


विक्कू दुल्हन संभालेंगे अग्रसेन जयंती समारोह की कमान, सत्र 2023 के लिए अग्रवाल सभा एवं मारवाड़ी युवा मंच ने पुनः दी विक्कू को अध्यक्ष की जिम्मेदारी
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-शक्ति शहर में इस वर्ष अग्रवाल समाज के कुल प्रवर्तक श्री श्री 1008 श्री महाराजाधिराज अग्रोहा नरेश अग्रसेन जी की जयंती पर्व का हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ आयोजन करने हेतु शहर के युवा समाजसेवी एवं वर्ष 2022 में सफलतापूर्वक जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष पद का निर्वहन करने वाले विकास अग्रवाल विक्कू दुल्हन को पुनः अग्रवाल सभा एवं मारवाड़ी युवा मंच ने जिम्मेदारी सौंपी है, तथा अग्रवाल सभा सक्ति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल एवं मारवाड़ी युवा मंच शक्ति शाखा के अध्यक्ष मनीष कथूरिया ने संयुक्त रूप से विकास विक्कू दुल्हन के नाम पर अपनी सहमति प्रदान करते हुए उन्हें दायित्व दिया है
तथा अग्रवाल सभा सकती के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्ष विकास विक्कू के नेतृत्व में अग्रसेन जयंती समारोह का भव्यता के साथ आयोजन हुआ था तथा उन्होंने समाज बंधुओं को साथ लेकर सभी वर्ग के लोगों के लिए बेहतर आयोजन कर इस जयंती समारोह को संपन्न कराया तथा उनकी इसी सक्रियता को देखते हुए पुनः इस वर्ष उन्हें जिम्मेदारी दी जा रही है, वहीं विकास विक्कू को पुनः श्री अग्रसेन जयंती समारोह समिति वर्ष 2023 का अध्यक्ष बनाए जाने पर समाज बंधुओं ने भी उन्हें बधाई शुभकामनाएं देते हुए उनके कुशल मार्गदर्शन में इस वर्ष अग्रसेन जयंती का कार्यक्रम संपन्न होने की बात कही है
वहीं विकास बिक्कू ने भी अध्यक्ष बनाए जाने पर कहा है कि विगत वर्ष अग्रवाल समाज के सभी वर्ग के लोगों ने उन्हें इस कार्यक्रम को बेहतर ढंग से संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान किया तथा समाज के वरिष्ठ जन, युवा, महिलाएं, बच्चे तथा सभी लोगों ने जयंती समारोह को नया स्वरूप देने की दिशा में अपने सुझाव दिए थे, तथा इस वर्ष भी सभी के सुझाव से जयंती समारोह के समस्त कार्यक्रमों को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा, ज्ञात हो कि विकास अग्रवाल विक्कू दुल्हन शक्ति शहर में एक युवा समाजसेवी के रूप में अपनी पहचान रखते हैं तथा उनके कुशल नेतृत्व में विगत कई वर्षों से निरंतर शहर में महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव बारात का भी भव्य आयोजन हो रहा है