छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

गुंडे- बदमाशों की शक्ति पुलिस ने करी नई फाइल तैयार,डस्ट एवम राखड़ से परेशान नागरिकों की मांग पर जिला पुलिस शक्ति से दड़ाई मार्ग को करेगी नो एंट्री जोन घोषित, नगरदा पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई, पुलिस का चलित थाना एवं आम जनता से संवाद का कार्यक्रम जारी

गुंडे- बदमाशों की शक्ति पुलिस ने करी नई फाइल तैयार,डस्ट एवम राखड़ से परेशान नागरिकों की मांग पर जिला पुलिस शक्ति से दड़ाई मार्ग को करेगी नो एंट्री जोन घोषित, नगरदा पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई, पुलिस का चलित थाना एवं आम जनता से संवाद का कार्यक्रम जारी Console Corptech
ग्राम दड़ाई के नागरिकों ने करी जिला पुलिस अधीक्षक से मुलाकात
गुंडे- बदमाशों की शक्ति पुलिस ने करी नई फाइल तैयार,डस्ट एवम राखड़ से परेशान नागरिकों की मांग पर जिला पुलिस शक्ति से दड़ाई मार्ग को करेगी नो एंट्री जोन घोषित, नगरदा पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई, पुलिस का चलित थाना एवं आम जनता से संवाद का कार्यक्रम जारी Console Corptech
अवैध शराब विक्रेता पर पुलिस की कार्रवाई
गुंडे- बदमाशों की शक्ति पुलिस ने करी नई फाइल तैयार,डस्ट एवम राखड़ से परेशान नागरिकों की मांग पर जिला पुलिस शक्ति से दड़ाई मार्ग को करेगी नो एंट्री जोन घोषित, नगरदा पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई, पुलिस का चलित थाना एवं आम जनता से संवाद का कार्यक्रम जारी Console Corptech
ग्रामीणों की मांग पर शक्ति से दड़ाई मार्ग पर पुलिस लगाएगी नो एंट्री जोन,भारी वाहनों का प्रवेश होगा बंद

गुंडे- बदमाशों की शक्ति पुलिस ने करी नई फाइल तैयार,डस्ट एवम राखड़ से परेशान नागरिकों की मांग पर जिला पुलिस शक्ति से दड़ाई मार्ग को करेगी नो एंट्री जोन घोषित, नगरदा पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई, पुलिस का चलित थाना एवं आम जनता से संवाद का कार्यक्रम जारी

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-अपराधियों में कानून का भय एवं आम जन में कानून के प्रति विश्वास स्थापित करने व सक्ति जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु गुण्डा बदमाश की नवीन फाईल तैयार की है,जिले में बढ़ रहे अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने के साथ साथ समाज में अपराधियों के भय को समाप्त कर लोगों में शांति व्यवस्था स्थापित कर भयमुक्त, अपराधमुक्त समाज व अपराधियों में कानून का भय, आमजन में कानून के प्रति विश्वास स्थापित करने तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिले के पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर 03 या 03 से अधिक अपराधों में शामिल अपराधियों एवं सक्रिय आरोपियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये है कि, ऐसे अपराधियों की सूची तैयार करे जो हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध फायर आर्म्स / आर्म्स का उपयोग अवैध वसुली करने वालों, क्षेत्र में गांजा, नशीले वस्तुओं एवं शराब के तस्करी करने वाले सक्रिय अपराधियों जिनके विरुद्ध 03 या 03 से अधिक अपराध दर्ज है, जिन्हें तीन भागों में बांटा जावें भाग ‘अ’ में ऐसे गुण्डे जो गंभीर अपराध करने के आदी हो एवं अति सक्रिय हो, भाग ‘ब’ में ऐसे गुण्डे जो अवैध नशीले पदार्थ एवं शराब की तस्करी में निरंतर सक्रिय हो एवं भाग ‘स’ अन्य सक्रिय समान्य गुण्डों रखे जाने के परिपालन में समस्त थाना प्रभारी जिला सक्ती द्वारा गंभीरतापूर्वक रुची लेकर अपने अपने थाना क्षेत्र में सभी सक्रिय गुण्डा बदमाशो सूची तैयार की गई है। जिसमें गुण्डों के नाम उनके फोटों/फिंगर प्रिंट, साथी दरान, मोबाईल नंबर, तथा उनके द्वारा घटित किये गये अपराध की संख्या एवं वारदात के तरीको का उल्लेख करते हुये प्रतिवेदन प्राप्त होने पर सागर देवांगन पिता गणेश देवांगन उम्र 31 वर्ष (शशीपुर) चन्द्रपुर थाना चन्द्रपुर, दुर्गेष यादव उर्फ पिन्टु यादव पिता सुदर्शन उर्फ गुरुलाल यादव उम्र 29 वर्ष साकिन चन्द्रपुर थाना चन्द्रपुर, गुरुदयाल माली पिता बड़कूराम माली उम्र 43 वर्ष साकिन चन्द्रपुर (शषीपुर मोहल्ला) थाना चन्द्रपुर, भुपेन्द्र यादव उर्फ पिन्टु यादव पिता सुदर्षन उर्फ गुरुलाल यादव उम्र 34 वर्ष निवासी चन्द्रपुर (जबरनपुर), थाना चन्द्रपुर राजेन्द्र कष्यप पिता रामनाथ कश्यप उम्र 23 वर्ष साकिन मल्दा थान हसौद, विकास गुप्ता उर्फ सोनू पिता सत्यनारायण गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी बाराद्वार थाना बाराद्वार, मनोज कुमार पिता दाताराम साहू उम्र 35 वर्ष निवासी सरवानी थाना बाराद्वार, दिलावर दिवाकर पिता स्व० राम खिलावन उम्र 31 वर्ष साकिन झरना थाना नगरदा, हितेश दिवाकर पिता स्व० राम खिलावन उम्र 38 वर्ष साकिन झरना थाना नगरदा को गुण्डा सूची में लाया गया है तथा सतत निगाह रखने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान अन्य लोग जो अपराध में संलिप्त उनकी फाइल तैयार की जा रही है

नगरदा पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेता पर कार्रवाई

सक्ति-पुलिस अधीक्षक सक्ती के निर्देश पर सक्ती पुलिस की अवैध शराब पर कार्यवाही जारी है,एक और अवैध शराब विक्रेता पर की गई 34(2) की कारवाई,नाम आरोपी:- भुवनेश्वर कंवर पिता सुख सिंह उम्र 27 साल सा कुदरीटार थाना नगरदा है, मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा के द्वारा जिले में अवैध शराब कारोबारियों एवम नशे के विरूद्ध सख्त कार्यवाही के दिये दिशा निर्देश सभी थानों को दिए गए हैं। उक्त निदेशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति गायत्री सिंह के मार्गदर्शन पर नगरदा पुलिस सतत अभियान चला कर कारवाई कर रही है। दिनांक 22/2/24 को नगरदा पुलिस के द्वारा अवेध शराब के विरुद्ध अभियान में कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी सुनिता बंजारे के द्वारा टीम रवाना की गई थी । इस अभियान के दौरान नगरदा पुलिस ने प्लास्टिक के पारदर्शी झिल्ली में लगभग 9 लीटर महुआ शराब भरकर बिक्री कर रहे कुदरीटार के भुवनेश्वर कंवर को पकड़कर शराब बेचते पाने पर आरोपी भुवनेश्वर कंवर के विरुद्ध धारा 34(2)आबकारी अधिनियम के प्रावधानों के तहत कारवाई करते हुए, बरामद शराब को जप्त करके आरोपी भुवनेश्वर कंवर पिता सुख सिंह उम्र 27 साल सा कुदरीटार थाना नगरदा जिला सक्ति* को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से रिमांड पर भेजा गया है,उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक क्र 305 शिव शर्मा,आरक्षक क्र 165 सतीश यादव और आरक्षक क्र 161 तेज प्रकाश राठौर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।पुलिस अधीक्षिका सक्ती अंकिता शर्मा ने कहा है, की सक्ति क्षेत्र में है कि नशे के अवैध कारोबार करने जुआ, सट््टा खेलने/खेलाने वालों तथा किसी भी प्रकार के अपराध में संलिप्त तत्वों के विरुद्ध कठोर कारवाई सतत जारी रहेगी

शक्ति जिला पुलिस का चलित थाना ले रहा गति

सक्ति-सक्ती पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भापुसे) द्वारा आम जनता की सुविधा हेतु चलाये जा रहे सेवा ‘‘सुविधा’’ के माध्यम से चरित्र सत्यापन सेवा के माध्यम कुल 08 आवेदन प्राप्त हुआ था। जिनमें 05 आवेदनों की जॉच करायी जाकर 07 दिवस में प्रमाण पत्र जारी कर ईमेल के माध्यम से आवेदक को प्रदान किया गया। चरित्र सत्यापन दस्तावेज संबंधित कार्यालयीन दिवस में पुलिस अधिक्षक कार्यालय से प्राप्त कर सकेंगे। अभ्यार्थि सीधे सक्ती पुलिस के ई-मेल आईडी sp-sakti @cg.gov.in में चरित्र सत्यापन से संबंधित समस्त दस्तावेज मेल कर सकेंगें। संपर्क नंबर 8770331030,9479189615
सक्ति पुलिस समर्पण-सेवा-सुरक्षा है

डस्ट से परेशान नागरिकों की मांग पर शक्ति से दढ़ाई मार्ग पर पुलिस लगाएगी नो एंट्री

सक्ति-ग्राम डाडाई के लोगों ने की पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा से मुलाकात,बताई भरी वाहनों के चलने से होने वाली समस्या,पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा ने की मार्ग को नो एंट्री बनाने की पहल की है,प्रकरण का विवरण इस प्रकार है कि ग्राम डाडाई के ग्रामवासी सड़को पर चलते राखड और कोयले के भारी वाहनों से परेशान हो चुके हैं, और इसके चलते ग्राम वासी एक्सीडेंट की हमेशा आशंका में रह रहें हैं। मार्ग में कई स्कूल भी हैं, जिनमे पढ़ने वाले छोटे बच्चों के साथ इन भारी वाहनों के कारण हमेशा एक्सीडेंट का डर बना रहता है।इसके अलावा इन वाहनों के कारण राखड और डस्ट की भी समस्या हो रही है।गांव वालों ने कई बार विभिन्न कार्यालयों इस हेतु करवाई का आवेदन भी दिया है,लेकिन उनकी समय हल नहीं हुई।।कल दिनांक 22/2/24 को ग्राम आसोंदा और डाडाई में दो एक्सीडेंट की घटनाएं भी हुई।इस समस्या को लेकर ग्राम डाडाई अचानकपुर ,आसोंदा और आस पास के लोग ग्राम सरपंच श्रीमती हेमंत राज के साथ पुलिस अधीक्षिका सक्ति अंकिता शर्मा जी से मिलने पहुंचे,। वहां पहुंचकर उन्होंने अपनी समस्या से अधीक्षिका सक्ति अंकिता शर्मा को अवगत कराया,पुलिस अधीक्षिका महोदया ने गंभीरता से गांव वालों की समस्या को सुना, और उनकी परेशानी को जायज बताते हुए, तत्काल संबंधित विभागों को उपरोक्त मार्ग पर भारी वाहन प्रतिबन्धित करने पत्र लिखने के निर्देश आने मातहतों को दिए।गांव वासी पुलिस अधीक्षिका से मिले सकारात्मक और सार्थक प्रतिक्रिया से बेहद खुश हुए,डाडाई के श्री हेमंत राज ने कहा, की पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा ने गांव में भारी वाहनों की समस्या को गंभीरता से लिया है।गांव वाले इस समस्या को लेकर चला जाम की तैयारी कर रहे थे,लेकिन आज पुलिस अधीक्षिका जी ने उनकी समस्या को सुना और सार्थक कार्यवाही करने की बात कही है।यही नहीं उन्होंने नगर निरीक्षक सक्ति को हैं में चलित थाना संवाद लगाकर और समस्याओं को जानने के लिए निर्देश भी दिए,जिससे ग्राम वासियों को काफी अच्छा महसूस हुआ है।,और उन्होंने चक्काजाम नही करने का निर्णय लिए हैं। पुलिस अधीक्षिका अंकिता शर्मा जी बताया कि,ने दमयू – डाडई रोड पर भरी वाहनों के चलने के कारण स्थानीय निवासियों को होने वाली समस्याओं को लेकर जिलाधीश महोदया से उनकी चर्चा हुई है, और उन्होंने इस मार्ग को भारी वाहनों के लिए नो एंट्री जोन घोषित करने पर सहमति जताई है।सभी भारी वाहन जल्दी ही सिर्फ हाईवे रोड से गुजरेंगे और इस रोड पर प्रवेश स्थान पर भारी वाहनों के लिए अवरोधक बेरियर्स भी लगाए जायेंगे। ग्राम वासियों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए एवम इस मुद्दे की संवंदनशीलता को देखते हुए इस पर त्वरित निर्णय पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की पहल पर जिलाधीश श्रीमती नुपुर राशि पन्ना ने लिया है, इससे सभी ग्रामवासियों ने हर्ष प्रकट करते हुए हार्दिक आभार व्यक्त किया है।

गुंडे- बदमाशों की शक्ति पुलिस ने करी नई फाइल तैयार,डस्ट एवम राखड़ से परेशान नागरिकों की मांग पर जिला पुलिस शक्ति से दड़ाई मार्ग को करेगी नो एंट्री जोन घोषित, नगरदा पुलिस ने की अवैध शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई, पुलिस का चलित थाना एवं आम जनता से संवाद का कार्यक्रम जारी Console Corptech
ग्रामीणों की मांग पर शक्ति से दड़ाई मार्ग पर पुलिस लगाएगी नो एंट्री जोन,भारी वाहनों का प्रवेश होगा बंद

प्रातिक्रिया दे

Back to top button