छत्तीसगढ़देश विदेशधार्मिकरायपुरसक्तीसामाजिक

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की सेंट्रल कोलकाता इकाई द्वारा 8 सितंबर को किया जाएगा नंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन, नंद उत्सव में विविध प्रतिस्पर्धाएं एवं आगंतुकों के व्यंजन की भी होगी व्यवस्था,नंद उत्सव की मस्ती में डूबेंगे कोलकाता वासी

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की सेंट्रल कोलकाता इकाई द्वारा 8 सितंबर को किया जाएगा नंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन, नंद उत्सव में विविध प्रतिस्पर्धाएं एवं आगंतुकों के व्यंजन की भी होगी व्यवस्था,नंद उत्सव की मस्ती में डूबेंगे कोलकाता वासी Console Corptech

अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की सेंट्रल कोलकाता इकाई द्वारा 8 सितंबर को किया जाएगा नंद उत्सव कार्यक्रम का आयोजन, नंद उत्सव में विविध प्रतिस्पर्धाएं एवं आगंतुकों के व्यंजन की भी होगी व्यवस्था

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन की नवगठित सेंट्रल कोलकाता इकाई द्वारा आगामी 8 सितंबर को नंद उत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल के मार्गदर्शन में सेंट्रल कोलकाता इकाई के पदाधिकारी- सदस्यों द्वारा किया जा रहा है, तो वहीं इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक रूप से तैयारीया चल रही हैं,एवं अंतर्राष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन के अंतर्गत सेंट्रल कोलकाता इकाई जो कि नवगठित इकाई है एवं इस आयोजन को लेकर जहां सभी पदाधिकारी एवं सदस्य उत्साहित है, तो वहीं इस आयोजन में विविध प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं एवं व्यंजनों के स्टाल भी लगाए जाएंगे तथा आगंतुकों के सम्मान की भी पूरी व्यवस्था की गई है

8 सितंबर को होने वाले नंद उत्सव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सेंट्रल कोलकाता केंद्रीय इकाई के सदस्यों ने बताया कि इस आयोजन में रंगारंग कार्यक्रम भी किये जायेंगे और स्वादिस्ट फूड व्यजंन दाल बाटी चूरमा के संग राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद भी मिलेगा,कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण श्री कृष्ण जी की भक्ति,सुमुधर भजन,महिलाओ व युवतियों का डांस,रास डांडिया,दही हांडी,नंद उत्सव की मस्ती और धमाल होगे,आगंतुकों के सम्मान में शाम 4 बजे से चाय और अल्पहार की भी व्यवस्था की गयी है,08 सितम्बर को दोपहर 3 बजे से रात्रि 7 बजे तक AB 47, SECOR 1, SALT LAKE CITY KOLKATA -700064, LANDMARK : PUNJAB NATIONAL BANK मैं उपरोक्त समस्त कार्यक्रम संपन्न होंगे

आयोजक संस्था के सदस्यों ने बताया कि नंद उत्सव कार्यक्रम को लेकर इसे बेहतर ढंग से संपन्न कराने हेतु सेवा सहयोग राशि रुपये 500/- प्रति व्यक्ति निर्धारित की गई है एवं सदस्य गण अपनी इस सहयोग राशि को अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल सम्मेलन सेंट्रल कोलकाता इकाई के
कृपया GPAY – 8240957051 – के माध्यम से भुगतान कर इसका स्क्रीन शॉट भेज कर अपना अग्रिम पंजीयन भी करवा सकते हैं

सदस्यों ने बताया कि 8 सितंबर को होने वाले इस नंद उत्सव कार्यक्रम की जानकारी आप भी अपने दोस्तों और परिवार को देकर उन्हें भी आमंत्रित कर सकते हैं,एवम इस आयोजन में ड्रेस कोड भी निर्धारित किया गया है, जिससे आयोजक संस्था के सदस्यों में गणवेश में एकरूपता नजर आ सके,महिलाएँ पारंपरिक लाल या पीली पोशाक पुरुष कुर्ता और पायजामा, लाल या पीला पहने, तथा 8 सितंबर से पूर्व सभी सदस्य अपनी उपस्थिति की पुष्टि करें और नंद उत्सव को शानदार अंदाज में मनाएं क्योंकि यह आपका अपना कार्यक्रम है, नंद उत्सव के कार्यक्रम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए श्रीमती संतोष अग्रवाल – 8240957051, सुभाष कुमार सराफ-9903212324 से संपर्क किया जा सकता है

Back to top button