शक्ति नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेसियों में भारी उत्साह- 14 जनवरी को शक्ति पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षक के सामने दावेदारी पेश की नेताओ ने, पर्यवेक्षक परसाई ने कहा- फिर से कांग्रेस का अध्यक्ष बनाना हो हम सब का लक्ष्य, नेता प्रतिपक्ष महंत जी ने सुरेश हलवाई के निधन पर भेजा शोक संवेदना पत्र



शक्ति नगर पालिका चुनाव को लेकर कांग्रेसियों में भारी उत्साह- 14 जनवरी को शक्ति पहुंचे कांग्रेस पर्यवेक्षक के सामने दावेदारी पेश की नेताओ ने, पर्यवेक्षक परसाई ने कहा- फिर से कांग्रेस का अध्यक्ष बनाना हो हम सब का लक्ष्य, नेता प्रतिपक्ष महंत जी ने सुरेश हलवाई के निधन पर भेजा शोक संवेदना पत्र
सक्ती छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सक्ती – नगर पालिका शक्ति के होने वाले चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी तैयारीयो में आगे निकल गई हैं तथा नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षद पद के दावेदारों ने जहां 14 जनवरी को पूरे उत्साह के साथ अपनी दावेदारी पेश की तो वहीं दावेदारों के उत्साह को देखते हुए ऐसा लगता है कि नगर पालिका शक्ति में फिर से 2025 के चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष बनाने में सफलता हासिल कर लेगी है तथा अध्यक्ष पद के प्रत्याशी एवं पार्षद पद के भी संभावित उम्मीदवारों में जिस तरह से चुनाव को लेकर उत्साह है निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी को इसका लाभ मिलेगा
14 जनवरी को मकर संक्रांति का बड़ा पर्व होने के बावजूद कांग्रेस पार्टी ने निकाय चुनाव को गंभीरता से लेते हुए अपने पर्यवेक्षको को शक्ति भेजा तथा शक्ति के डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार सामुदायिक भवन में शक्ति जिले के सभी निकाय क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं की एक अहम बैठक आयोजित की गई, नगरीय निकाय चुनाव के लिए अध्यक्ष पार्षद आरक्षण होने के बाद पर्यवेक्षक के रूप में हरीश परसाई एवम सुनील जैन सामुदायिक भवन पहुंचे, जहां नगर के अध्यक्ष चुनाव के लिए 8 आवेदन प्राप्त हुए, वहीं 18 वार्ड से पार्षदों के अनेकों फॉर्म जमा हुए,पर्यवेक्षक हरीश परसाई द्वारा चर्चा करते हुए बताया गया कांग्रेस पार्टी के सभी वार्डो से दावेदार उपस्थित रहे और उन्होंने ने अपने अपने आवेदन जमा किये है,उन्होंने ने कहा की इस बार नगर पालिका चुनाव में संचालन समिति बनाई जायेगी, और किसी भी हालत में इस बार ज्यादा से ज्यादा सीट जीत कर जिले में कांग्रेस का प्ररचम लहराएगा कांग्रेस में अध्यक्ष पद के आठ दावेदार ने अपना आवेदन प्रस्तुत किया है जिसे हमारे द्वारा चुनाव समिति को भेजा जाएगा और चुनाव समिति जो निर्णय लेगी उसे ही प्रत्याशी बनाया जाएगा और अबकी बार जिले में कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पार्षद की जीत सुनिश्चित है आवेदन प्रस्तुत करने के लिए सभी वार्डो से बड़ी संख्या पार्षद प्रत्याशी अध्यक्ष प्रत्याशी उपस्थित थे
नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास मंहत ने सुरेश हलवाई के निधन पर शोक पत्र भेज कर दी श्रद्धांजलि
सक्ती-छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने शक्ति में निवासरत सुरेश हलवाई सुरेश कैटरिंग वार्ड नंबर 4 निवासी की मृत्यु उपरांत शोक पत्र भेज कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने इस दुख की घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा भगवान के आगे किसी के नहीं चलती इस मृत्यु लोक में जो आया है उसे एक न एक दिन जाना ही पड़ता है और आप लोगों के इस दुख की घड़ी में मैं आपके साथ हूं जब भी आप मुझे याद करेंगे हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा । प्रतिनिधिमंडल ने यादव परिवार को पहुंचकर श्रद्धांजलि शोकपत्र दिया श्रद्धांजलि देने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन, शहर कांग्रेस कमेटी दिगंबर चौबे, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष साधेश्वर गबेल, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश रोशन महंत,पार्षद गजाधर यादव, समाज सेवी पिंटू ठाकुर, वरिष्ठ पत्रकार सुदामा चंद्रा,माधव राठौर एवं अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित थे