छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

BIG BREKING-सकती जिले में 17 स्कूली बच्चों से भरी बस गिरी नदी में

BIG BREKING-सकती जिले में 17 स्कूली बच्चों से भरी बस गिरी नदी में kshititech
स्कूली बच्चों से सवार बस नदी में
BIG BREKING-सकती जिले में 17 स्कूली बच्चों से भरी बस गिरी नदी में kshititech
घटना स्थल पर एकत्रित ग्रामीण
BIG BREKING-सकती जिले में 17 स्कूली बच्चों से भरी बस गिरी नदी में kshititech
स्कूली बच्चों से सवार बस नदी में

सकती जिले में 17 स्कूली बच्चों से भरी बस गिरी नदी में

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- 23 अक्टूबर को शक्ति जिले के हसौद में एक प्राइवेट हैप्पी स्कूल की बस जिसमें की करीब 17 बच्चे सवार थे एवं यह बस गांव से स्कूल की ओर आ रही थी, तभी स्कूल बस के चालक की लापरवाही के चलते यह बच्चों सहित नदी में जा गिरी एवं बस नदी में गिरते ही पूरी जलमग्न हो गई, किंतु संयोग यह रहा की नदी के पास ही एकत्रित ग्रामीणों ने जब बस को नदी में गिरते हुए देखा तब सारे ग्रामीण नदी के अंदर पहुंचकर एक-एक बच्चों को निकाल लिया गया तथा सभी बच्चे सुरक्षित निकाल लिए गए एवं एक बड़ी दुर्घटना टल गई, वरना जिस तरह से बस नदी में जल मग्न हो गई थी, उससे एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी, हसौद पुलिस ने भी पूरे मामले पर अपनी कार्रवाई की है तथा समाचार लिखे जाने तक बस का चालक भी फरार बताया जा रहा है

Back to top button