंद्रभान ब्रजवासी,बनवारी कश्यप,तीज राम केवट,गोपीचंद बत्रा,गजानंद यादव,राम नाथ देवांगन,अनुसुइया जैसवाल,छोटी जायसवाल,राधेश्याम,उच्छबबो कसेर आदि भक्तगण उक्त कार्यक्रम में शामिल रहे

Back to top button