

एक साथ इतने बच्चे पैदा करने का है वर्ल्ड रिकॉर्ड, सुनकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप
शक्ति छत्तीसगढ़ से कन्हैया गोयल की खबर
सकती-किसी भी महिला के लिए मां बनना दुनिया की सबसे बड़ी खुशी होती है, लेकिन क्या हो जब महिला एक बार की डिलीवरी में ही कई बच्चों की मां बन जाए? आपने अक्सर खबरें सुनी होंगी कि कोई महिला एक साथ चार या फिर पांच बच्चों की मां बनी है. या फिर कुछ खबरें ऐसी भी सामने आई हैं जब किसी महिला ने एकसाथ 6 बच्चों को जन्म दिया हो, लेकिन क्या आपको पता है कि एक महिला ऐसी भी है जिसने एक साथ इतने बच्चों को जन्म दिया कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उसका नाम दर्ज हो गया,इस महिला के नाम है सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड-दरअसल साल 2021 में दुनियाभर को हैरानी तब हुई जब एक महिला ने 10 बच्चों को एक साथ जन्म दिया. साउथ अफ्रीका की 37 वर्षीय महिला गोसियामी धमारा सिटहोल ने 7 जून 2021 को एकसाथ 10 बच्चों को जन्म दिया तो उनके परिवार भी हैरान रह गया,इसके एक महीने पहले ही मोरक्को में माली की हलीमा सिसी ने 9 बच्चों को एक साथ जन्म देकर दुनिया में एकसाथ सबसे ज्यादा बच्चों को जन्म देने का रिकॉर्ड बनाया था. जिसे गोसियामी ने तोड़ दिया. डॉक्टर्स ने ऑपरेशन से पहले जांच के दौरान गोसियामी को 6 बच्चे एक्सपेक्ट करने के लिए कहा था. वहीं गोसियामी के पति को 8 बच्चे पैदा होने की उम्मीद थी. जांच के दौरान दो बच्चों का पता नहीं चल पाया था, लेकिन जब गोसियामी का ऑपरेशन हुआ 10 बच्चों को देख हर कोई हैरान रह गया
गिनीज बुक में लिखा नाम
दुनिया में एक साथ सबसे ज्यादा बच्चों को जन्म देने के लिए गोसियामी धमारा सिटहोल का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है, जिसे अब तक कोई तोड़ नहीं पाया है. गोसियामी ने जब इन बच्चों को जन्म दिया तो उनके परिवार में अलग ही खुशी थी, साथ ही दुनिया भी इस खबर को सुनकर हैरान थी