आज 24 अक्टूबर की शाम राजधानी रायपुर में वक्ता मंच द्वारा बुजुर्गों के साथ किया गया है दीपावली कार्यक्रम का आयोजन



आज 24 अक्टूबर की शाम राजधानी रायपुर में वक्ता मंच द्वारा बुजुर्गों के साथ किया गया है दीपावली कार्यक्रम का आयोजन
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ति-छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा आज दिनांक 24 अक्टूबर 2025 दिन- शुक्रवार को शाम 7:00 बजे से बुजुर्गों के साथ दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें हम ही रचेंगे हम ही रखेंगे अपना भारत सुंदर एक दीवाली-खुशियों वाली आईये बुजुर्गों के मध्य दियों की टिमटिमाहट, पटाखों की धूम और मिठाईयों के स्वाद के साथ खुशियों भरी दीवाली का आनंद ले इस सोच के साथ संध्या 7 बजे प्रशामक अतिथि गृह, सुंदर नगर, रायपुर (छ.ग.) में हिमांशु – दिव्या पटेल द्वारा आश्रम के बुजुर्गों को रात्रि भोज का कार्यक्रम वक्ता मंच द्वारा दीपावली मिलन एवं पटाखों व मिठाईयों का वितरण किया जाएगा, इस संबंध में वक्ता मंच के राजेश पराते अध्यक्ष मो. 9827928850,मनीष अवस्थी सचिव एवम शुभम साहू संयोजक मो. 9165599995 नए सभी नागरिक बंधुओ को इस कार्यक्रम में पहुंचकर बुजुर्ग जनों का भी उत्साह वर्धन करने का आग्रह किया है


