कांग्रेसियों ने शक्ति जिले में सरस्वती साइकिल वितरण योजना में साइकिलों की गुणवत्ता को लेकर लगाए सवाल, कलेक्टर को सौपा ज्ञापन, कहा- बंद करें जिले में आपूर्ति
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती — छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी कक्षा 9वी से ऊपर की छात्राओं को दी जाने वाली सरस्वती साइकिल योजना को लेकर शक्ति जिले में कांग्रेसियों ने सवालिया निशान लगा दिए हैं, कांग्रेसियों का कहना है की साइकिल की क्वालिटी अच्छी नहीं है, जिसके चलते जिले में साइकिल की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाकर अभी तक हुई आपूर्ति कर्ताओं का भुगतान रोका जाए
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में सरस्वती सायकल योजना के तहत नवमी कक्षा के छात्राओं को साइकिल प्रदान किया जाता हैं, जिला सकती में शिक्षा विभाग द्वारा विभिन्न स्कूलों के छात्राओं को 3863 नग सायकिल वितरण किया जाना है, जो सभी स्कूलों में भेजी जा रही हैं,जिसकी लागत 1-79 करोड़ रुपये करीब है, तथा उपरोक्त साइकिल की क्वालिटी को लेकर शक्ति जिले के कांग्रेस नेताओं ने जिले के कलेक्टर को एक ज्ञापन सौपा है, जिसमें कांग्रेसियों ने बताया है कि जो सायकल छात्राओं को दिया जा रहा है,वह बेहद निम्न स्तर का है, इस सम्बंध में छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत के स्थानीय शिक्षा विभाग में प्रतिनिधि रहे अधिवक्ता एवं कांग्रेस नेता गिरधर जायसवाल, जिला कॉग्रेस कमेटी सकती के प्रवक्ता एव पूर्व मंडी सदस्य धनेश्वर जयसवाल, सेवादल अध्यक्ष प्यारेलाल पटेल ,ब्लॉक कॉग्रेस उपाध्यक्ष रामनाथ जायसवाल, सहित कॉग्रेसजनो ने जिले के कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सायकल वितरण बन्द कराने एवँ भुगतान रोकने की मांगकर आपूर्ति को निरस्त करने, सम्बंधित एजेंसी एवँ इस कार्य मे सलंग्न लोगो के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की हैं
श्री जायसवाल ने बताया कि जिले में छात्राओं को जो सायकिल वितरण किया जा रहा है बहुत ही घटिया एवँ निर्धारित मापदंड के विपरित हैं सायकल को स्कूल से घर तक उठाकर ले जाना पड़ रहा हैं,कोई सायकिल पंचर हैं, कोई में पैडल नहीं हैं, या निकल गए है एवँ बहुत की घटिया किस्म का सायकल दिया जा रहा है ग्राम परसदा के पालको एवँ छात्राओं ने इसकी शिकायत की है,श्री जायसवाल ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, प्रतिपक्ष नेता डॉ चरण दास महन्त, शिक्षा मंत्री शिक्षा सचिव सहित उच्चाधिकारियों को भी की हैं