छत्तीसगढ़रायपुरव्यापारसक्ती

JIO मोबाइल नेटवर्क की सर्विस रूला रही शक्ति शहर वासियों को- शहर के अनेकों क्षेत्र में काम नहीं करता जिओ का नेटवर्क, रिचार्ज की कीमतों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी, जिओ मोबाइल के उपभोक्ता करेंगे आंदोलन, शक्ति में बढ़ गए जिओ के ग्राहक, नहीं लग पाए नए टावर

JIO मोबाइल नेटवर्क की सर्विस रूला रही शक्ति शहर वासियों को- शहर के अनेकों क्षेत्र में काम नहीं करता जिओ का नेटवर्क, रिचार्ज की कीमतों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी, जिओ मोबाइल के उपभोक्ता करेंगे आंदोलन, शक्ति में बढ़ गए जिओ के ग्राहक, नहीं लग पाए नए टावर Console Corptech
शक्ति शहर में जिओ कंपनी की मोबाइल नेटवर्किंग सेवा हो रही खराब

JIO मोबाइल नेटवर्क की सर्विस रूला रही शक्ति शहर वासियों को- शहर के अनेकों क्षेत्र में काम नहीं करता जिओ का नेटवर्क, रिचार्ज की कीमतों में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी, जिओ मोबाइल के उपभोक्ता करेंगे आंदोलन

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सकती- शक्ति शहर में एक समय था जब रिलायंस कंपनी ने मोबाइल की सेवा में अपना कदम रखा तथा रिलायंस कंपनी की सेवाएं लगभग हर नागरिक ने ली बाद में रिलायंस को जिओ में तब्दील कर दिया गया, तथा आज भी शहर में देखा जाए तो जिओ कंपनी के ही सर्वाधिक ग्राहक हैं,किंतु इन ग्राहकों की तुलना में जिओ कंपनी की नेटवर्किंग सेवा बिल्कुल कमजोर हो चुकी है, तथा आवश्यकता अनुरूप ग्राहकों की संख्या को देखते हुए जिस तरह से जियो के मोबाइल टावर लगने चाहिए वह नहीं लग पा रहे हैं, जिसके चलते शक्ति शहर के रेलवे स्टेशन सहित अनेको क्षेत्र ऐसे हैं जहां जिओ की सेवा बिल्कुल मृतप्राय पड़ी हुई है,तथा मोबाइल में नेट चलता नहीं, कॉलिंग सिस्टम में लोगों से बात नही हो पाती है

पहले मोबाइल के उपभोक्ता एक कहावत कहा करते थे जो की जन चर्चा में बनी हुई थी कि बीएसएनएल मोबाइल की नेटवर्किंग सेवा मतलब- भीतर से नहीं लगता एवं बाहर से नहीं लगता, ऐसा चर्चाओं में था, किंतु आज ऐसा लगता है कि यही कहावत जिओ कंपनी की नेटवर्किंग सेवाओं पर लागू हो सकती है, तथा न जाने क्यों जिओ कंपनी शहर के उपभोक्ताओं के साथ ऐसा पक्षपात क्यों कर रही है, तथा शहर में और भी अनेकों कंपनियों की नेटवर्किंग मोबाइल सेवाएं हैं,किंतु अधिकांशतःग्राहकों ने जब जिओ कंपनी को अपनाया है तो उस कंपनी की जिम्मेदारी बनती है कि ग्राहकों को बेहतर सेवाएं दें तथा समय-समय पर जिओ कंपनी के ग्राहक कंपनी को विभिन्न माध्यमों से सेवाएं बेहतर बनाने अवगत भी कराते हैं, किंतु न जाने क्यों जिओ कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारीयो के कानों में जूं भी नहीं रेंगती तथा ऐसा लगता है कि जिओ कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारी भी दूसरी कंपनी के मोबाइल नेटवर्किंग सेवाओं से सेटिंग कर चल रहे हैं, जिसके चलते जिओ की सर्विस को दिन प्रतिदिन बेहतर बनाने की बजाय उसे कमजोर कर दिया गया है

प्रातिक्रिया दे

Back to top button