छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता- चोरी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओ (पुलिस ) एवं शक्ति थाना TI की कार्रवाई, अपराधियों पर लगाम कसने शक्ति पुलिस सक्रिय

शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता- चोरी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओ (पुलिस ) एवं शक्ति थाना TI की कार्रवाई, अपराधियों पर लगाम कसने शक्ति पुलिस सक्रिय Console Corptech
शक्ति पुलिस की गिरफ्त में चोरी के आरोपी
शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता- चोरी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओ (पुलिस ) एवं शक्ति थाना TI की कार्रवाई, अपराधियों पर लगाम कसने शक्ति पुलिस सक्रिय Console Corptech
शक्ति पुलिस की गिरफ्त में चोरी के आरोपी
शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता- चोरी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओ (पुलिस ) एवं शक्ति थाना TI की कार्रवाई, अपराधियों पर लगाम कसने शक्ति पुलिस सक्रिय Console Corptech
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शक्ति मनीष कुंवर मामले की जानकारी देते हुए

शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता- चोरी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओ (पुलिस ) एवं शक्ति थाना TI की कार्रवाई

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- पुलिस थाना शक्ति ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, अप. क्रं. 176/2024 धारा :- 379,411 34 भादवि,नाम आरोपीगण – 01- असरफ खान पिता शरीफ खान उम्र 34 साल साकिन वार्ड नंबर 05 शास.अस्पताल के पीछे सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती छ.ग.02- देवेन्द्र राउत पिता स्व.कमल लोचन उम्र 45 साल साकिन कलमी थाना आमाभैना जिला बडगढ (उडिसा)गिर. दिनांक –24.05.2024 है,मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि शहर और आसपास हो रही कोटर साइकिल चोरियों को रोकने और चोरों को पकड़ने। पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा जी ने सभी टहनी में अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं, और ASP सुश्री रमा पटेल तथा एसडीओ पुलिस सक्ति मनीष कुंवर की इसके सतत पर्यवेक्षण की जवाबदारी दी है।इस टारटमी में सक्ति पुलिस भी लगातार चोरों की पाटासाजी में जुटी हुई थी।प्रार्थी पिताम्बर पटेल पिता फेंकूराम उम्र 33 साल साकिन जगन्नातपुरनम सक्ती का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12.04.2024 को जवाहर लाल नेहरू कालेज में मतदान जागरूकता कार्यक्रम में प्रार्थी का डयूटी लगा था प्रार्थी अपनी मोटर सायकल हिरो पैशन प्रो क्र. CG-11 AF-9837 से कार्यक्रम स्थल में कालेज ग्राउंड मैदान सक्ती में मो.सा. को खडी कर डियुटी करने चला गया था बाद डियुटी के वापस आकर देखा तो वहां पर मो.सा. नहीं था जिसे कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के संबंध में धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान संदेही 01असरफ खान पिता शरीफ खान उम्र 34 साल साकिन वार्ड नंबर 05 शास.अस्पताल के पीछे सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती छ.ग. से पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लेने पर 03-04 माह में भीतर 05 मो0सा0 को चोरी करना तथा चेारी किेये मो0सा0 को देवेंद्र राउत निवासी कलमी बरगढ़ उडिसा के पास बेंचना स्वीकार करते हुये चोरी करने मे प्रयुक्त चाबी पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है,पुलिस किंतराम ने ओरिसा जाकर वहां से आरेापी देवेंद्र राउत को पकड़ा और उसे पूछताछ के आधार पर 01 मो0सा0 जप्त किया गया है। 4 अन्य मोटर साइकिल जो अशरफ खान ने चोरी की है, उनकी बरामदगी का प्रयास जारी है। आरोपीगण के विरूद्ध धारा सदर का साक्ष्य सबूत पाये जाने से आज दिनांक 24.05.2024 के बजे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है,उपरोक्त कार्यवाही में थाना सकती के एएसआई रामनारायण राते,हेड कॉन्स्टेबल संजीव शर्मा, अजय कुर्रे, आरक्षक गणेश साहू, मनोज लहरे, यादराम चंद्रा, एकेश्वर चंद्र, राघवेंद्र सिंह श्याम गेबल, गौर सिंह, ब्रजलाल, एचसी दिलेंद्र मनहर, आर प्रेम पटेल का विशेष योगदान रहा है।

शक्ति के संतोषी मंदिर में चोरी करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार

सक्ति-अप. क्रं. 225/2024 धारा :- 457, 380 भादवि
कृष्णा मंदिर एवम संतोषी मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी को सकती पुलिस ने किया गिरफ्तारनाम आरोपीगण – अरमान खान पिता शलिम उम्र 21 साल साकिन बुधवारी बजार सक्ती जिला सक्ती छ.ग.गिर. दिनांक – 24.05.2024 के मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी मुरारी लाल अग्रवाल पिता स्व.विनोद अग्रवाल उम्र 43 साल साकिन वार्ड क्रमांक 08 हटरी चौक सक्ती का थाना उपस्थित आकर एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 16.05.2024 से दिनांक 17.05.2024 के मध्य किसी अज्ञात चोर द्वारा संतोषी मंदिर एवं राधा कृष्णा मंदिर में मंदिर के पीछे तरफ का ताला तोड़कर सोने, चांदी, तांबा, पीतल के सामानो को चोरी कर ले जाने के संबंध में धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामला मंदिर की चोरी से संबंधित होने से एसपी अंकिता शर्मा जी ने तत्काल चोरों की पता तलाश कर शीघ्र पकड़ने के निर्देश दिए, एएसपी रमा पटेल जी और एसडीओपी सक्ति श्री मनीष कुंवर के नेतृत्व में सक्ति पुलिस की टीम ने विवेचना दौरान संदेही अरमान खान पिता शलिम उम्र 21 साल साकिन बुधवारी बजार सक्ती को तलब कर बारीकी से पूछताछ करने पर आपोपी द्वारा दिनांक 16.05.2024 से दिनांक 17.05.2024 के मध्य रात्रि करीबन 02.30 बजे मंदिर के पीछे के दरवाजा में लगे ताला को तोडकर मंदिर अंदर प्रवेश कर संतोषी मंदिर एवं राधकृष्ण मंदिर के मुर्ति में लगे सोने चांदी के गहनों को चोरी कर ले गया था जिसमें से कुछ सोने चांद के जेवर अपने घर में चावल डिब्बा के अंदर छिपा कर रखना तथा कुछ जेवर को दर्री तलाब के पास छिपाना बताये जाने पर आरोपी के द्वारा एक नग चांदी के छत, एक नग चांदी के मुकुट, एवं एक नग मेटल का मुकुट एवं 11 नग ताबा का प्लेट को मुताबिक जप्ती पत्रक के आरोपी के पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा सदर का साक्ष्य सबूत पाये जाने से आज दिनांक 24.05.2024 के 04.30 बजे विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है,उपरोक्त कार्यवाही में थाना के ASI संजय शर्मा, एचसी सरजू सदर, आर गोपेश्वर, मनोज, एकेशवर, महासिंह, सीताराम, राघवेंद्र, यारद्राम, शैलेंद्र, नामदेव का योगदान रहा।

शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता- चोरी के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने किया आरोपियों को गिरफ्तार, जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीओ (पुलिस ) एवं शक्ति थाना TI की कार्रवाई, अपराधियों पर लगाम कसने शक्ति पुलिस सक्रिय Console Corptech
चोरी के दो अलग-अलग मामलों में शक्ति पुलिस की बड़ी सफलता

प्रातिक्रिया दे

Back to top button