छत्तीसगढ़रायपुरसक्ती

CBSE संस्कार पब्लिक स्कूल हरेठी में हुई इंटर हाउस सोलो, पीटी मेकिंग प्रतियोगिता, सर्वश्रेष्ठ स्कूल के रूप में है संस्कार की पहचान

CBSE <em>संस्कार पब्लिक स्कूल </em> हरेठी <em>में हुई इंटर हाउस सोलो, पीटी मेकिंग प्रतियोगिता</em>, सर्वश्रेष्ठ स्कूल के रूप में है संस्कार की पहचान kshititech
संस्कार पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम

संस्कार पब्लिक स्कूल में हुई इंटर हाउस सोलो, पीटी मेकिंग प्रतियोगिता

शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर

सक्ति- सक्ती के संस्कार पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस सोलो सॉन्ग और पी.पी.टी मेकिंग प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, कक्षा पहली से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने दर्ज़ कराई सहभागिता , सक्ति जिले का शीर्ष सी.बी.एस.ई स्कूलों में पहचान है संस्कार पब्लिक स्कूल की, मिल्खा, कपिल, नीरज और ध्यानचंद हाउस के बच्चों की रही सक्रिय भागीदारी

27 दिसंबर को संस्कार पब्लिक स्कूल सक्ती में इंटर हाउस स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक से उच्चतर माध्यमिक स्तर के छात्रों ने अपनी सहभागिता दर्ज़ कराई,कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों के सांस्कृतिक विकास के उद्देश्य से एकल गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा यह प्रतिस्पर्धा विभिन्न विधाएं जैसे भजन, गज़ल, देशभक्ति, लोकगीत व शास्त्रीय गीत पर आधारित थी। वहीं दूसरी ओर, कक्षा नवमीं से ग्यारहवीं तक के छात्रों में तकनीकि कौशल के विकास के ज्ञान को परखने के लिए पी.पी.टी मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें 5 जी:वरदान या अभिशाप , संचार का भविष्य व डाटा प्राइवेसी – चिंता और खतरा जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर आधारित बच्चों ने अपने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया

कक्षा प्रथम से अष्टम तक के एकल गीत गायन प्रतियोगिता में निर्णायक कार्य शिक्षिका गायत्री शर्मा व सोमा बरेठ ने किया तथा इस प्रतियोगिता में संचालन कार्य हाउस प्रभारी सायरा खान द्वारा किया गया,संगीत में उचित मार्गदर्शन के साथ ही वाद्ययंत्र एवं माइक व्यवस्थापक का कार्यभार कोटेश्वर नाथ साहू ने संभाला तो वहीं फोटोग्राफी में शिक्षिका यास्मीन अंसारी व वैभव देशपांडे का सहयोग सराहनीय रहा

पी.पी.टी मेकिंग प्रतियोगिता में निर्णायक कार्य वैभव देशपांडे व शिक्षिका ज्योति साहू द्वारा किया गया । संस्था के आदरणीय प्राचार्य डॉ. हरेंद्र पाल सिंह चौहान ने सभी शिक्षकों को उनके सहयोग हेतू धन्यवाद कहा तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में अपनी सहभागिता दर्ज़ कराते रहें तथा तकनीकी कौशल को सीखते और सिखाते रहे तत्पश्चात हाउस प्रभारी ने समस्त शिक्षक वर्ग का आभार जताया और प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की। इस तरह क्रार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ

प्रातिक्रिया दे

Back to top button