छत्तीसगढ़राजनैतिकरायपुरसक्तीसामाजिक

काम की लेटलतीफी —सकरेली ओवरब्रिज को लेकर कलेक्टर की नाराजगी, निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को लगाई कड़ी नूपुर ने कहा- धिक से अधिक मजदूर लगाकर काम को जल्द करवाएं पूर्ण, 30 जून तक थी पूर्ण होने की संभावना, अब लगेंगा और समय

काम की लेटलतीफी --<em>सकरेली ओवरब्रिज को लेकर कलेक्टर की नाराजगी, निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को लगाई कड़ी नूपुर ने कहा- धिक से अधिक मजदूर लगाकर काम को जल्द करवाएं पूर्ण, 30 जून तक थी पूर्ण होने की संभावना, अब लगेंगा और समय</em> Console Corptech
सकरेली ओवर ब्रिज का निरीक्षण करते शक्ति कलेक्टर
काम की लेटलतीफी --<em>सकरेली ओवरब्रिज को लेकर कलेक्टर की नाराजगी, निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को लगाई कड़ी नूपुर ने कहा- धिक से अधिक मजदूर लगाकर काम को जल्द करवाएं पूर्ण, 30 जून तक थी पूर्ण होने की संभावना, अब लगेंगा और समय</em> Console Corptech
सक्ति कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना

सकरेली ओवरब्रिज को लेकर कलेक्टर की नाराजगी, निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को लगाई कड़ी नूपुर ने कहा- धिक से अधिक मजदूर लगाकर काम को जल्द करवाएं पूर्ण, 30 जून तक थी पूर्ण होने की संभावना, अब लगेंगा और समय

सक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-कलेक्टर श्रीमती नुपुर राशि पन्ना द्वारा सकरेली बाराद्वार में बन रहे निर्माणाधीन रेल्वे ओवरब्रिज का औचक निरीक्षण किया गया। जहां धीमी गति से चल रहे निर्माणाधीन कार्य को देख कर नाराजगी जाहिर करते हुए ठेकेदार को समय पर कार्य को पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए। बारिश के कारण काम ज्यादा प्रभावित ना हो इसके लिए पर्याप्त संसाधन एवं पर्याप्त संख्या में मजदूरों को लगाने के लिए कहा ताकि समय अवधि में कार्य को पूर्ण किया जा सके जिससे लोगो को सक्ती मार्ग से बाराद्वार तक आने जाने में आसानी हो और फाटक के कारण होने वाले देरी का सामना करना ना पड़े। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि ब्रिज निर्माण कार्य समय पर पूरा करने के लिए समयबद्ध तरीके से कार्य करें। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर अवगत कराएं अथवा वरिष्ठ कार्यालय से तत्काल मार्गदर्शन प्राप्त करें। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह, एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर बृजेश यादव, विजय साहू सब इंजीनियर, ज्ञानेंद्र मिश्रा टीम लीडर, सुभाष अग्रवाल ठेकेदार आदि उपस्थित थे

विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर केशव चंद्रा ने कृषि गोदाम का किया गया भूमिपूजन

सक्ती -विधानसभा क्षेत्र जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा के मुख्य आतिथ्य में जैजैपुर में जिला खनिज संस्थान न्यास मद से 19 लाख रुपए की लागत राशि के कृषि गोदाम का भूमिपूजन किया गया। इसके साथ ही विभिन्न पात्र किसानों को डीएमएफ मद के तहत कृषि यंत्रों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष जैजैपुर श्रीमती रोशनी कुलदीप चंद्रा, नगर पंचायत जैजैपुर अध्यक्ष श्री सोनसाय देवांगन, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत जैजैपुर उमाशंकर चंद्रा, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, उप संचालक कृषि शशांक शिंदे, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी रामनारायण गांगे सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित थे।

काम की लेटलतीफी --<em>सकरेली ओवरब्रिज को लेकर कलेक्टर की नाराजगी, निरीक्षण के दौरान ठेकेदार को लगाई कड़ी नूपुर ने कहा- धिक से अधिक मजदूर लगाकर काम को जल्द करवाएं पूर्ण, 30 जून तक थी पूर्ण होने की संभावना, अब लगेंगा और समय</em> Console Corptech
जैजैपुर विधायक केशव चंद्रा ने किया कृषि गोदाम का भूमि पूजन

प्रातिक्रिया दे

Back to top button