छत्तीसगढ़रायपुरसक्तीसामाजिक

शक्ति पुलिस की खबरें एक साथ–अड़भार चौकी अंतर्गत गाली गलौज कर मारपीट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, शक्ति पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते किया आरोपीयो को गिरफ्तार

<em>शक्ति पुलिस की खबरें एक साथ--अड़भार चौकी अंतर्गत गाली गलौज कर मारपीट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, शक्ति पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते किया आरोपीयो को गिरफ्तार</em> Console Corptech
पुलिस चौकी अड़भार के अंतर्गत मारपीट कर धमकी देने वाले आरोपी पुलिस के हत्थे
<em>शक्ति पुलिस की खबरें एक साथ--अड़भार चौकी अंतर्गत गाली गलौज कर मारपीट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, शक्ति पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते किया आरोपीयो को गिरफ्तार</em> Console Corptech
पुलिस थाना शक्ति के अंतर्गत अवैध शराब परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

शक्ति पुलिस की खबरें एक साथ–अड़भार चौकी अंतर्गत गाली गलौज कर मारपीट करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, शक्ति पुलिस ने अवैध शराब परिवहन करते किया आरोपीयो को गिरफ्तार

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति जिले के अंतर्गत चौकी अड़भार थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.) में 1. 01. गिरधर उर्फ राजगीर बैरागी पिता स्व सीताराम उम्र 34 वर्ष,02 राजू निषाद पिता राज कुमार निषाद उम्र 20 वर्ष, 03. ओम केवट पिता बसंत केंवट उम्र 20 वर्ष,04. रोशन कुमार केंवट पिता वेद प्रकाश केंवट उम्र 21 वर्ष,05. रेशम केवट पिता मंगलू राम केवट उम्र 19 वर्ष सभी साकिनान ग्रामपोता थाना मालखरौदा जिला सक्ती है,घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.07.2023 को प्रार्थी अरथराम राठौर पिता महावर राठौर उम्र 60 वर्ष साकिन हालाहुली थाना खरसिया जिला रायगढ़ एवं 10.07.2023 को प्रार्थी सौरभ ढेढे पिता फिस्तु राम ढेढ उम्र 26 वर्ष साकिन टाटा चौकी अडमार जिला सक्ती को बोकरेल नहर पुल के पास दो मोटर सायकल से 5-6 लोगों के द्वारा रास्ता रोककर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर रुपये पैसे एवं मोबाईल को लूटकर भाग जाने की प्रार्थीयों के द्वारा चौकी अडभार में पृथक पृथक रिपोर्ट दर्ज कराया गया। घटना को तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो पुलिस अधीक्षक जिला सक्ती (भा.पु.से.) एम आर आहिरे अति पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह को अवगत कराया गया था जो वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा त्वरीत कार्यवाही हेतु क्षेत्र में हो रहे लूटपाट एवं चोरों की पतासाजी कर गिरफतार करने के आदेशित होने पर उप निरी. योगेश पटेल के नेतृत्व मे सहा, उप निरी श्याम लाल पैकरा, एवं हमराह स्टाफ के रवाना होकर घटना स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में सघन पेट्रोलिंग के दौरान जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम पोता के कुछ लोगों के द्वारा अड़भार, फगुरम, मालखरौदा के क्षेत्र में लूटपाट करने की सूचना पर ग्राम पोता हमराह स्टाफ के रवाना हुआ जहां उक्त आरोपीयों को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर सभी मिलकर ग्राम बोकरेल नहर पुल के पास घटना दिनांक समय एवं पूर्व में दो अलग अलग मोटर सायकल में जाकर मारपीट कर लूटपाट कर मोटर सायकल से भाग जाना रखना स्वीकार किये एवं लूटपाट किये मोबाईल एवं नगदी रकम को बरामद करा देना बताये, जिसमे 01 गिरधर उर्फ राजगीर बैरागी पिता स्व सीताराम उम्र 34 वर्ष, 02. राजू निषाद पिता राज कुमार निषाद उम्र 20 वर्ष, 03. ओम केंवट पिता बसंत केवट उम्र 20 वर्षे, 04 रोशन कुमार केवट पिता वेद प्रकाश केवट उम्र 21 वर्ष 05 रेशम केंवट पिता मंगलू राम केवट उम्र 19 वर्ष सभी साकिनान ग्राम पोता थाना मालखरौदा जिला सक्ती से घटना में प्रयुक्त एक पल्सर एवं एच एफ डिलक्स मोटर सायकल, एक नग मोबाईल एवं नगदी रकम 5000 रूपये को जप्त किया गया एवं उपरोक्त आरोपियो को विधिवत दिनांक 10.07.2022 को गिरफतार किया गया है। उक्त कार्यवाही में उनि योगेश पटेल. सहा. सउनि श्याम लाल पैकरा, आर. राजेश धिरहे, सत्येंद्र राठौर, अशोक साहू, राजेश साहू, महेश मधुकर सुरेंद्र कंवर, रूपेश कंवर, मोती गोपाल, उमेश सिंदार का सराहनीय योगदान रहा

पुलिस थाना शक्ति के अंतर्गत अवैध शराब ले जाते आरोपी हुए गिरफ्तार

सकती-थाना सक्ती पुलिस दिनांक 11.07.2023 अवैध शराब बिक्री हेतु ले जाने वाले आरोपी गिरफ्तार हुए है,तथा उपरोक्त मामले में अप क 202 / 2023
धारा 34 (2) आबकारी एक्ट लगाया गया है,नाम आरोपी- 01. टिकेश्वर पटेल पिता घासीराम पटेल उम्र 29 साल निवासी साजापाली चौकी जोबी थाना खरसिया जिला रायगढ पुलिस अधीक्षक सक्ती जिला सक्ती एम. आर. अहिरे द्वारा अवैध रूप से शराब बिकी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती मो. तस्लीम अरीफ के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिकी करने वालों की पतासाजी की गई जो आज दिनांक 11. 07.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति बिमल गुटखा की बड़े थैला मे अधिक मात्रा में शराब को लेकर जा रहा है कि मुखबीर सूचना पंचनामा तैयार कर मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया जो एक व्यक्ति एक बिमल के थैला को ले जाते हुये बुधवारी बाजार से राजापारा चौक की तरफ जा रहा था जो पुलिस को देखकर छुपने लगा जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया जो बिमल गुटखा के थैला के अंदर देशी प्लेन शराब, अंग्रेजी शराब एवं बियर रखे हुये मिला जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम टिकेश्वर पटेल पिता घासी राम पटेल उम्र 29 साल निवासी साजापाली चौकी जोबी थाना खरसिया जिला रायगढ का होना बताया जिसे अवैध रूप से शराब रखने के संबंध में नोटीस दिया गया जो कोई कागजात नही होना लिखित में दिया। आरोपी के कब्जे से 25 नग देशी प्लेन शराब 180एम. एल वाली अंगेजी शराब 20 नग 180 एमएल वाली व 01 बियर जुमला किमती 4600 रू मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। आरोपी टिकेश्वर पटेल पिता घासीराम पटेल उम्र 29 निवासी साजापाली चौकी जोबा थाना खरसिया जिला रायगढ को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत आज दिनांक गिर० कर गिर० की सूचना उसके परिजनों को दिया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है,संपुर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी सक्ती, प्रआर. अजय प्रताप कुर्रे, आर. महेश सिदार, आर. पुषनाथ भगत व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा

प्रातिक्रिया दे

Back to top button