संयुक्त खदान मजदूर संघ एटक शाखा- खमहरिया द्वारा मनाया गया 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस कार्यक्रम


संयुक्त खदान मजदूर संघ एटक शाखा- खमहरिया द्वारा मनाया गया 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस कार्यक्रम
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती- सकती जिले के बाराद्वार में संयुक्त खदान मजदूर संघ [ एटक ] शाखा खम्हरिया द्वारा क्रेसर में कार्यरत संगठन के साथियों द्वारा मई दिवस मनाया गया संगठन के सचिव काम . अनिल शर्मा ने उपस्थित साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय मे अन्तर राष्ट्रीय मजदूर दिवस की प्रासांगिकता ज्यादा महत्व रखता है क्योंकि सरकारें कुर्बिनी देकर हासिल की गई कामगारों के अधिकारों में कटौती करने संकल्पित हैं पुराने श्रम कानूनों को पुनः लागू कराने हमें एकजुट रहना है सरकार के इस कदम का विरोध जरूरी है इद कार्यक्रम में कामरेड ताराचंद बरेठ . कामरेड रवि चौहान कामरेड लक्ष्मण . कामरेड देवारी लाल . कामरेड राजेश बरेठ . कामरेड तिलक राम . कामरेड तीजबाई . आदि अनेक साथी उपस्थित थे न्यूनतम छब्बीस हजार रुपए मासिक वेतन एवं दस हज़ार मासिक पेंशन देने संबंधी नारे मजदूर साथी लगा रहे थे