नीट की परीक्षा पर देश में मचा बवाल- विपक्षियों ने उठाए सवाल, अंततः शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिया बड़ा बयान
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति- देश भर में मई महीने में हुई नीट की परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है, जहां देश के विपक्षी राजनैतिक दल सहित अनेको संस्थाएं नीट परीक्षा की पारदर्शिता को लेकर सवाल उठा रही है, तो वहीं नीट परीक्षा के पर्चे लीक मामले में बिहार राज्य के पटना में लगभग 18 लोगों की गिरफ्तारी की भी बात कही जा रही है,किंतु इसके बावजूद इस पूरी परीक्षा में 24 लाख छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होने की बात कही जा रही है
वहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा एवं किसी भी छात्र के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होगा, वहीं विपक्षियों का आरोप है कि नीट की परीक्षा के पेपर लीक मामले में बिहार में लगभग 30 से 35 लोगों को पेपर दिए गए एवं एक-एक विद्यार्थियों से 30 लाख रुपये से 35 लाख रुपए लिए गए हैं, तथा नीट की परीक्षा परिणाम आने के बाद जहां अनेको अभिभावक भी अपने बच्चों के प्रदर्शन को लेकर चिंतित नजर आए थे, तो वहीं अभिभावकों का भी कहना है कि नीट की परीक्षा में कहीं ना कहीं धांधली अवश्य हुई है, तथा जिस पारदर्शिता के साथ पहले नीट की परीक्षा होती थी, इस वर्ष की नीट की परीक्षा में पारदर्शिता नजर नहीं आई, वहीं आज पूरे देश में मचे इस बवाल के बाद नीट की परीक्षा को लेकर क्या निर्णय होता है यह तो आने वाला समय ही बताएगा, किंतु यह बात तो सत्य है कि देश के अलग-अलग राज्यो में चाहे पीएससी में धांधली के मामले हो, व्यापम में धांधली के मामले हो एवं शिक्षा जगत से जुड़ी उच्च परीक्षाओं की बात हो, कहीं ना कहीं पारदर्शिता को लेकर सरकारों के की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान जरूर लग रहे हैं