छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

नहीं रहे शक्ति के बाबा भोलेनाथ के भक्त कैलाश अग्रवाल, 4 जनवरी की सुबह शक्ति में होगा अंतिम संस्कार, दशको तक बाबा बैजनाथ धाम की की कैलाश अग्रवाल ने पैदल कावड़ यात्रा, कैलाश के निधन से शिव भक्तों में शोक की लहर, शक्ति की प्रतिष्ठित फर्म फूलचंद गोविंद राम के संचालक थे कैलाश

<em>नहीं रहे शक्ति के बाबा भोलेनाथ के भक्त कैलाश अग्रवाल, 4 जनवरी की सुबह शक्ति में होगा अंतिम संस्कार, दशको तक बाबा बैजनाथ धाम की की कैलाश अग्रवाल ने पैदल कावड़ यात्रा</em>, कैलाश के निधन से शिव भक्तों में शोक की लहर, शक्ति की प्रतिष्ठित फर्म फूलचंद गोविंद राम के संचालक थे कैलाश Console Corptech
बाबा भोलेनाथ के भक्त कैलाश अग्रवाल शक्ति
<em>नहीं रहे शक्ति के बाबा भोलेनाथ के भक्त कैलाश अग्रवाल, 4 जनवरी की सुबह शक्ति में होगा अंतिम संस्कार, दशको तक बाबा बैजनाथ धाम की की कैलाश अग्रवाल ने पैदल कावड़ यात्रा</em>, कैलाश के निधन से शिव भक्तों में शोक की लहर, शक्ति की प्रतिष्ठित फर्म फूलचंद गोविंद राम के संचालक थे कैलाश Console Corptech
कैलाश अग्रवाल के निधन पर सादर विनम्र श्रद्धांजलि

नहीं रहे शक्ति के बाबा भोलेनाथ के भक्त कैलाश अग्रवाल, 4 जनवरी की सुबह शक्ति में होगा अंतिम संस्कार, दशको तक बाबा बैजनाथ धाम की की कैलाश अग्रवाल ने पैदल कावड़ यात्रा

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- बाबा भोलेनाथ के अनन्य भक्त एवं दशकों तक बाबा बैजनाथ धाम में पैदल कावड़ यात्रा करने वाले शक्ति शहर की प्रतिष्ठित फर्म फूलचंद गोविंदराम अग्रवाल वार्ड क्रमांक- 18 स्टेशन पारा के संचालक दीपक अग्रवाल रिंकू एवं शेरु अग्रवाल के पूज्य पिता कैलाश अग्रवाल का 3 जनवरी 2024 दिन-बुधवार की रात्रि 65 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया, वे अपने पीछे जहां भरापूरा परिवार बिलखता छोड़ गए तो वहीं पूरे क्षेत्र कैलाश शिव भक्त एवं श्याम प्रेमी के रूप में जाने जाते थे, तथा प्रतिवर्ष वे सावन माह में अपने साथियों के साथ जहां बाबा बैजनाथ धाम की यात्रा करते थे,तो वहीं उन्होंने अनेकों बार डाक बम की भी यात्रा की है,तथा कैलाश अग्रवाल धर्म के क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध थे एवं उनका पूरा परिवार बाबा भोलेनाथ का भक्त तथा खाटू श्याम का प्रेमी है, एवं उनका अंतिम संस्कार 4 जनवरी को सुबह 10:00 बजे उनके निवास वार्ड क्रमांक-18 स्टेशन पारा से यात्रा निकालकर मारवाड़ी मुक्तिधाम शक्ति में अंतिम संस्कार होगा, कैलाश अग्रवाल के निधन पर जहां शहर वासियों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गहरा दुख व्यक्त किया है, तो वहीं उनके निधन से बाबा भोलेनाथ के भक्तों एवं श्याम प्रेमियों में भी गहरा दुख देखा जा रहा है तथा वे काफी मिलनसार एवं धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे

प्रातिक्रिया दे

Back to top button