छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

मकान मालिक हो जाओ सावधान- सक्ति पुलिस का अलर्ट- सावधान, शक्ति में हो रही चोरी की बड़ी घटनाओं को लेकर पुलिस का अलर्ट,क्या कहा सकती पुलिस ने

मकान मालिक हो जाओ सावधान- सक्ति पुलिस का अलर्ट- सावधान, शक्ति में हो रही चोरी की बड़ी घटनाओं को लेकर पुलिस का अलर्ट,क्या कहा सकती पुलिस ने Console Corptech
सक्ति  पुलिस का अलर्ट-आम नागरिकों के लिए

सक्ति पुलिस का अलर्ट- सावधान, शक्ति में हो रही चोरी की बड़ी घटनाओं को लेकर पुलिस का अलर्ट,क्या कहा सकती पुलिस ने

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- शक्ति शहर सहित पूरे अंचल में हो रही चोरी की बड़ी घटनाओं को लेकर शक्ति पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से आम नागरिकों को सावधान किया है, शक्ति पुलिस ने कहा है कि कृपया सावधान रहें, चोरी का गिरोह पड़ोसी जिलो में सक्रिय है, जो की मुख्य दरवाजे पर गिरमिट से छेद करके अंदर का ताला खोलकर चोरी करते हैं, टीम के कुछ सदस्यों द्वारा पूर्व में रेकी की जाती है। उक्त गिरोह के टारगेट मुख्य वो मकान होते हैं – 1. जो हाईवे पर हैं 2. रेलवे लाइन से नजदीक हैं 3. जिनके पीछे सुना/खाली स्थान है,सक्ति पुलिस ने कहा है कि ऐसे लोकेशन वाले मकान मालिक कृपया इन बातों का विदेश रूप से ध्यान रखें

01- दरवाजे में ऊपर एवं नीचे दोनों जगह कुंडी एवं ताला लगा के रखें
02- घर में अनावश्यक कैश/गहने ना रखें
03- घर के पीछे से ही ये गिरोह अंदर आता है, इसलिए वहां रोशनी का इंतजाम हो, अगर कैमरा लगा है तो पोजिशनिंग पर ध्यान देंवे।
04- सचेत रहें
05- घटना होने की स्थिति में तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम में कॉल करें-9479189615,7354670730,87708817186
06- अगर आपको ऐसा लगता है कि आपके घर के पीछे या आसपास कुछ अनजान व्यक्ति घूम रहे हैं, तो उनकी फोटो लें और कंट्रोल रूम से साझा करें
07- चोरी करने का समय मुख्यतः- रात्रि 1 से 3 बजे के बीच घट सकती हैं सचेत रहने से टल सकती हैं

सक्ती पुलिस ने कहा है कि उपरोक्त सावधानियां मकान मालिक जरूर रखें तथा शक्ति पुलिस सदैव आपके साथ है एवं किसी भी अप्रिय घटना पर तत्काल पुलिस उपलब्ध होगी

प्रातिक्रिया दे

Back to top button