छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

रेडक्रॉस का शक्ति जिले में हो रहा मनमानी ढंग से संचालन, सदस्यों की बैठक बुलाकर अता- पता नहीं अधिकारियों का, पूर्व में भी रेडक्रॉस के कामकाज की शक्ति कलेक्टर सहित प्रदेश स्तर के उच्चाधिकारियों को की जा चुकी है शिकायत

<em>रेडक्रॉस का शक्ति जिले में हो रहा मनमानी ढंग से संचालन, सदस्यों की बैठक बुलाकर अता- पता नहीं अधिकारियों का, पूर्व में भी रेडक्रॉस के कामकाज की शक्ति कलेक्टर सहित प्रदेश स्तर के उच्चाधिकारियों को की जा चुकी है शिकायत</em> Console Corptech
28 दिसंबर को शक्ति जिले में रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक बुलाने हेतु जारी किया गया सूचना पत्र

रेडक्रॉस का शक्ति जिले में हो रहा मनमानी ढंग से संचालन, सदस्यों की बैठक बुलाकर अता- पता नहीं अधिकारियों का, पूर्व में भी रेडक्रॉस के कामकाज की शक्ति कलेक्टर सहित प्रदेश स्तर के उच्चाधिकारियों को की जा चुकी है शिकायत

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति-पूरे देश भर में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी का गठन स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर मॉनिटरिंग एवं जन सहयोग से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की सोच से किया गया है,किंतु शक्ति जिले में जिला गठन के पश्चात रेड क्रॉस सोसाइटी से आम जनता को जोड़ने के उद्देश्य से शक्ति जिले की कलेक्टर आईएएस श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने सकारात्मक प्रयास तो किया, तथा उनके प्रयासों को सफलता भी मिली, किंतु जो सदस्य इस सोसाइटी से इस अच्छी सोच के साथ जुड़े की वे आगे जाकर जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में अपनी भागीदारी निभाएंगे, किंतु जिले में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी का वर्तमान में जिस तरह से कामकाज चल रहा है उससे सदस्यों का मोह भंग होने लगा है

तथा शक्ति जिले में रेडक्रॉस के जब प्रदेश स्तर के बड़े अधिकारी आते हैं तो सदस्यों को सूचना ही नहीं होती एवं हाल यह है कि 28 दिसंबर को भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शक्ति जिले के सदस्यों की वार्षिक आमसभा बैठक जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय शक्ति में दोपहर 2:00 बजे से बकायदा रेडक्रॉस सोसाइटी के एक कर्मचारी द्वारा कुछ लोगों को सूचना कार्ड देकर बुलाई गई, तथा बहुत से सदस्यों को सूचना ही नहीं दी गई एवं जब लोग जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभागार में पहुंचे तो रेडक्रॉस के अधिकारियों का ही आता पता नहीं था, जिससे रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों की जहां भावनाओं को भी ठेस पहुंची है, तो वहीं सरकारी कामकाज में इस तरह की लापरवाही जिला प्रशासन की उदासीनता एवं लचर व्यवस्था को दर्शाती है, तथा भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी शक्ति जिले की बैठक आमंत्रित करने हेतु जारी किए गए सूचना कार्ड में विनीत में कलेक्टर द्वारा अनुमोदित तिथि के अनुसार बैठक आयोजित करना लिखा गया है, जो कि समझ से परे हैं, तथा बैठक का एजेंडा भी लोगों की समझ में ही नहीं आया तथा आखिरकार शक्ति जिले में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के गठन के उद्देश्यों को कैसे गति मिलेगी यह तो आने वाला समय ही बताएगा किंतु वर्तमान में रेडक्रॉस सोसाइटी की चल रही गतिविधिया नकरात्मक नजर आती है

<em>रेडक्रॉस का शक्ति जिले में हो रहा मनमानी ढंग से संचालन, सदस्यों की बैठक बुलाकर अता- पता नहीं अधिकारियों का, पूर्व में भी रेडक्रॉस के कामकाज की शक्ति कलेक्टर सहित प्रदेश स्तर के उच्चाधिकारियों को की जा चुकी है शिकायत</em> Console Corptech
पूर्व में भी शक्ति जिले में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की कार्य प्रणाली को लेकर हुई थी शिकायत

प्रातिक्रिया दे

Back to top button